2023 टाटा सफारी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2023 05:51 pm । भानुटाटा सफारी

  • 292 Views
  • Write a कमेंट

Tata Safari facelift

हाल ही में टाटा सफारी 2023 से तस्वीरों के जरिए पर्दा उठाया गया है। 6 अक्टूबर 2023 के दिन से 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग ऑनलाइन और टाटा की सभी डीलरशिप्स के जरिए शुरू कर दी गई है। टाटा ने इस एसयूवी की लगभग सभी जानकारी शेयर कर दी है जिसमें अपडेटेड वेरिएंट लाइनअप,फीचर लिस्ट और पावरट्रेन शामिल है। सफारी फेसलिफ्ट को 4 वेरिएंट: स्मार्ट,प्योर,एडवेंचर और अकंप्लिश्ड में पेश किया जाएगा। 

यदि आपको ये जानना है कि इसके किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें:

टाटा सफारी स्मार्ट वेरिएंट 

Tata Safari facelift Smart variant interior
 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • कनेक्टेड डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी कनेक्टेड टेललाइट्स

  • 17 इंच के अलॉय व्हील

  • रूफ रेल

  • ग्रे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • सेकंड और थर्ड रो के लिए वेंट के साथ ऑटो एसी

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • ऑल 4 पावर विंडोज

  • बॉस मोड

  • तीनों रो में टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट

  • 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग सेकंड रो सीटें

  • 50:50 स्प्लिट-फोल्डिंग थर्ड रो सीट

  • उपलब्ध नहीं

  • 6 एयरबैग

  • आईएसओफिक्सचाइल्ड सीट माउंट

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • ट्रेक्शन कंट्रोल

  • कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी पैसेंजर्स के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सेंट्रल लॉकिन्ग सिस्टम

इसके बेस वेरिएंट स्मार्ट में केवल बेसिक चीजें ही दी गई है। इसमें इंफोटेनमेंट नहीं दिया गया है मगर इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,कनेक्टेड एलईडी डीआरएल स्ट्रिप,फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और कुछ सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

स्मार्ट वेरिएंट के मुकाबले टाटा सफारी प्योर वेरिएंट में दिए गए एडिशनल फीचर्स

Tata Safari facelift Pur variant interior
Tata Safari facelift digital driver's display

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • शार्क फिन एंटीना

  • -

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ओआरवीएम

  • कीलेस एंट्री

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल

  • 45वॉट टाइप-सी फास्ट चार्जर

  • 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम (4 स्पीकर और 2 ट्वीटर)

  • वॉइस कमांड्स

  • रिवर्स कैमरा

  • रियर वाइपर और वॉशर

सेकंंड बेस वेरिएंट प्योर के एक्सटीरियर में केवल जो बदलाव नजर आएगा वो है शार्क फिन एंटीना वहीं इसका इंटीरियर लगभग बेस वेरिएंट स्मार्ट जैसा ही है। सफारी के प्योर वेरिएंट में 10.25 इंच डिस्प्ले,रियर वायपर एंड वॉशर और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

प्योर वेरिएंट के मुकाबले टाटा सफारी एडवेंचर वेरिएंट में दिए गए ​एडिशनल फीचर्स

Tata Safari facelift Adventure variant interior

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 18 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • फ्रंट एलईडी फॉग लैंप

  • फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स

  • टैन अपहोल्स्ट्री

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर आर्मरेस्ट

  • कूल्ड स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • मल्टी कलर एंबिएंट लाइटिंग

  • क्रूज कंट्रोल

  • लंबार सपोर्ट के साथ हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • रियर विंडो सनशेड्स

  • 1-टच ड्राइवर-साइड विंडो

  • मल्टी ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट)

  • रियर विंडो सनशेड्स

  • टैरेन रेस्पॉन्स मोड्स ( नॉर्मल,रफ,वैट)

  • -

  • रियर डीफॉगर

नई एडवेंचर वेरिएंट के एक्सटीरियर में 18 इंच के अलॉय व्हील्स और फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं। यहां तक कि टाटा ने सफारी के एडवेंचर वेरिएंट में लंबार सपोर्ट के साथ हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: जानिए 2023 टाटा सफारी से जुड़ी पांच खास बातें

एडवेंचर वेरिएंट के मुकाबले टाटा सफारी एडवेंचर+ में दिए गए एडिशनल फीचर्स

Tata Safari facelift wireless phone charging
टाटा सफारी फेसलिफ्ट एडवेंचर+ और एडवेंचर+ए वेरिएंट में भी उपलब्ध रहेगी​ जिसमें रेगुलर एडवेंचर वेरिएंट के मुकाबले मिलेंगे ये एडिशनल फीचर्स:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट 

​सेफ्टी

  • ऑटोमैटिक हेडलाइट्स


  • -

  • एंबिएंट लाइटिंग के साथ वॉइस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ

  • वायरलेस फोन चार्जिंग

  • एयर प्योरिफायर

  • ऑटोमैटिक वेरिएंट्स के लिए पैडल शिफ्टर्स


  • -

  • 360-डिग्री कैमरा

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • फ्रंट पार्किंग सेंसर

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

एडवेंचर+ वेरिएंट के साथ सफारी में ज्यादा कंफर्ट फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी पेश की गई है। इनमें वॉइस-इलेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर शामिल है। 

एडवेंचर+ वेरिएंट के मुकाबले टाटा सफारी एडवेंचर+ए वेरिएंट में दिए गए​ एडिशनल फीचर्स

Tata Safari facelift adaptive cruise control

टाटा सफारी के एडवेंचर+ वेरिएंट से ही एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर मिलना शुरू होगा। इस सिस्टम के तहत 11 एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल (केवल ऑटोमैटिक मॉडल में) और ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट के साथ एडवांस्ड ईएसपी शामिल है।

एडवेंचर+ वेरिएंट के मुकाबले टाटा सफारी अकंप्लिश्ड वेरिएंट में दिए गए एडिशनल फीचर्स 

Tata Safari facelift 12.3-inch touchscreen 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 19 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स

  • फ्रंट और रियर डीआरएल के लिए वेलकम एंड गुडबाय फंक्शन

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट एलईडी फॉग लैंप

  • रियर फॉग लैंप

  • व्हाइट और ब्राउन कलर कीकेबिन थीम

  • जेस्चर कंट्रोल्ड पावर्ड टेलगेट

  • 12.3 इंच की टचस्क्रीन

  • वॉइस इनेबल्ड ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल

  • मेमोरी फ़ंक्शन के साथ 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट

  • इलेक्ट्रिक बॉस मोड के साथ 4-वे पावर्ड को-ड्राइवर सीट

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम (4 स्पीकर, 4 ट्वीटर और एक सबवूफर)

  • जेबीएल ऑडियो मोड के साथ हरमन ऑडियोवर्क्स

  • 7 एयरबैग

  • ड्राउजीलेस वॉर्निंग के साथ एडवांस्ड ईएसपी

  • हिल डिसेंट कंट्रोल

सफारी के टॉप वेरिएंट अकंप्लिश्ड के एक्सटीरियर को अलग तरह का टच दिया गया है जिनमें 19 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स,डायनैमिक टर्न इंडिकेटर्स और रियर फॉग लैंप्स शामिल है। इसके ​अलावा इसमें कुछ एडिशनल कंफर्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें जिसमें 12.3 इंच टचस्क्रीन,पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट्स और 7 एयरबैग्स दिए गए हैं। 

अ​कंप्ल्श्डि वेरिएंट के मुकाबले टाटा सफारी अ​कंप्ल्श्डि+ में दिए गए एडिशनल फीचर्स

Tata Safari facelift ventilated second row seats

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी


  • -


  • -

  • सेकंड रो सीट वेंटिलेशन

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम (5 स्पीकर, 4 ट्वीटर और एक सबवूफर)

  • एलेक्सा कनेक्टिविटी

  • जेबीएल ऑडियो मोड के साथ हरमन ऑडियोवॉरएक्स 

  • अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में) सहित 11 एडीएएस फीचर्स


अकंप्लिश्ड वेरिएंट के मुकाबले अकंप्लिश्ड+ वेरिएंट में ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेकंड रो सीट वेंटिलेशन और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

टाटा सफारी डार्क 

टाटा मोटर्स सफारी के एडवेंचर+,अकंप्लिश्ड और अकंप्लिश्ड+ वेरिएंट के डार्क एडिशंस भी उतारेगी। इन सबमें #डार्क बैजिंग,19 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स और ऑल ब्लैक केबिन थीम दी गई है। 

पावरट्रेन

नई टाटा सफारी 2023 में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाले 2 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की गई है। 

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

2023 टाटा सफारी को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा सफारी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience