• English
  • Login / Register

2023 टाटा हैरियर के बेस वेरिएंट स्मार्ट पर इन तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

संशोधित: अक्टूबर 09, 2023 07:10 pm | भानु | टाटा हैरियर

  • 517 Views
  • Write a कमेंट

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट से पूरी तरह से पर्दा उठा दिया गया है जहां इसके अपडेटेड एक्सटीरियर और इं​टीरियर डिजाइन की झलक दिखाई गई है और इसमें नए फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। कंपनी ने नई टाटा हैरियर की 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ बुकिंग भी शुरू कर दी है। 2023 टाटा हैरियर के वेरिएंट्स के नाम को भी बदला गया है जो अब 4 वेरिएंट्स: स्मार्ट,प्योर,एडवेंचर और फीयरलेस में उपलब्ध रहेगी। आगे तस्वीरों के जरिए नजर डालिए इसके बेस वेरिएंट स्मार्ट पर एक नजर। 

2023 हैरियर के बेस वेरिएंट के फ्रंट में कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ ब्लैक कलर की ग्रिल और बिना वेलकम और गुडबाय एनिमेशन के प्रोजेक्टर हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इस वेरिएंट में फॉग लैंप का फीचर नहीं दिया गया है। इसमें नीचे की ओर बंपर के अंदर भारी भरकम बंपर दिया गया है जिसमें ब्लैक इंसर्ट्स और सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। 

इसके साइड प्रोफाइल में टॉप वेरिएंट की ही झलक देखने को मिलती है जिसमें बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स दिए गए हैं और वहीं इसमें ब्लैक कलर के ओआरवीएम्स और रूफ रेल्स भी दी गई है। इसमें हैरियर के मौजूदा मॉडल के मिड वेरिएंट्स की तरह 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इस एसयूवी के बेस वेरिएंट स्मार्ट से ही फ्रंट डोर पर 'हैरियर' की बैजिंग भी दी गई है। 

रियर प्रोफाइल की बात करें तो हैरियर स्मार्ट वेरिएंट में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स दी गई है और साथ ही 'हैरियर' की बैजिंग के फॉन्ट साइज को भी बदला गया है। इसमें शार्क फिन एंटीना तो दिया गया है मगर इसमें रियर वायपर,रियर वॉशर और डिफॉगर का फीचर नहीं दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च

टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के बेस वेरिएंट स्मार्ट के केबिन में ग्रे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक एंड ग्रे केबिन थीम दी गई है। इसमें 7 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो कि इसके मौजूदा मॉडल में भी दी गई है। और साथ ही इसमें ऑटोमैटिक एसी और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स का फीचर दिया गया है। मगर हैरियर के बेस वेरिएंट स्मार्ट में किसी भी तरह का इंफोटेनमेंट सेटअप नहीं दिया गया है। 

हैरियर स्मार्ट वेरिएंट में सेकंड रो में एसी वेंट्स,टाइप-ए और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, साथ ही टिल्टेबल और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट के साथ इल्युमिनेटेड टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस एसयूवी के मौजूदा मॉडल की तरह इसके नए वर्जन में एयरो थ्रॉटल स्टाइल्ड हैंडब्रेक लिवर भी दिया गया है। 

सेफ्टी के लिहाज से हैरियर फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग, हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, सभी पैसेंजर्स के लिए रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें: 2023 टाटा सफारी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स, जानिए यहां

वहीं इसके टॉप वेरिएंट्स में 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइवर ​असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स सेफ्टी दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

नई हैरियर 5-सीटर एसयूवी कार में प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाला ही 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस/350 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं। इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं। 

कीमत एवं मुकाबला

अनुमान है कि नई टाटा हैरियर की बिक्री जल्द शुरू हो सकती है। इस अपकमिंग कार की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी 700 से रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से भी होगा।

was this article helpful ?

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience