2023 टाटा सफारी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू
प्रकाशित: अक्टूबर 17, 2023 02:17 pm । स्तुति । टाटा सफारी
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
-
नई टाटा सफारी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होकर 25.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) तक जाती है।
-
यह गाड़ी चार वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंपलिश्ड में उपलब्ध है।
-
इस एसयूवी कार के एक्सटीरियर में आगे और पीछे की तरफ नई डिजाइन दी गई है।
-
इसमें प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाला ही 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है।
-
सफारी फेसलिफ्ट में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 एयरबैग, पावर्ड टेलगेट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं।
2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इस गाड़ी की कीमत 16.19 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह मिड-साइज 3-रो एसयूवी कार चार वेरिएंट : स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और अकंपलिश्ड में उपलब्ध है। इस गाड़ी में नई डिजाइन और कई मॉडर्न फीचर दिए गए हैं।
प्राइस
2023 टाटा सफारी वेरिएंट |
इंट्रोडक्ट्री प्राइस (एक्स-शोरूम) |
स्मार्ट |
16.19 लाख रुपये |
प्योर |
17.69 लाख रुपये |
प्योर+ |
19.39 लाख रुपये |
एडवेंचर |
20.99 लाख रुपये |
एडवेंचर |
22.49 लाख रुपये |
अकंपलिश्ड |
23.99 लाख रुपये |
अकंपलिश्ड + |
25.49 लाख रुपये |
ऑटोमेटिक वेरिएंट्स |
|
प्योर+, एडवेंचर+, अकंपलिश्ड , अकंपलिश्ड + |
20.69 लाख रुपये |
#डार्क वेरिएंट |
|
प्योर+, एडवेंचर+, अकंपलिश्ड , अकंपलिश्ड + |
20.69 लाख रुपये |
टाटा ने नई सफारी के सभी वेरिएंट्स की फिलहाल शुरूआती कीमत ही साझा की है। कंपनी नई सफारी कार की फुल प्राइस लिस्ट से जल्द पर्दा उठा सकती है। पैनोरमिक सनरूफ इसके प्योर+ वेरिएंट में ऑप्शनल रखा गया है, जबकि एडीएएस फीचर इसके एडवेंचर+ वेरिएंट में जोड़े गए हैं।
2023 टाटा सफारी की शुरुआती कीमत प्री-फेसलिफ्ट वर्जन से 34,000 रुपये ज्यादा रखी गई है। जबकि, इसके टॉप वेरिएंट पहले से एक लाख रुपये महंगे हो गए हैं। यहां देखें नई टाटा सफारी में क्या कुछ मिलता है ख़ास:
मॉडर्न डिजाइन
नई टाटा सफारी का बॉडी शेप प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से काफी हद तक मिलता जुलता है, लेकिन इसमें कई मॉडर्न एलिमेंट्स जरूर दिए गए हैं। आगे की तरफ इसमें कनेक्टेड डीआरएल सेटअप, नई स्लीक ग्रिल, वर्टिकल लेआउट में पोजिशन की गई एलईडी हेडलाइटें और नए डिजाइन का बंपर और स्किड प्लेट दी गई है।
इसकी साइड प्रोफाइल पुराने मॉडल से काफी हद तक मिलती जुलती लगती है, यहां बदलाव के तौर पर इसमें नए 19-इंच स्टाइलिश अलॉय व्हील और फ्रंट डोर पर 'सफारी' बैजिंग दी गई है।
पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललाइट, नए डिजाइन का बूट लिप और नया बंपर दिया गया है। इस गाड़ी में अब पीछे की तरफ बड़े साइज का सफारी लोगो मिलता है। 2023 टाटा सफारी तीन कलर ऑप्शंस : कॉस्मिक गोल्ड, सुपरनोवा कॉपर और लुनार स्लेट में उपलब्ध है।
केबिन के अंदर इसमें कई मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं। इसमें लेयर्ड डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है जिसके नीचे की तरफ स्मूद कर्व्ड डिजाइन मिलती है, साथ ही इसमें कुछ वुडन इंसर्ट भी दिए गए हैं। इसमें पुराने मॉडल जैसे ही ग्रैब हैंडल्स दिए गए हैं, लेकिन इंटीरियर में इसमें बैकलिट टाटा लोगो के साथ नया 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल पर टच एनेबल्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल मिलता है।
पावरट्रेन
नई टाटा सफारी में प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाला ही 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के साथ पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं।
टाटा ने इस एसयूवी कार के लिए 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी तैयार किया है जिसे इसमें भविष्य में शामिल किया जाएगा।
फीचर लिस्ट
नई टाटा सफारी फेसलिफ्ट में अब वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, टच-एनेबल्ड एसी पैनल के साथ ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और पावर्ड टेलगेट जैसे नए फीचर्स मिलते हैं।
इसके अलावा इसमें प्री-फेसलिफ्ट वर्जन वाले ही कई फीचर जैसे वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट (6-सीटर वेरिएंट में सेकंड रो सीटें) भी दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में मेमोरी फंक्शन के साथ 6 तरह से पावर एडजस्ट जोने वाली ड्राइवर सीट दी गई है।
सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग समेत एडीएएस फीचर दिए गए हैं, जिनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।
कंपेरिजन
2023 टाटा सफारी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से है।