Login or Register for best CarDekho experience
Login

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर का टीजर हुआ जारी, 3 अप्रैल को होगी लॉन्च

संशोधित: अप्रैल 03, 2024 01:02 pm | स्तुति | टोयोटा टाइजर

लेटेस्ट अपडेट (03/04/2024): टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 7.74 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे पांच वेरिएंट में पेश किया गया है।

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर मारुति-टोयोटा का छठा शेयर्ड मॉडल होगा।

  • टीजर वीडियो में नई डिजाइन की ग्रिल, नई एलईडी डीआरएल और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट की झलक देखने को मिली है।

  • फ्रॉन्क्स के मुकाबले इसमें नई केबिन थीम मिल सकती है।

  • इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, 360-डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा सकते है।

  • टोयोटा टेजर एसयूवी में नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे, इसमें सीएनजी का ऑप्शन भविष्य में शामिल किया जा सकता है।

मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप के तहत जल्द फ्रॉन्क्स बेस्ड टेजर क्रॉसओवर (मारुति-टोयोटा का छठा शेयर्ड मॉडल) को पेश किया जाएगा। टोयोटा ने इस अपकमिंग कार का टीजर जारी कर दिया है। भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर क्रॉसओवर कार को 3 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

टीजर में क्या कुछ आया नजर?

टोयोटा द्वारा शेयर किए गए नए टीजर वीडियो में अर्बन क्रूजर टाइजर कार के अपडेटेड एक्सटीरियर की झलक देखने को मिली है। जारी हुए नए वीडियो में इस गाड़ी में अर्बन क्रूजर हाइराइडर की तरह एलईडी डीआरएल, हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल और फुल कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप नजर आया है। मारुति फ्रॉन्क्स से अलग दिखाने के लिए टोयोटा की इस क्रॉसओवर कार में मॉडिफाइड बंपर दिया जा सकता है। टीजर वीडियो में टेजर कार को नए ऑरेंज एक्सटीरियर पेंट ऑप्शन में देखा जा सकता है।

केबिन व फीचर

मारुति-टोयोटा के दूसरे शेयर्ड मॉडल्स की तरह ही टेजर कार में भी फ्रॉन्क्स के मुकाबले नई केबिन कलर थीम मिल सकती है। इसके अलावा इसमें फ्रॉन्क्स के मुकाबले कोई दूसरे बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। टोयोटा की इस अपकमिंग क्रॉसओवर कार में फ्रॉन्क्स वाले ही फीचर्स दिए जाएंगे।

इसमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेडअप डिस्प्ले और रियर वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, 360-डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया जीएक्स (ओ) पेट्रोल वेरिएंट जल्द होगा लॉन्च

इंजन ऑप्शन

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर में फ्रॉन्क्स वाले इंजन ऑप्शंस दिए जाएंगे जो इस प्रकार हैं:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर पेट्रोल + सीएनजी

पावर

90 पीएस

100 पीएस

77.5 पीएस

टॉर्क

113 एनएम

148 एनएम

98.5 एनएम

ट्रांसमिशन

5- स्पीड एमटी , 5-स्पीड एएमटी

5- स्पीड एमटी , 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी

अनुमान है कि कंपनी फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर की तरह ही टेजर पेट्रोल को भारत में लॉन्च करने के बाद इसका सीएनजी वर्जन भविष्य में उतार सकती है।

यह भी पढ़ें: भारत में फोक्सवैगन नहीं उतारेगी सब-4 मीटर एसयूवी कार, प्रीमियम मॉडल्स पर रहेगा कंपनी का फोकस

कीमत व मुकाबला

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, किया सोनेट, मारुति ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी300 और हुंडई वेन्यू से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 222 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति फ्रॉन्क्स

पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

टोयोटा टाइजर

पेट्रोल21.7 किमी/लीटर
सीएनजी28.5 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
Rs.86.92 - 97.84 लाख*
फेसलिफ्ट
Rs.1.36 - 2 करोड़*
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत