2023 टाटा हैरियर में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन, जल्द होगी लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 09, 2023 03:00 pm | भानु | टाटा हैरियर
- 138 Views
- Write a कमेंट
- फ्रंट और रियर में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं नई हैरियर में
- स्मार्ट,प्योर,फीयरलेस और एडवेंचर वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा इसे
- 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
- मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ पहले की तरह मिलेगा 170 पीएस पावरफुल 2 लीटर डीजल इंजन
- 15 लाख रुपये (एक्सशोरूम) हो सकती है शुरूआती कीमत
2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट से पर्दा उठ चुका है और 25000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। 2019 में लॉन्च होने के बाद इस मिड साइज एसयूवी को पहली बार अपडेट किया गया है और इसके फ्रंट और रियर में कंपनी ने अहम बदलाव किए हैं और साथ ही इसमें नए फीचर्स भी दिए गए हैं। यदि आप नई हैरियर कार को बुक कराना चाहते हैं तो जानिए आपको किन कलर्स के मिलेंगे इसमें ऑप्शंस।
नया सीवीड ग्रीन
ये कैमो एडिशन जैसा लग रहा है मगर ये वैसा नहीं है।
नया ऐश ग्रे
कोरल रेड
इसे प्री फेसलिफ्ट मॉडल में दिए गए कैलिप्सो रेड कलर से किया गया है रिप्लेस
लुनार व्हाइट
प्री फेसलिफ्ट मॉडल में दिए गए ऑर्कस व्हाइट कलर जेसा ही है ये कलर
ओबेरॉन ब्लैक
हैरियर फेसलिफ्ट के डार्क एडिशंस में दिया जाएगा ये कलर और फ्रंट फेंडर्स पर भी नजर आएगी बैजिंग
पेबल ग्रे
प्री फेसलिफ्ट मॉडल में दिए गए डेटोना ग्रे कलर जैसा है ये कलर।
नया सनलिट येलो
2023 टाटा हैरियर अपने सेगमेंट की एकमात्र ऐसी एसयूवी है जिसमें दिया गया है ये कलर
एक्सटीरियर शेड्स के अलावा नई हैरियर के केबिन में डैशबोर्ड और डोर पर दिए गए इंसर्ट्स के तौर पर अलग तरह के कलर ऑप्शंस मिलेंगे। इसके टॉप वेरिएंट फीयरलेस और एडवेंचर वेरिएंट्स में एक्सटीरियर से मैच करती केबिन थीम दी जाएगी। सनलिट येलो कलर के साथ इसके केबिन में ब्लैक और येलो थीम नजर आएगी जहां डैशबोर्ड,सेंटर कंसोल और डोर पर येलो इंसर्ट्स दिए गए हैं।
इसके टॉप वेरिएंट एडवेंचर में सीवीड ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक एंड टैन ब्राउन कलर थीम दी जाएगी। इसका डैशबोर्ड पूरी तरह से ब्लैक होगा वहीं सीटों पर ब्राउन स्टिचिंग नजर आएगी।
स्मार्ट और प्योर वेरिएंट्स में ड्युअल टोन ब्लैक एंड ग्रे केबिन नजर आएगा। इनमें ग्रीन और येलो एक्सटीरियर शेड्स के ऑप्शंस नहीं दिए जाएंगे।
प्री फेसलिफ्ट मॉडल की तरह नई टाटा सफारी में ब्लू कलर का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन Vs हुंडई वेन्यू Vs मारुति ब्रेजा Vs किआ सोनेट: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन
पावरट्रेन
नई टाटा हैरियर कार में प्री फेसलिफ्ट मॉडल की तरह सिंगल इंजन की चॉइस दी गई है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस के साथ 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देने वाले 2 लीटर डीजल इंजन की पेशकश की गई है। इसके 6 स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट्स में पैडल शिफ्टर्स का फीचर भी दिया गया है।
फीचर्स और सेफ्टी
डिजाइन में हुए बदलाव के अलावा हैरियर की फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया गया है। अब नई हैरियर में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा । इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बैकलिट टाटा लोगो के साथ 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-बेस्ड एसी पैनल के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग्स और एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल का फीचर दिया गया है। इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।
कीमत और मुकाबला
टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल को नवंबर 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। 2023 हैरियर की शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये (एक्सशोरूम) तक रखी जा सकती है और पहले की तरह इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर और जीप कंपास से रहेगा।