टाटा नेक्सन का कौनसा वेरिएंट आपके लिए रहेगा बेहतर? देखिए इस वीडियो में
टाटा नेक्सन एक काफी पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। 2023 में टाटा ने नेक्सन को अपडेट दिया था जिसके लुक्स काफी फ्यूचरस्टिक है और इसमें काफी टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं। ये 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट,प्योर,क्रिएटिव और फीयरलेस में उपलब्ध है जिसकी कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
टाटा नेक्सन में तीन पावरट्रेन ऑप्शंस: टर्बो पेट्रोल,सीएनजी और डीजल में उपलब्ध है। इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल वर्जन में 5 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड मैनुअल,6 स्पीड एएमटी और 7 स्पीड डीसीटी के ऑप्शंस दिए गए हैं। नेक्सन सीएनजी भारत की पहली ऐसी सीएनजी कार है जिसमें टर्बो सीएनजी पावरट्रेन दिया गया है और इस सेटअप के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इतने सारे इंजन और पावरट्रेन ऑप्शंस के साथ सबसे अच्छा वेरिएंट चुनने में कंफ्यूजन हो सकता है।
कारदेखो के यूट्यूब चैनल पर इस लेटेस्ट वीडियो में आपकी जरूरत और बजट के अनुसार टाटा नेक्सन के वेरिएंट अनुसार पावरट्रेन और वेरिएंट ऑप्शंस के बारे में डीटेल के साथ बताया गया है। इस वीडियो की शुरूआत में आपको कलर ऑप्शंस के बारे में जानने को मिलेगा जिसके बाद आपको इस एसयूवी के इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने को मिलेगा। आखिर में आप जानेंगे इसके कौनसे वेरिएंट में दिए गए हैं कौनसे फीचर्स। आगे देखिए ये वीडियो:
टाटा नेक्सन: फीचर्स और सेफ्टी
टाटा की इस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में ड्युअल 10.25 इंच की स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एक 360 डिग्री कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट दिए गए हैं।
टाटा नेक्सन: इंजन और ट्रांसमिशन
नेक्सन का इंजन स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (सीएनजी मोड) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
120 पीएस |
100 पीएस |
118 पीएस |
टॉर्क |
170 एनएम |
170 एनएम |
260 एनएम |
गियरबॉक्स* |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
*एमटी - मैनुअल ट्रांसमिशन, एटी - टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, एएमटी - ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन, डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
कंपेरिजन
नेक्सन कार का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, निसान मैग्नाइट, और रेनो काइगर से है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस