• English
    • Login / Register

    सिट्रोएन सी3 बेस्ड थ्री रो एसयूवी कार टेस्टिंग के दौरान आई नजर

    प्रकाशित: सितंबर 12, 2022 04:57 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी3

    • 861 Views
    • Write a कमेंट

    three-row citroen c3

    • टेस्टिंग के दौरान नज़र आई इस कार में थ्री-रो सीटिंग लेआउट देखने को मिला है।
    • तस्वीरों में यह मॉडल सी3 कार का बड़ा वर्जन लग रहा है।
    • कैमरे में कैद हुए मॉडल के इंटीरियर का लुक सी3 कार जैसा है।
    • इसमें हैचबैक वर्जन वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ एमटी और एटी दोनों गियरबॉक्स ऑप्शंस मिल सकते हैं।

    सिट्रोएन सी3 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध लेटेस्ट हैचबैक कार है जिसकी प्राइस टाटा टियागो और मारुति वैगन के बराबर रखी गई है। लेकिन, इसके डाइमेंशन प्रीमियम हैचबैक कारों के बराबर हैं। अब कंपनी भारत में अपना नया मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यह एक एसयूवी कार हो सकती है जो सी3 पर बेस्ड होगी। हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है।

    three-row citroen c3

    इस गाड़ी की फ्रंट और साइड प्रोफाइल सी3 हैचबैक कार से इंस्पायर्ड लगती है, वहीं इसके रियर साइड का लुक एकदम नया लगता है। बड़े टायर के साथ यह गाड़ी एकदम एसयूवी कार जैसी अपील देती है। टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में आप इस गाड़ी की तीसरी रो की तस्वीरें भी देख सकते हैं। अनुमान है कि यह अपकमिंग कार सी3 कार का बड़ा वर्जन हो सकता है जिसमें दो और पैसेंजर के बैठने की स्पेस मिल सकती है।

    three-row citroen suv

    कैमरे में कैद हुए मॉडल के इंटीरियर का लुक सी3 कार के केबिन जैसा ही नज़र आ रहा है। इसमें फंकी डैशबोर्ड, 10-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन सिस्टम, मैनुअल एसी और डिजिटल स्पीडोमीटर दिए गए हैं। ज्यादा प्रेक्टिकेलिटी के लिए इसमें अतिरिक्त कम्फर्ट फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।

    थ्री-रो सी3 कार में हैचबैक वाला वर्जन 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड यूनिट का अभाव रखा जा सकता है। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 110 पीएस की पावर जनरेट करने में सक्षम है और वर्तमान में इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

    three-row citroen suv

    three-row citroen c3

    थ्री-रो सिट्रोएन सी3 की प्राइस 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से होगा। वर्तमान में सिट्रोएन सी3 कार की प्राइस 5.71 लाख रुपए से 8.06 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

    यह भी देखें: सिट्रोएन सी3 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on सिट्रोएन सी3

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience