टोयोटा लैंड क्रूज़र 200 हुई लाॅन्च, कीमत 1.29 करोड़ रूपए

प्रकाशित: नवंबर 02, 2015 08:06 pm । अभिजीतटोयोटा लैंड क्रूजर 2009-2020

2016 Toyota LC200 Front

अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने अपनी एसयूवी कार लैंड क्रूज़र 200 को देश में लाॅन्च कर दिया है इसकी कीमत 1.29 करोड़ रूपए रखी गई है। एसयूवी कार लेंड कू्रजर 200 में इंटीरियर और एक्टीयरियर में कुछ बदलाव किए गए हैं। लेंड क्रूज़र 200 के एक्सटीरियर की बात करें तो नई डिजायन फ्रंट ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलेम्पस, ए/टी रबर के साथ नया स्टेरिंग व्हील व्हील जैसे नए फीचर दिए गए हैं।

2016 Toyota LC200 Rear

वहीं ग्राहकों को कलर आॅप्शन की बड़ी रेंज भी पेश कराई गई है। लैंड क्रूज़र 200 सुपर व्हाईट, व्हाईट पर्ल सिल्वर शाइन, सिल्वर मेटेलिक, ग्रे मेटेलिक, ब्लैक, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क रेड माइका मेटेलिक व बेज माइका मेटेलिक कलर स्कीम सहित कुल 8 रंगों में उपलब्ध होगी, साथ ही काॅपर ब्राउन व डार्क ब्लू के रूप मे दो नए कलर भी दिए जाएंगे।

2016 Toyota LC200 Front Side

डायमेंशन

  •     लम्बाई : 4950 एमएम
  •     चौड़ाई : 2850 एमएम
  •     ऊंचाई : 1910 एमएम
  •     व्हीलबेस : 2850 एमएम


इंटीरियर की बात करें तो हमेशा की तरह एक लग्ज़री केबिन के साथ नया स्टेरिंग व्हील, एलईडी इल्यूमिनेशन एंट्री सिस्टम, टायर प्रेशर माॅनिटरिंग, मल्टी-टेरेन माॅनिटर कैमरा और ब्राउन व फ्लक्सेन कलर आॅप्शन में इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा, इस 4WD एसयूवी के साथ तीन साल या एक लाख किलोमीटर की वाॅरंटी भी दी जा रही है, जो एक अतिरिक्त एडवाॅटेज है।

लाॅन्च के इस मौके पर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राईवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट आकितोशी ताकेमुरा ने कहा कि ‘हम नई जनरेशन एसयूवी एलसी 200 8 जनरेशन कार को नए डिजायन और उपकरणों के साथ भारत में लाॅन्च कर बहुत खुश हैं। नई लैंड क्रूज़र 200 में सभी प्रकार के आॅफ और साधारण रास्तों पर ड्राइव करने की बेजोड़ क्षमता है इसलिए इसे दुनिया की 4WD एसयूवी कारों के किंग के खिताब से भी नवाजा जा चुका है। हम करीब 60 सालों से विश्वस्तर पर 7.5 मिलियन से भी अधिक ग्राहकों को लैंड क्रूज़र सीरीज़ कारों से खुशियां देते आ रहे हैं और इसी खुशी को बढ़ाते हुए हम एडवांस नई लैंड क्रूज़र 200 को आॅटो मार्केट में उतार रहे हैं।’

आपको बात दें कि लैंड क्रूज़र का यह आठवां संस्करण है और पिछले कई सालों से वैश्विक स्तर पर बिक रहे इस लग्ज़री ब्रांड की करीब 75 लाख यूनिट कार सड़कों पर दौड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें

2016-टोयोटा इनोवा के आॅफिशियल ब्रोशर हुए लीक

टोक्यो मोटर शो में यह होंगे टोयोटा के नए काॅन्सेप्ट

टोयोटा ने आॅस्ट्रेलिया में लाॅन्च की अपनी नई फॉर्च्यूनर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा लैंड क्रूजर 2009-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience