एमजी विंडसर ईवी प्रो की तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक, भारत में 6 मई को होगी लॉन्च
प्रकाशित: मई 05, 2025 04:02 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
लीक हुई तस्वीरों के अनुसार विंडसर ईवी प्रो में नए अलॉय व्हील्स के अलावा नई इंटीरियर थीम मिलेगी
-
एमजी विंडसर ईवी प्रो टॉप वेरिएंट होगा जिसे एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस के ऊपर पोजिशन किया जाएगा।
-
दूसरे वेरिएंट के मुकाबले इसमें नए अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे।
-
इसमें बेज सीट अपहोल्स्ट्री के साथ लाइट केबिन थीम दी जाएगी।
-
विंडसर ईवी के टॉप वेरिएंट में व्हीकल-2-लोड (वी2एल) टेक्नोलॉजी और एडीएएस जैसे फीचर मिलेंगे।
-
इसमें इंडोनेशियन मॉडल वुलिंग क्लाउड ईवी वाला बड़ा 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा।
एमजी विंडसर ईवी प्रो को भारत में कल यानि 6 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा, लेकिन लॉन्चिंग से पहले इसकी कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। विंडसर ईवी प्रो में बड़ा बैटरी पैक, नए फीचर और कई हल्के फुल्के डिजाइन अपडेट दिए जाएंगे जो इसे मौजूदा वेरिएंट्स से अलग दिखाएंगे। लीक हुई तस्वीरों में क्या कुछ आया है नजर, जानेंगे इसके बारे में आगे :-
एक्सटीरियर में क्या कुछ देखने को मिला है?
एमजी विंडसर ईवी प्रो को जाने पहचाने टरकॉइज ग्रीन कलर शेड में देखा गया है, जो मौजूदा मॉडल के साथ भी मिलता है। इसकी एक्सटीरियर डिजाइन में ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुआ है, इसमें अब एमजी हेक्टर और एस्टर से मिलते जुलते नए डिजाइन के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस गाड़ी की बाकी डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसी है।
इसमें टेलगेट पर नीचे की तरफ दाएं कॉर्नर पर एडीएएस बैजिंग दी गई है जिससे इस वेरिएंट में इस फीचर का मिलना कंफर्म हो गया है।
इंटीरियर में क्या कुछ आया है नजर?
मौजूदा मॉडल में मिलने वाले ऑल-ब्लैक इंटीरियर कलर थीम के मुकाबले विंडसर ईवी प्रो में बेज सीट अपहोल्स्ट्री के साथ लाइट कलर केबिन थीम दी गई है।
इसका डैशबोर्ड लेआउट मौजूदा मॉडल जैसा है। इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीटें, फिक्स्ड ग्लास रूफ, 9 स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम और 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें नए लेवल-2 एडीएएस सूट के अलावा छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
बैटरी पैक, मोटर व रेंज
एमजी मोटर इंडिया टीजर के जरिए कंफर्म कर चुकी है कि विंडसर ईवी प्रो में नया बैटरी पैक दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें इंडोनेशियन मॉडल वुलिंग क्लाउड ईवी वाला बड़ा 50.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है, जबकि मौजूदा विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके जरिए यह गाड़ी 332 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देती है।
विंडसर ईवी प्रो में मिलने वाले बैटरी पैक के स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हो सकते हैं :-
बैटरी पैक |
50.6 केडब्ल्यूएच |
मोटर |
1 |
पावर |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
460 किलोमीटर (सीएलटीसी) |
प्राइस व कंपेरिजन
एमजी विंडसर ईवी प्रो की प्राइस की घोषणा 6 मई को की जाएगी। अनुमान है कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। आप इसे बैटरी एज ए सर्विस स्कीम के साथ खरीद सकते हैं, जहां वर्तमान में इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, लेकिन इसमें आपको 3.9 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से बैटरी रेंटल फीस देनी होती है। आप बैटरी के साथ भी इस गाड़ी को खरीद सकते हैं, जिस स्थिति में वर्तमान में इसकी कीमत 14 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
विंडसर ईवी प्रो का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी और टाटा नेक्सन ईवी से रहेगा।