• English
  • Login / Register

2023 टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

संशोधित: अक्टूबर 10, 2023 03:06 pm | सोनू | टाटा हैरियर

  • 237 Views
  • Write a कमेंट

नई टाटा हैरियर चार वेरिएंट्सः स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस में मिलेगी

2023 Tata Harrier Variant-wise Features Detailed

टाटा ने 2023 हैरियर से पर्दा उठा दिया है और 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इस एसयूवी कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। टाटा ने इस गाड़ी के ना केवल डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया है, बल्कि इसके वेरिएंट नाम भी बदलकर स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और फियरलेस कर दिए हैं। 2023 टाटा हैरियर के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहांः

स्मार्ट (ओ)

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • कनेक्टेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी कनेक्टेड टेल लाइट

  • 17-इंच अलॉय व्हील

  • रूफ रेल्स

ग्रे फेब्रिक अपहोल्स्ट्री

हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट

60ः40 स्प्लिट फोड सेकंड रो सीट

  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • ऑल पावर विंडो

  • रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • टाइप ए और टाइप सी चार्जर फ्रंट और रियर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील

-

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • ट्रेक्शन कंट्रोल

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • सेंट्रल लॉकिंग

टाटा हैरियर स्मार्ट वेरिएंट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में सभी जरूरी फीचर मिलते हैं। एक्सटीरियर की बात करें तो यहां इसमें कनेक्टेड लाइट सेटअप और प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है। केबिन में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक एसी, और कुछ जरूरी सेफ्टी फीचर जैसे छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। हालांकि इस वेरिएंट में फ्रंट फॉग लैंप्स और इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा सफारी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्योर (ओ)

स्मार्ट (ओ) वेरिएंट वाले फीचर के अतिरिक्त

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • शार्क फिन एंटीना

-

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल

  • 45वॉट टाइप-सी फास्ट चार्जर (फ्रंट)

  • पावर एडजस्टेबल और फोल्डिंग ओआरवीएम

  • 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम (4 स्पीकर और 2 ट्विटर)

  • वॉइस कमांड

  • रियर व्यू कैमरा

  • रियर वाइपर वाशर

  • रिमोट सेंट्रल लॉकिंग

प्योर वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, रियर कैमरा और रियर वाइपर वाशर जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। हालांकि इसमें फेब्रिक अपहोल्स्ट्री स्मार्ट वेरिएंट जैसी ही दी गई है।

एडवेंचर

प्योर (ओ) वेरिएंट वाले फीचर के अतिरिक्त

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील

  • एलईडी फॉग लैंप्स

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री और वेरिएंट थीम इनसर्ट

  • कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट

  • कूल्ड स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • लंबर सपोर्ट के साथ हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • मल्टी-कलर मूड लाइटिंग

  • क्रूज कंट्रोल

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • रियर विंडो सनशेड

  • 1-टच ड्राइवर साइड विंडो

  • मल्टी ड्राइव मोड (ईको, सिटी और स्पोर्ट)

  • टेरेन रिस्पॉन्स मोड (नॉर्मल, रफ, वेट)

-

  • रियर डिफॉगर

एडवेंचर वेरिएंट ज्यादा प्रीमियम दिखता है और इसमें 17-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील और लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, मल्टी कलर मूड लाइटिंग और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसमें मल्टी ड्राइव मोड और टेरेन रिस्पॉन्स मोड भी दिए गए हैं।

एडवेंचर प्लस

एडवेंचर वेरिएंट वाले फीचर के अतिरिक्त

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • ऑटो हेडलाइट

  • 18-इंच एरो इनसर्ट अलॉय व्हील

-

  • वॉइस इनेबल पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फोन चार्जिंग

  • एयर प्यूरीफायर

  • पडल शिफ्टर (केवल एटी)

-

  • 360–डिग्री कैमरा

  • ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स

2023 टाटा हैरियर एडवेंचर प्लस वेरिएंट का मेन अट्रेक्शन इसमें दिया पैनोरमिक सनरूफ और कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर हैं।

एडवेंचर प्लस डार्क और एडवेंचर प्लस ए

टाटा मोटर्स एडवेंचर प्लस वेरिएंट के दो स्पेशल एडिशन भी उतारेगी जिन्हें क्रमशः एडवेंचर प्लस डार्क और एडवेंचर प्लस ए नाम दिया गया है। एडवेंचर प्लस डार्क में बड़े 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि एडवेंचर प्लस ए में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ड्राइवर डोज ऑफ अलर्ट फीचर मिलता है।

फियरलेस

एडवेंचर प्लस वेरिएंट वाले फीचर के अतिरिक्त

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप्स

  • डायनामिक टर्न इंडिकेटर

  • फ्रंट और रियर डीआरएल के लिए वेलकम और गुडबाय फंक्शन

  • रियर फॉग लैंप्स

  • थीम इनसर्ट के साथ ऑल ब्लैक केबिन

  • डिस्प्ले के साथ बेजेवेल टेरेन मोड सिलेक्टर

  • वॉइस इनेबल ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • वेलकम फीचर और मेमोरी के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • 4 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली को-ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट

  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

  • सेकंड रो सीट पर विंग्ड कंफर्ट हेडरेस्ट

  • 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट

  • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम (4 स्पीकर, 4 ट्विटर और एक सबवुफर)

  • जेबीएल ऑडियो मोड के साथ हार्मन ऑडियोवर्क

  • ड्रावर डोज ऑफ अलर्ट

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

2023 टाटा हैरियर फियरलेस वेरिएंट में वो सभी फीचर दिए गए हैं जो इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को मॉडर्न बनाते हैं। इसके लिए इसमें वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के साथ डायनामिक टर्न इंडिकेटर, 12.31-इंच टचस्क्रीन और 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और ड्यूल-जोन एसी भी दी गई है। सुरक्षा के लिए इसमें हिल डिसेंट कंसोल फीचर भी शामिल किया गया है।

फियरलेस प्लस

फियरलेस वेरिएंट वाले फीचर के अतिरिक्त

2023 Tata Harrier Variant-wise Features Detailed

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

-

​​​​​​​-

  • जेस्चर कंट्रोल्ड पावर टेलगेट

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम (5 स्पीकर, 4 ट्विटर और एक सबवुफर)

  • एलेक्सा कनेक्टिविटी

  • 11 एडीएएस फीचर, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल (केवल एटी)

  • 7 एयरबैग (एक नी एयरबैग शामिल)

  • इमरजेंसी कॉल और ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट

फियरलेस प्लस नई टाटा हैरियर का टॉप मॉडल है, जिसमें जेस्चर कंट्रोल्ड पावर टेलगेट, और 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर शामिल है।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग (एक नी एयरबैग समेत), और इमरजेंसी व ब्रेकडाउन कॉल असिस्ट बटन जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर के बेस वेरिएंट स्मार्ट पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

फियरलेस डार्क एडिशन

2023 Tata Harrier Variant-wise Features Detailed

फियरलेस और फियरलेस प्लस दोनों वेरिएंट्स के डार्क एडिशन भी मिलेंगे और इन दोनों में ना केवल ओबेरोन ब्लैक एक्सटीरियर शेड मिलेगा, बल्कि 19-इंच ब्लैक अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे।

इंजन

2023 हैरियर एसयूवी में पहले वाला 2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2023 टाटा हैरियर को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5 सीटर वेरिएंट) से रहेगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप लाइन वेरिएंट्स से भी रहेगी।

यह भी देखेंः टाटा सफारी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience