2023 टाटा नेक्सन के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 04, 2023 02:48 pm । स्तुतिटाटा नेक्सन

  • 330 Views
  • Write a कमेंट

Tata Nexon Facelift

  • नई नेक्सन एसयूवी चार वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलैस में आएगी।
  • नेक्सन 'एस' वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ समेत कई एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं।
  • इस एसयूवी कार के वेरिएंट वाइज़ पावरट्रेन ऑप्शंस की डिटेल फिलहाल सामने आनी बाकी है।
  • इसमें दो इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल दिए गए हैं।
  • भारत में नई नेक्सन को 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारत में शोकेस हो चुकी है। यह गाड़ी अपने मौजूदा मॉडल से काफी अलग नज़र आती है। नए अपडेट के साथ टाटा ने नेक्सन एसयूवी के वेरिएंट लाइनअप को भी अपडेट करने का फैसला किया है। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार की कीमत से पर्दा उठना फिलहाल बाकी है, लेकिन इसके वेरिएंट-वाइज़ फीचर्स की डिटेल कंपनी की वेबसाइट पर साझा कर दी गई है।

नई नेक्सन एसयूवी के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौनसे फीचर्स इस पर डालते हैं एक नज़र:

टाटा नेक्सन स्मार्ट वेरिएंट

Tata Nexon Facelift 2-spoke Steering Wheel

क्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • डीआरएल के साथ एलईडी-बेस्ड हेडलैंप्स
  • एलईडी टेललैंप
  • ग्लॉस ब्लैक फ्रंट ग्रिल
  • बॉडी कलर्ड बंपर व डोर हैंडल
  • 16-इंच स्टील व्हील्स
  • टर्न इंडिकेटर के साथ ओआरवीएम्स
  • इल्युमिनिटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील
  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री 
  • डैशबोर्ड पर कलर्ड इंसर्ट
  • टिल्ट एडजस्ट स्टीयरिंग  
  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • फ्रंट पावर विंडो
  • सेंट्रल लॉक
  • मैनुअल एसी
  • फ्रंट एडजस्टेबल हेडरेस्ट
  • ड्राइव मोड
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 4-इंच एलसीडी एमआईडी
  • 6 एयरबैग
  • ईबीडी के साथ एबीएस
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम(ईएसपी)
  • हिल होल्ड असिस्ट
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  • आइएसोफिक्स एंकर
  • डे/नाइट आईआरवीएम
  • इलेक्ट्रॉनिक ट्रेक्शन कंट्रोल

नई नेक्सन एसयूवी के बेस वेरिएंट में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं।

टाटा नेक्सन स्मार्ट+ वेरिएंट

नेक्सन स्मार्ट के मुकाबले इस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • शार्क फिन एंटीना 
 
  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स 
  • ऑल पावर विंडो
  • 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • 4 स्पीकर 
 

नई नेक्सन कार के स्मार्ट+ वेरिएंट में स्मार्ट वेरिएंट वाले सभी फीचर्स के अलावा इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है।

टाटा नेक्सन स्मार्ट+ एस वेरिएंट

Tata Nexon Facelift Sunroof

नेक्सन स्मार्ट प्लस वेरिएंट के मुकाबले 'एस' वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ 
 
  • ऑटो हेडलैंप्स 
 
  • रेन सेंसिंग वाइपर 

'एस' का मतलब यहां सनरूफ से है जिसके लिए आपको स्मार्ट+ वेरिएंट के मुकाबले कुछ अतिरिक्त पैसे खर्च करने होंगे। सनरूफ के अलावा इस वेरिएंट में रेन सेंसिंग वाइपर भी दिया गया है।

टाटा नेक्सन प्योर वेरिएंट

Tata Nexon Facelift Seats

स्मार्ट+ वेरिएंट के मुकाबले इसके प्योर वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स पर डालिए एक नज़र:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • बाय फंक्शन फुल एलईडी हेडलैंप
  • कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स (लिट)
  • रूफ रेल
  • पियानो ब्लैक ओआरवीएम
  • व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील्स
  • फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के लिए ब्लैक आउट पिलर
  • ड्यूल टोन केबिन
  • रियर पार्सल ट्रे
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल 
  • फॉलो मी होम ऑटो हेडलैम्प्स
  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट
  • फ्रंट और रियर चार्जिंग पोर्ट
  • रेन सेंसिंग वाइपर
  • वॉइस कमांड 
 

स्मार्ट+ एस के मुकाबले प्योर वेरिएंट के एक्सटीरियर पर कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें इंटीरियर, कंफर्ट और इंफोटेनमेंट को लेकर भी कई एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि सनरूफ का ऑप्शन नेक्सन कार के केवल 'एस' वेरिएंट के साथ ही मिलता है।

टाटा नेक्सन प्योर एस वेरिएंट

प्योर वेरिएंट के मुकबले प्योर एस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • वॉइस कंट्रोल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ
     
  • एंटी ग्लेयर आईआरवीएम 

प्योर वेरिएंट के मुकाबले इसके प्योर एस वेरिएंट में सनरूफ और एंटी ग्लेयर आईआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन क्रिएटिव वेरिएंट

