• English
  • Login / Register

टोयोटा ने दिखाया 2016-इनोवा का आॅफिशियल वीडियो

संशोधित: नवंबर 04, 2015 01:33 pm | raunak | टोयोटा इनोवा

  • 19 Views
  • Write a कमेंट

अग्रणी आॅटो निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी अगले जनरेशन की एमपीवी 2016-इनोवा का आॅफिशियर टीज़र वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में ‘कमिंग सून’ (Coming Soon) का टैग भी लगाया गया है।

2016-टोयोटा इनोवा को हालही में लीक हुए इंडोनिशियाई ब्राॅशर के जरिए भी देखा गया था जिसकी खबर हम पहले ही अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित कर चुके हैं। टोयोटा की भारत में यात्रा की बात करें तो इसका इतिहास करीब दस साल पुराना है और अगले साल इसके अपग्रेड वर्जन के लाॅन्च होने की संभावना भी जताई जा रही है, साथ ही इसका अगले साल आयोजित होने वाले इंडियन आॅटो एक्सपो में इसका अनावरण भी किया जा सकता है।

इंडोनेशिया के इनोवा माॅडल सीरीज़ में 205/65 आर16 और 215/65 आर17 साइज़ के अलाॅय व्हील का आॅप्शन दिया गया है। टोयोटा ने इस साल के शुरूआत में यह पुष्टि भी की थी कि सेकेएड जनरेशन इनोवा आॅर फाॅच्र्यूनर में नया डीज़ल इंजन दिया जाएगा। इनोवा में 2.0-लीटर ड्यूल वीवीटीआई पेट्रोल इंजन दूसरे देशों में दिया जाएगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारत में केवल डीजल इंजन ही दिया जाएगा।

पावर स्पोसिफिकेशन की बात करें तो 2016-टोयोटा इनोवा में एमदम नया 2.4-लीटर डीज़ल इंजन दिया जाएगा जो 149 पीएस पावर 3400 आरपीएम पर जनरेट करेगा। इसमें 5-स्पीड मेनुअल तथा 6-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमीशन का आॅप्शन दिया जाएगा जो क्रमशः 343 एनएम टाॅर्क 1200-2800 आरपीएम पर व 360 एनएम टाॅर्क 1200-2600 आरपीएम पर जनरेट करने में सक्षम होंगे।

यह भी पढ़ें

अधिक जानें : टोयोटा इनोवा

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience