• English
    • Login / Register

    मार्च 2020 में ये दस कारें बिकीं सबसे ज्यादा

    प्रकाशित: अप्रैल 06, 2020 10:40 am । सोनूमारुति बलेनो 2015-2022

    • 1.2K Views
    • Write a कमेंट

    भारत के कार बाजार में पिछले वित्तीय वर्ष काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। हालांकि मार्च महीने में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के चलते कारों की सेल्स काफी घट गई। यहां हम बात करेंगे उन टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में जिन्हें मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए।

    मार्च 2019

    सेल्स

    मार्च 2020

    सेल्स

    मारुति डिजायर

    19,935

    मारुति बलेनो

    11,406

    मारुति बलेनो

    17,264

    मारुति ऑल्टो

    10,829

    मारुति ऑल्टो

    16,826

    मारुति वैगन-आर

    9,151

    मारुति वैगन-आर

    16,152

    मारुति स्विफ्ट

    8,575

    मारुति स्विफ्ट

    14,218

    किया सेल्टोस

    7,466

    मारुति विटारा ब्रेजा

    14,181

    हुंडई क्रेटा

    6,706

    हुंडई एलीट आई20

    12,172

    हुंडई वेन्यू

    6,127

    मारुति सेलेरियो

    11,807

    मारुति ईको

    5,966

    हुंडई क्रेटा

    11,448

    मारुति विटारा ब्रेजा

    5,513

    मारुति ईको

    9,893

    मारुति डिजायर

    5,476

    कुल

    143,896

    कुल

    77,215

    • मार्च महीने में केवल दो कार डिजायर और बलेनो की बिक्री 10,000 यूनिट के पार हुई, इनके अलावा किसी भी कार को दस हजार से ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त नहीं हुए। 
    • 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति की सात कारें शामिल हैं। 

    • मारुति बलेनो मार्च 2019 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थी जो इस बार पहले पायदान पर आ गई है। 
    • मारुति की बजट फ्रेंडली कारें वैगन-आर, ऑल्टो, स्विफ्ट और ईको हर बार की तरह 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में शुमार है। 

    • मारुति डिजायर मार्च 2019 में पहले नंबर पर थी जो इस बार दसवें पायदान पर पहुंच गई। 
    • हुंडई की क्रेटा जो पहले नौवें नंबर पर थी वो इस बार छठवें नंबर पर आ गई है। इसके अलावा हुंडई वेन्यू और किया सेल्टोस की नई एंट्री भी इस लिस्ट में हुई है। 
    • किया सेल्टोस अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है, वहीं टॉप-सेलिंग कारों की लिस्ट में यह पांचवे पायदान पर रही।

    यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन एक्सजेड+ (एस) लॉन्च, कीमत 10.10 लाख रुपये

    was this article helpful ?

    मारुति बलेनो 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience