• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस vs किआ कैरेंस vs किआ कार्निवल: प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: दिसंबर 28, 2022 07:22 pm । भानुटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 950 Views
  • Write a कमेंट

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carens Vs Kia Carnival

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों से पर्दा उठ चुका है जहां इसकी शुरूआती कीमत 18.30 लाख रुपये रखी गई है। ये एक नया मॉडल है और क्रिस्टा एवं इसके बीच काफी कम समानताएं नजर आएंगी। ये ​एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई एमपीवी है जिसमें नया इंजन और प्रीमियम फीचर्स की भरमार है। हालांकि क्रिस्टा की तरह इस नई एमपीवी का सीधा मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं रहेगा। 

ऐसे में यदि आप एक एमपीवी कार की तलाश में है तो एक तरफ आपको इनोवा हाईक्रॉस मिलेगी तो दूसरी तरफ इसके विकल्प के तौर पर किआ कैरेंस और किआ कार्निवल उपलब्ध हैं। आगे देखिए इन तीनों कारों की कीमत में कितना है अंतर:

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

किआ कैरेंस

 किआ कार्निवल

-

लग्जरी प्लस टर्बो पेट्रोल डीसीटी - 17.70 लाख

-

जी - 18.30* लाख

लग्जरी प्लस डीजल एटी - 18 लाख

-

जीएक्स - 19.20 लाख

-

 

वीएक्स हाइब्रिड - 24.06 लाख

-

-

जेडएक्स हाइब्रिड - 28.33 लाख

-

-

जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड - 28.97 लाख

-

-

-

-

प्रेस्टीज - ​​30.99 लाख

-

-

लिमोसिन - 33.49 लाख

-

-

लिमोसिन प्लस - 35.49 लाख

  • नोट:हाईक्रॉस जीटी वेरिएंट केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही है उपलब्ध
  • नई इनोवा हाईक्रॉस के सबसे बेसिक वर्जन की कीमत भी किआ कैरेंस के टॉप वेरिएंट से ज्यादा है। वहीं हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट की कीमत किआ कार्निवल के एंट्री लेवल वेरिएंट से कम है। 

Toyota Innova Hycross

  • इस लिस्ट में कैरेंस सबसे अफोर्डेबल और सबसे छोटी एमपीवी है जिसकी लंबाई 4.5 मीटर है और इसके मुकाबले क्रिस्टा की लंबाई 4.75 मीटर है जबकि कार्निवल की लंबाई 5.15 मीटर है। 
  • कारेंस के लग्जरी प्लस टर्बो डीसीटी और डीजल ऑटोमैटिक की कीमत इनोवा हाईक्रॉस के जी वेरिएंट के बराबर सी है। चूंकि हाईक्रॉस जी वेरिएंट पूरी तरह से केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध रहेगा,ऐसे में आम कस्टमर्स को इसका एंट्री लेवल वेरिएंट लेने के लिए एक लाख रुपये ज्यादा खर्च करते हुए सेकंड बेस वेरिएंट लेना होगा। 
  • हाईक्रॉस के जीएक्स वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं। यानी ये कैरेंस के बेस वेरिएंट से भी कम फीचर लोडेड वेरिएंट है जिसमें आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और बोस साउंड सिस्टम जैसे अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे। 

  • टोयोटा की इस प्रीमियम एमपीवी में कैरेंस में दिए गए इंजन ऑप्शंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन की सबसे खास चीज इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन है जिसका विकल्प वीएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होगा। 
  • इनोवा हाइब्रिड की दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है जो कैरेंस डीजल ऑटोमैटिक की 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। मगर इस वेरिएंट की कीमत जीएक्स वेरिएंट से 5 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। 

यह भी देखें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs इनोवा क्रिस्टाः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

  • मगर,वीएक्स वेरिएंट में आपको कुछ अच्छे फीचर्स का फायदा भी मिल रहा है। हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट जेडएक्स की कीमत कैरेंस से 10 लाख रुपये ज्यादा है जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और सेगमेंट लीडिंग कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी देखें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार Vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

  • हाईक्रॉस के जेडएक्स ओ वेरिएंट के मुकाबले कार्निवल के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये ज्यादा है। किआ की ये प्रीमियम एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस से 360 मिलीमीटर लंबी और 135 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है
  • कार्निवल में केवल डीजल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है जो काफी ज्यादा पावरफुल और टॉर्क आउटपुट के साथ आता है। 

किआ कार्निवल के एंट्री लेवल प्रेस्टीज वेरिएंट में फुल एलईडी लाइटिंग, एक टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल-पैन सनरूफ, ट्राई-ज़ोन एसी, छह एयरबैग और पावर्ड स्लाइडिंग डोर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Toyota Innova Hycross Rear

  • कार्निवल के सबसे लग्जरी टॉप वेरिएंट इनोवा हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट से 6.5 लाख रुपये महंगा है। 
  • किआ की इन दोनों कारों के मुकाबले टोयोटा की इस नई एमपीवी में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई-बीम असिस्ट और फॉरवर्ड-कॉलिजन वॉर्निंग जैसे एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत आने वाले फीचर्स दिए गए हैं। 

