• English
  • Login / Register

2023 टाटा हैरियर और नई सफारी के साथ पहली बार टाटा की कार में मिलने जा रहे हैं ये पांच फीचर, आप भी डालिए एक नजर

प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2023 12:38 pm । स्तुतिटाटा हैरियर

  • 140 Views
  • Write a कमेंट

Tata Harrier and Safari facelifts features

टाटा मोटर्स लगातार अपनी कारों में टेक्नोलॉजी को एडवांस कर रही है, खासतौर पर हाल ही में अपडेट हुए मॉडल्स जैसे टाटा नेक्सन, टाटा नेक्सन ईवी, टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में ये चीज देखने को मिली है। नई नेक्सन और नेक्सन ईवी में 12.3-टचस्क्रीन और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर पहली बार शामिल किए गए हैं। अब 2023 हैरियर और सफारी एसयूवी के साथ टाटा की कार में  कौनसे फीचर मिलने जा रहे हैं पहली बार, जानेंगे आगेः

7 एयरबैग

Tata Harrier facelift airbags

  • नई हैरियर और सफारी एसयूवी के साथ टाटा पहली बार अपनी कार में सात एयरबैग देने जा रही है।

  • इन दोनों एसयूवी कारों में छह एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं, वहीं लग्जरी मॉडल्स की तरह ड्राइवर-साइड नी एयरबैग ऑप्शनल रखा गया है।

  • 2023 टाटा हैरियर में सात एयरबैग टॉप मॉडल फियरलैस प्लस में दिए गए हैं, जबकि सफारी कार में सात एयरबैग अकंपलिश्ड वेरिएंट में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा सफारी के एडवेंचर वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

पावर्ड टेलगेट

Tata Harrier facelift powered tailgate

  • पावर्ड टेलगेट लग्जरी कारों में मिलने वाला कंफर्ट फीचर है जो अब टाटा की कारों में पहली बार मिलेगा। टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में पावर्ड टेलगेट के लिए गेस्चर कंट्रोल फंक्शन भी मिलेगा।

  • नई हैरियर में यह फीचर फीयरलैस प्लस वेरिएंट में मिलेगा, जबकि टाटा सफारी फेसलिफ्ट में इसे अकंपलिश्ड वेरिएंट में दिया जाएगा।

अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

Tata Harrier and Safari facelifts ADAS

  • टाटा ने एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) हैरियर और सफारी के रेड डार्क एडिशन में 2023 की शुरुआत में शामिल किया था। इसके बाद इसे दोनों एसयूवी कारों के टॉप वेरिएंट में दिया गया था।

  • हालांकि, एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर का अभाव था जिसे अब नई सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट में शामिल कर दिया गया है।

  • अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर आगे वाली कार के अनुसार आपकी कार की स्पीड को ऑटोमेटिक एडजस्ट कर देता है, जिससे आगे वाली कार से उचित दूरी बनाई रखी जा सकती है।

  • यह सेफ्टी फीचर इन दोनों कारों के एडवेंचर+ ए वेरिएंट में दिया गया है।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा सफारी के एडवेंचर वेरिएंट में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां

मल्टी कलर एम्बिएंट लाइटिंग

Tata Harrier and Safari facelifts multi-colour ambient lighting

  • टाटा ने अल्ट्रोज़ और हैरियर-सफारी के रेड डार्क एडिशन में क्रमशः ब्लू और रेड कलर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप दिया था, लेकिन अब कंपनी ने इन दोनों एसयूवी कारों के नए मॉडल में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप शामिल कर दिया है।

  • 2023 सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट में एम्बिएंट लाइटिंग डोरपैड, डैशबोर्ड और पैनोरमिक सनरूफ के आसपास मिलेगी।

  • नई हैरियर और 2023 सफारी में मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग सेटअप टॉप से नीचे वाले एडवेंचर वेरिएंट से मिलना शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल

Tata Harrier and Safari facelifts dual-zone climate control

  • ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल लग्जरी कारों में मिलने वाला पॉपुलर कंफर्ट फीचर है, जिसे अब नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में भी दिया जाएगा।

  • यह फीचर फ्रंट पैसेंजर्स को अपने अनुसार एसी के अलग-अलग टेम्प्रेचर को सेट करने में मदद करता है। इन दोनों ही कारों में पीछे वाले पैसेंजर के लिए अलग से एसी वेंट्स भी दिए गए हैं।

  • टाटा ने 2023 हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट में यह फीचर क्रमशः फीयरलैस और अकंपलिश्ड वेरिएंट में दिया है।

यह पांच नए फीचर हैं जिन्हें टाटा की कार में पहली बार शामिल किया गया है। इनमें से कौनसा फीचर आपको सबसे ज्यादा काम का लगता है और आप इन दोनों कारों में और कौनसे नए फीचर देखना पसंद करेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

यह भी देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience