• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी700 को मिला नया डिजिटल मॉडिफिकेशन, तस्वीरों में देखें रेगुलर मॉडल से कितनी है अलग

प्रकाशित: सितंबर 10, 2021 07:53 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

  • 6.1K Views
  • Write a कमेंट

सोशल मीडिया पर इन दिनों महिंद्रा एक्सयूवी700 की डिजिटल मॉडिफिकेशन की तस्वीरें वायरल हो रही है। रेंडर इमेज में इस एसयूवी कार को रेगुलर मॉडल से ज्यादा चौड़ा और स्पोर्टी लुक दिया गया है। तस्वीरों में दिख रही कार का प्रोडक्शन मॉडल में तब्दील होना तो मुमकिन नहीं है लेकिन आप इसे देखकर अपनी एसयूवी कार को मॉडिफाई कराने के बारे में सोच सकते हैं। डिजिटल मॉडिफिकेशन रेगुलर मॉडल से कितना अलग है जानेंगे यहांः-

तस्वीरों पर गौर करें तो इसका फ्रंट लुक रेगुलर मॉडल से काफी अलग है। इसके लिए इसमें नई ग्रिल दी गई है जिस पर जीटी बैजिंग लगी है। इसके अलावा इसका फ्रंट बंपर भी अलग है। इसकी एलईडी डीआरएल को रेगुलर मॉडल जैसा ही रखा गया है। कुछ समय पहले विष्णु सुरेश ने भी एक्सयूवी700 की रेंडर इमेज इंस्टाग्राम पेज पर शेयर की थी। इसमें व्हील आर्क को चौड़ा किया गया है। इसमें 20 इंच के व्हील दिए गए हैं और मर्सिडीज एएमजी कारों की तरह व्हील के बीच में कंपनी का लोगों लगा है। तस्वीरों को जूम करने के बाद हमने पाया कि इसमें हाई-परफॉर्मेंस पिरेली पी-जीरो टायर दिए गए हैं। ये टायर रेसिंग कारों में इस्तेमाल होते हैं जो 270 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर ड्राइवर कर सकते हैं।

एक्सयूवी700 के इस जीटी एडिशन को किस वेरिएंट पर तैयार किया गया है इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि यह जरूर कह सकते हैं कि यह ज्यादा पावरफुल पेट्रोल मॉडल है। इसके बोनट पर दिए गए वेंट्स को जूम करके देखेंगे तो इस पर 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लिखा हुआ है। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 जीटी कॉन्सेप्ट में ब्रेम्बो ब्रेक क्लिपर्स भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ ध्यान दें तो यहां इसमें लंबी एलईडी टेललाइट स्ट्रिप दी गई है जो दोनों दोनों ओर लगे टेललैंप्स को आपस में कनेक्ट करती है। इसका टेलगेट भी रेगुलर एक्सयूवी700 के टेलगेट से अलग है। हमें एक्सयूवी700 की ये नई डिजाइन काफी पसंद आई। हम उम्मीद करते हैं कि महिंद्रा इन तस्वीरों को देखने के बाद इस कार में पीछे की तरफ लोगों की पोजिशन को बदल सकती है। हम महिंद्रा से ये भी उम्मीद करते हैं कि इस एसयूवी कार में हमें बड़े अलॉय व्हील की चॉइस देगी। 

महिंद्रा एक्सयूवी700 का ये डिजिटल मॉडिफिकेशन आपको कैस लगा, हमें कमेंट करके बताएं।

यह भी पढ़ें : पैरा एथ​लीट्स से इंस्पायर हुए आनंद महिंद्रा,तैयार करेंगे नि:शक्तजनों के लिए कारें

was this article helpful ?

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
subhash chandra bose
Sep 11, 2021, 7:21:52 PM

Super. Mahindra should try to give customise option to customers and provide modified variants like this, charging a premium

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on महिंद्रा एक्सयूवी700

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience