2023 टाटा हैरियर और टाटा सफारी फेसलिफ्ट में क्या कुछ हुए हैं अपडेट, वीडियो में देखें स्टेप बाय स्टेप
टाटा की दो फ्लैगशिप एसयूवी कार हैरियर और सफारी को पहला बड़ा अपडेट मिल गया है। नए अपडेट के साथ इन दोनों एसयूवी कारों में काफी कुछ बदलाव किए गए हैं। इन दोनों गाड़ी की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन पहले से एकदम नई है, साथ ही इनमें कई नए फीचर भी जोड़े गए हैं और ये अब पहले से ज्यादा सुरक्षित कारें भी बन गई हैं।
हैरियर और सफारी प्राइस
टाटा ने हैरियर फेसलिफ्ट और सफारी फेसलिफ्ट की बुकिंग अक्टूबर के शुरुआत में लेनी शुरू कर दी थी, अब कंपनी के इन दोनों कारों की कीमतों से भी पर्दा उठा दिया है। 5-सीटर हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि सफारी के बेस मॉडल की प्राइस 16.19 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है।
क्या कुछ हुए हैं नए बदलाव?
हम ऊपर वीडियो में आपको इन दोनों एसयूवी कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में हुए बदलावों के बारे में बता चुके हैं, हालांकि इनके केबिन के अंदर कुछ कमियां भी हमें नजर आई। नई हैरियर और सफारी की स्टोरेज केपेसिटी और कंफर्ट लेवल की जानकारी भी हम आपको दे चुके हैं। ऊपर वीडियो में हमनें इस गाड़ी की फीचर लिस्ट, इंजन परफॉर्मेंस, राइड और हैंडलिंग, और एडीएएस टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी भी साझा की है।
कंपेरिजन
टाटा हैरियर का मुकाबला एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5 सीटर वेरिएंट) से है, वहीं टाटा सफारी कार हुंडई अल्कजार, एमजी हेक्टर प्लस और 7-सीटर महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसी एसयूवी कारों को कड़ी टक्कर देती है।
यह भी देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस