पैरा एथलीट्स से इंस्पायर हुए आनंद महिंद्रा,तैयार करेंगे नि:शक्तजनों के लिए कारें
प्रकाशित: सितंबर 01, 2021 03:46 pm । भानु
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
2020 टोक्यो पैरालंपिक्स गेम्स में अवानी लेखरा ने गोल्ड मेडल जीतते हुए वुमन 10 मीटर एयर राइफल स्टेंडिंग इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला। दूसरी तरफ सुमित अंतिल ने पुरूष वर्ग में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। सुमित ने पैरालंपिक्स में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पैरालंपिक्स खेलो में देश के खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से खुश होकर आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर इन खिलाड़ियों को एसयूवी कार गिफ्ट में देने का ऐलान किया है।
सबसे खास बात ये है कि महिंद्रा के चेयरमैन ने कंपनी के चीफ डिजाइन प्रताप बोस को अपने ट्वीट में टैग करते हुए उनसे महिंद्रा एक्सयूवी700 का 'जेवलिन एडिशन'तैयार करने के लिए कहा है। एक्सयूवी700 का ये स्पेशल एडिशन नीरज चोपड़ा के लिए तैयार किया जाएगा जिसके बारे में हमनें पहले भी जानकारी दी थी। ऐसे में अब ये देखने वाली बात होगी कि प्रताप बोस नीरज और सुमित के लिए किस तरह के स्पेशल एडिशन तैयार करेंगे।
रिपोर्ट्स की मानें तो अवनी लेखरा को गिफ्ट की जाने वाली एसयूवी में मैकेनिकल पार्ट पर बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ ही महीनों पहले एथलीट और पैरालंपिक्स मेडलिस्ट दीपा मलिक ने ट्विटर पर आनंद महिंद्रा से व्हीलचेयर फ्रेंडली एसयूवी तैयार करने की अपील की थी। उन्होनें ट्वीटर पर एक वीडियो भी डाला था जहां उन्हें कार में व्हीलचेयर समेत दाखिल होते हुए देखा गया था। महिंद्रा ने कहा है कि उनके इंजीनियर बेंगलुरू की एक कंपनी के साथ मिलकर इसी तरीके की तकनीक पर काम कर रहे हैं। ऐसे में अवनी को गिफ्ट में दी जाने वाली एसयूवी महिंद्रा की पहली व्हीचेयर वाली कार होगी।
यह भी पढ़ें:महिंद्रा एक्सयूवी700 का ये मॉडिफाइड वर्जन किसी सालिड रेसिंग कार से नहीं लग रहा है कम,आप भी देखें फोटेाज
बता दें कि व्हीलचेयर असिस्टेंस सिस्टम वाले व्हीकल्स का पूरी दुनिया मे ही अभाव है। वहीं भारत में कोई भी ऐसी फैक्ट्री फिटेड व्हीलचेयर वाली कार भी मौजूद नहीं है। अभी ये भी कंफर्म नहीं हुआ है कि महिंद्रा की किसी एसयूवी या एमपीवी कार में व्हीलचेयर असिस्टेंस सिस्टम वाला कोई स्पेसिफिक वेरिएंट दिया जाएगा या ये फीचर कस्टमर्स को अलग से दिया जााएगा।
वैसे बाजार में कार को व्हीलचेयर एसेसिबल के रूप में मॉडिफाय कराने के ऑप्शंस भी मिल जाते हैं। महिंद्रा की तरह दूसरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों से कुछ इसी तरह के व्हीकल्स तैयार करने की उम्मीद की जा सकती है।