Toyota Innova Hycross Vs Kia Carens Vs Kia Carnival

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों से पर्दा उठ चुका है जहां इसकी शुरूआती कीमत 18.30 लाख रुपये रखी गई है। ये एक नया मॉडल है और क्रिस्टा एवं इसके बीच काफी कम समानताएं नजर आएंगी। ये ​एक बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई एमपीवी है जिसमें नया इंजन और प्रीमियम फीचर्स की भरमार है। हालांकि क्रिस्टा की तरह इस नई एमपीवी का सीधा मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं रहेगा। 

ऐसे में यदि आप एक एमपीवी कार की तलाश में है तो एक तरफ आपको इनोवा हाईक्रॉस मिलेगी तो दूसरी तरफ इसके विकल्प के तौर पर किआ कैरेंस और किआ कार्निवल उपलब्ध हैं। आगे देखिए इन तीनों कारों की कीमत में कितना है अंतर:

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

किआ कैरेंस

 किआ कार्निवल

-

लग्जरी प्लस टर्बो पेट्रोल डीसीटी - 17.70 लाख

-

जी - 18.30* लाख

लग्जरी प्लस डीजल एटी - 18 लाख

-

जीएक्स - 19.20 लाख

-

 

वीएक्स हाइब्रिड - 24.06 लाख

-

-

जेडएक्स हाइब्रिड - 28.33 लाख

-

-

जेडएक्स (ओ) हाइब्रिड - 28.97 लाख

-

-

-

-

प्रेस्टीज - ​​30.99 लाख

-

-

लिमोसिन - 33.49 लाख

-

-

लिमोसिन प्लस - 35.49 लाख

  • नोट:हाईक्रॉस जीटी वेरिएंट केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही है उपलब्ध
  • नई इनोवा हाईक्रॉस के सबसे बेसिक वर्जन की कीमत भी किआ कैरेंस के टॉप वेरिएंट से ज्यादा है। वहीं हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट की कीमत किआ कार्निवल के एंट्री लेवल वेरिएंट से कम है। 

Toyota Innova Hycross

  • इस लिस्ट में कैरेंस सबसे अफोर्डेबल और सबसे छोटी एमपीवी है जिसकी लंबाई 4.5 मीटर है और इसके मुकाबले क्रिस्टा की लंबाई 4.75 मीटर है जबकि कार्निवल की लंबाई 5.15 मीटर है। 
  • कारेंस के लग्जरी प्लस टर्बो डीसीटी और डीजल ऑटोमैटिक की कीमत इनोवा हाईक्रॉस के जी वेरिएंट के बराबर सी है। चूंकि हाईक्रॉस जी वेरिएंट पूरी तरह से केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध रहेगा,ऐसे में आम कस्टमर्स को इसका एंट्री लेवल वेरिएंट लेने के लिए एक लाख रुपये ज्यादा खर्च करते हुए सेकंड बेस वेरिएंट लेना होगा। 
  • हाईक्रॉस के जीएक्स वेरिएंट में एलईडी हेडलैंप, 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं। यानी ये कैरेंस के बेस वेरिएंट से भी कम फीचर लोडेड वेरिएंट है जिसमें आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और बोस साउंड सिस्टम जैसे अच्छे फीचर्स मिल जाएंगे। 

  • टोयोटा की इस प्रीमियम एमपीवी में कैरेंस में दिए गए इंजन ऑप्शंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल 2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन की सबसे खास चीज इसका स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन है जिसका विकल्प वीएक्स वेरिएंट से मिलना शुरू होगा। 
  • इनोवा हाइब्रिड की दावाकृत फ्यूल एफिशिएंसी 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है जो कैरेंस डीजल ऑटोमैटिक की 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर से ज्यादा है। मगर इस वेरिएंट की कीमत जीएक्स वेरिएंट से 5 लाख रुपये ज्यादा रखी गई है। 

यह भी देखें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs इनोवा क्रिस्टाः स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

  • मगर,वीएक्स वेरिएंट में आपको कुछ अच्छे फीचर्स का फायदा भी मिल रहा है। हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट जेडएक्स की कीमत कैरेंस से 10 लाख रुपये ज्यादा है जिसमें एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम और सेगमेंट लीडिंग कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

यह भी देखें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs महिंद्रा एक्सयूवी700 Vs टाटा सफारी Vs हुंडई अल्कजार Vs एमजी हेक्टर प्लस: स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

  • हाईक्रॉस के जेडएक्स ओ वेरिएंट के मुकाबले कार्निवल के एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये ज्यादा है। किआ की ये प्रीमियम एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस से 360 मिलीमीटर लंबी और 135 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है
  • कार्निवल में केवल डीजल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है जो काफी ज्यादा पावरफुल और टॉर्क आउटपुट के साथ आता है। 

किआ कार्निवल के एंट्री लेवल प्रेस्टीज वेरिएंट में फुल एलईडी लाइटिंग, एक टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल-पैन सनरूफ, ट्राई-ज़ोन एसी, छह एयरबैग और पावर्ड स्लाइडिंग डोर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Toyota Innova Hycross Rear

  • कार्निवल के सबसे लग्जरी टॉप वेरिएंट इनोवा हाईक्रॉस के टॉप वेरिएंट से 6.5 लाख रुपये महंगा है। 
  • किआ की इन दोनों कारों के मुकाबले टोयोटा की इस नई एमपीवी में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई-बीम असिस्ट और फॉरवर्ड-कॉलिजन वॉर्निंग जैसे एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत आने वाले फीचर्स दिए गए हैं। 
was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience