• English
  • Login / Register

2023 टाटा हैरियर और टाटा सफारी: ट्रिप के दौरान इन दोनों एसयूवी कार में ले जा सकते हैं कितना सामान, जानिए यहां

संशोधित: अक्टूबर 17, 2023 10:59 am | सोनू | टाटा हैरियर

  • 678 Views
  • Write a कमेंट

Tata Harrier and Tata Safari facelifts boot space comparison

टाटा हैरियर और टाटा सफारी के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठ चुका है। फेसलिफ्ट मॉडल के साथ कंपनी ने इन दोनों एसयूवी कारों को अब तक का सबसे बड़ा अपडेट दिया है। इसी के साथ इनके डिजाइन, इंटीरियर और फीचर लिस्ट को भी अपडेट कर दिया गया है।

ये दोनों एसयूवी कार साइज में काफी बड़ी है, ऐसे में हर कोई व्यक्ति इनमें सभी पैसेंजर के लिए ज्यादा स्पेस की उम्मीद जरूर करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पेपर में हैरियर में न्यूनतम 445 लीटर बूट स्पेस और सफारी में 420 लीटर बूट स्पेस (आखिरी रो की सीट फोल्ड होने पर) बताया गया है। असल में हम इनमें रख सकते हैं कितना सामने, ये जानेंगे आगेः

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

हैरियर में हम सभी सीटें सीटिंग पोजिशन में होने पर 3 ट्रॉली बैग, 2 लैपटॉप बैग और एक डफल बैग रख सकते हैं। वहीं सफारी में तीनों रो की सीटें सीटिंग पोजिशन में होने पर केवल एक लैपटॉप बैग और एक डफल बैग ही रखा जा सकता है, इस हिसाब से इसमें ना के बराबर स्पेस मिलता है। हालांकि इसकी 50ः50 अनुपात में बंटी आखिरी रो की सीटों को फोल्ड कर दिया जाए तो इसमें 5 सीटर हैरियर जितना लगेज स्पेस तैयार हो जाता है। अगर आपको हैरियर में और ज्यादा लगेज स्पेस चाहिए तो फिर इसकी सेकंड रो की सीटों को फोल्ड कर दें जिसके बाद 815 लीटर का स्टोरेज एरिया तैयार हो जाएगा, वहीं सफारी में ऐसा करने पर 827 लीटर का स्पेस मिलेगा।

नई टाटा हैरियर और सफारी के इंजन व फीचर

टाटा ने इन दोनों एसयूवी कार में 2-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 170पीएस की पावर और 350एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों में इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Tata Harrier facelift touchscreen

दोनों एसयूवी कार में नए फीचर भी शामिल किए गए हैं, जिनमें 12.3-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन एसी, और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए हैरियर और सफारी में 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा हैरियर और टाटा सफारी की भारत एनकैप क्रैश टेस्ट रेटिंग जल्द आ सकती है सामने

प्राइस और कंपेरिजन

Tata Harrier and Safari facelifts

हमारा मानना है कि नई टाटा हैरियर और टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से करीब एक लाख रुपये ज्यादा हो सकती है। हैरियर एसयूवी का मुकाबला एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी 700 (5 सीटर वेरिएंट) के साथ-साथ किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट्स से रहेगा। वहीं सफारी कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 (7 सीटर वेरिएंट्स), एमजी हेक्टर प्लस और हुंडई अल्कजार से रहेगा।

यह भी दखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा हैरियर पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience