कौनसी होगी टाटा की चौथी इलेक्ट्रिक कार? एच2एक्स, हैरियर या ईविज़न
संशोधित: अगस्त 07, 2019 12:45 pm | भानु
- 140 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स ने हाल ही में ऐलान किया था कि वो आने वाले 12 से 18 महीनों के बीच 4 नई इलेक्ट्रिक कारें भारत में उतारेगी। इनमें कुछ वो मॉडल भी शामिल हैं जिन्हें कंपनी शोकेस कर भी चुकी हैं। वहीं, कंपनी की योजना अपने कुछ रेग्यूलर मॉडल के इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार करने की भी है। इस लिस्ट में चौथे मॉडल को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है। इस मॉडल के बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।
कंपनी ने जिन 4 कारों के इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने की घोषणा की थी उनमें टिगॉर ईवी, अल्ट्रोज़ ईवी और नेक्सन शामिल हैं। चौथी का नाम अभी नहीं बताया गया है वहीं, टाटा नेक्सन को लेकर हाल ही में खुलासा हुआ था।
कमर्शियल उपयोग के लिए टाटा टिगॉर का इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में पहले से ही उपलब्ध है। निजी ग्राहकों के लिए भी इसे जल्द पेश किए जाने की उम्मीद की जा रही है जो 200 किलोमीटर की बेहतर रेंज के साथ आ सकती है। इस बीच ही अल्ट्रोज़ हैचबैक को भी जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे 2020 तक भारत में उतारा जाएगा। जबकि, कंपनी इसे साल 2019 के जिनेवा मोटर शो में शोकेस कर चुकी है।
अब सवाल ये उठता है कि टाटा आखिर चौथी इलेक्ट्रिक कार के रूप में किसे पेश करेगी। टाटा इस बात की पुष्टि कर चुकी है कि उनके दोनों नए प्लेटफॉर्म अल्फा और ओमेगा पर इलेक्ट्रिक कारें तैयार की जा सकती हैं। इन प्लेटफॉर्म पर तैयार इलेक्ट्रिक कारें 300 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हो सकती है।
टाटा अल्ट्रोज़ का इलेक्ट्रिक वर्जन अल्फा आर्क प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। वहीं, टाटा ने एच2एक्स नाम से इसी प्लेटफॉर्म पर बने छोटी एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को भी शोकेस कर चुकी है। उस दौरान ही टाटा ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था कि वो इस छोटी एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश करेगी। हालांकि, इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कुछ नहीं बताया है।
एच2एक्स के प्रोडक्शन मॉडल को 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है। संभावना है कि इसी दौरान टाटा इसके इलेक्ट्रिक वर्जन से भी पर्दा उठा सकती है। मगर, माना जा रहा है कि टाटा के बेड़े में कुछ और भी कारेें मौजूद हैं जो कंपनी की चौथी ईवी कार बनने का दम रखती है।
इसी फेहरिस्त में टाटा हैरियर का नाम भी सामने आता है जो ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर ही तैयार हुई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसका भी इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार करेगी। एक मिड साइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी किसी छोटी एसयूवी के मुकाबले ज्यादा दमदार और पैसा वसूल कार साबित हो सकती है। मिड साइज़ इलेक्ट्रिक एसयूवी में बड़ा बैट्री पैक आराम से फिट किया जा सकता है जिससे वो 300 किलोमीटर से भी ज्यादा रेंज दे सकती है।
ओमेगा आर्क प्लेटफॉर्म पर बेस्ड टाटा ई-विज़न कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक कार कॉन्सेप्ट था। इसे 2018 में आयोजित हुए जिनेवा मोटर शो में पहली बार दुनिया के सामने प्रदर्शित किया गया था। यदि टाटा इसका प्रोडक्शन मॉडल पेश करती है तो ये सेडान टेस्ला मॉडल 3 को कड़ी टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़ें: पहले से ज्यादा फीचर लोडेड होगी टाटा टियागो और टिगॉर जेटीपी
0 out ऑफ 0 found this helpful