Tata Nexon Facelift 16-inch Alloy Wheels

नेक्सन प्योर वेरिएंट के मुकाबले क्रिएटिव वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • 16-इंच अलॉय व्हील
  • कॉन्ट्रास्ट रूफ
  • सिक्वेन्शियल फ़ंक्शन के साथ एलईडी डीआरएल
  • सिक्वेंशियल फ़ंक्शन के साथ एलईडी टेललैंप
  • डोर हैंडल पर क्रोम इंसर्ट 
  • कूल्ड ग्लवबॉक्स
  • स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन
  • रियर वाइपर वॉशर
  • टच पैनल के साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • 4 स्पीकर + 2 ट्वीटर 
  • 7-इंच टीएफटी एमआईडी 
  • 360-डिग्री कैमरा
  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • रियर व्यू कैमरा
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)
  • एंटी ग्लेयर आईआरवीएम 

प्योर वेरिएंट से क्रिएटिव वेरिएंट चुनने में आपको कई सारे बदलाव नज़र आएंगे। नेक्सन क्रिएटिव वेरिएंट में अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, साथ ही इसमें कई शानदार कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

टाटा नेक्सन क्रिएटिव+ वेरिएंट

क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले क्रिएटिव प्लस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

 
  • लेदर गियर नॉब फ़िनिश
  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम
  • क्रूज कंट्रोल
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

नेक्सन क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले क्रिएटिव प्लस वेरिएंट में वायरलैस कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो डिमिंग आईआरवीएम जैसे अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं।

टाटा नेक्सन क्रिएटिव+ एस वेरिएंट

Tata Nexon Facelift Touchscreen Infotainment Systema

नेक्सन फेसलिफ्ट के क्रिएटिव प्लस एस वेरिएंट में यह अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेंमेंट 

सेफ्टी 

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ 
   
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम  
 

जैसा कि हमनें ऊपर भी बताया था नेक्सन के 'एस' वेरिएंट में सनरूफ फीचर शामिल किया गया है, जबकि इसके क्रिएटिव+ एस वेरिएंट में बड़ी टचस्क्रीन भी मिलती है।

टाटा नेक्सन फियरलैस वेरिएंट

Tata Nexon Facelift Sequential LED DRLs

नेक्सन क्रिएटिव प्लस वेरिएंट के मुकाबले फियरलैस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

  • वेलकम फंक्शन के साथ सिक्वेंशियल  एलईडी डीआरएल्स
  • वेलकम व गुड बाय फंक्शन के साथ एलईडी टेललैंप
  • स्टाइलिश फ्रंट वाइपर
  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट
  • फ्रंट आर्मरेस्ट
  • 60:40 स्प्लिट फोल्ड रियर सीटें
  • एयर प्यूरीफायर 
  • कूल्ड +  इल्युमिनेटेड इल्युमिनिटेड ग्लवबॉक्स
  • वायरलैस चार्जर
  • एक्सप्रेस कूल
  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • रियर डिफॉगर

नेक्सन फियरलैस वेरिएंट में क्रिएटिव वेरिएंट के मुकाबले कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। इस वेरिएंट में कुछ मॉडर्न फीचर्स के साथ केबिन के अंदर कई  प्रेक्टिकल फीचर्स भी दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन फियरलैस एस वेरिएंट

फियरलैस वेरिएंट के मुकाबले फियरलैस एस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेंमेंट 

सेफ्टी 

  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
   
  • 4 स्पीकर + 4 ट्वीटर
  • स्लीक बेज़ेल्स के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन
 

दूसरे एस वेरिएंट्स की तरह ही इस वेरिएंट में भी सनरूफ के साथ दो अतिरिक्त ट्वीटर्स मिलते हैं।

टाटा नेक्सन फियरलैस+ एस वेरिएंट

Tata Nexon Facelift Ventilated Front Seats

नेक्सन के टॉप फियरलैस+ एस वेरिएंट में मिलने वाले अतिरिक्त फीचर:

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

 
  • लैदर सीटें 
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • 4 स्पीकर + 4 ट्वीटर + 1 सबवूफर (केवल एएमटी और डीसीटी)
 

नई नेक्सन के टॉप वेरिएंट में ज्यादा कंफर्ट के लिए कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं।

पावरट्रेन ऑप्शंस

Tata Nexon Facelift Turbo-petrol Engine

2023 टाटा नेक्सन में मौजूदा मॉडल वाले ही इंजन ऑप्शंस : 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120 पीएस/170 एनएम) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (115 पीएस/260 एनएम) दिए गए हैं। इसमें पेट्रोल इंजन के साथ चार ट्रांसमिशन ऑप्शन: 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और 7-स्पीड डीसीटी मिलते हैं। जबकि, डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: नई टाटा नेक्सन की बुकिंग हुई शुरू

लॉन्च, कीमत व मुकाबला

Tata Nexon Facelift Rear

नई टाटा नेक्सन को भारत में 14 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान है कि इस गाड़ी की कीमत 8 लाख रुपए (एक्स -शोरूम) से शुरू हो सकती है।

सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से रहेगा।

यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience