• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स3 फोटो गैलरी: जानिए इस ऑफ रोडिंग एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलता है खास

प्रकाशित: अक्टूबर 31, 2024 10:22 am । स्तुतिमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

लोअर वेरिएंट होने के बावजूद महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स3 में एलईडी हेडलाइट्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन और वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं

Mahindra Thar Roxx MX3 variant explained in 10 real-life images

महिंद्रा थार रॉक्स को भारत में अगस्त 2024 में लॉन्च किया गया था। इस गाड़ी की कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू होती है। यह एसयूवी कार छह वेरिएंट: एमएक्स1, एमएक्स3, एमएक्स5, एएक्स3एल, एएक्स5एल और एएक्स7एल में उपलब्ध है। महिंद्रा थार रॉक्स के लोअर वेरिएंट एमएक्स3 में क्या कुछ मिलता है ख़ास, तस्वीरों के जरिए डालेंगे एक नज़र:

आगे का डिजाइन

Mahindra Thar Roxx MX3 has LED headlights

एमएक्स3 वेरिएंट में आगे की तरफ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और फ्रंट फेंडर पर एलईडी टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। हालांकि, इसमें फ्रंट पर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल्स) और फॉग लैंप्स का अभाव है, लेकिन इसमें आगे वाले बंपर पर सिल्वर ट्रीटमेंट दिया गया है।

साइड

Mahindra Thar Roxx MX3 has 18-inch steel wheels
Mahindra Thar Roxx MX3 steel wheels

राइडिंग के लिए इसमें 18-इंच ब्लैक स्टील व्हील्स बिना कवर के दिए गए हैं। इसमें टर्न इंडिकेटर को फ्रंट व्हील आर्क पर माउंट किया गया है, जिस पर चौड़ी ब्लैक क्लैडिंग मिलती है। केबिन के अंदर एंटर करने और उतरने के लिए इसमें दोनों साइड पर साइडस्टेप दिया गया है। इसमें ओआरवीएम, फ्रंट डोर हैंडल्स और रूफ पर ब्लैक फिनिशिंग की गई है जो इसे दमदार लुक देती है। 

पीछे का डिजाइन

Mahindra Thar Roxx MX3 has C-shaped LED tail lights

थार रॉक्स एमएक्स3 वेरिएंट में पीछे की तरफ सी-शेप्ड एलईडी टेललाइट्स और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है, जबकि स्पेयर व्हील (कवर के साथ) (इस वेरिएंट में लगे रेगुलर स्टील व्हील्स के बराबर) को इसमें टेलगेट पर माउंट किया गया है। इसके अलावा इसमें रियर वाइपर और वॉशर के साथ रियर डिफॉगर भी दिया गया है। फ्रंट बंपर की तरह ही इसमें रियर बंपर पर भी सिल्वर ट्रीटमेंट मिलता है। 

यह भी पढ़ें: 20 लाख रुपये के बजट में चाहिए एडीएएस फीचर वाली एसयूवी कार तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन

केबिन, फीचर व सेफ्टी 

Mahindra Thar Roxx MX3 dashboard

महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी के एमएक्स3 वेरिएंट में केबिन के अंदर ड्यूल-टोन व्हाइट और ब्लैक फिनिश के साथ ब्लैक और ग्रे फैब्रिक सीटें दी गई हैं। इस गाड़ी की सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं और इसकी ड्राइवर-साइड फ्रंट सीट हाइट एडजस्टेबल है। इस एसयूवी कार के इंटीरियर में काफी हद तक हार्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, इसमें डैशबोर्ड और दरवाजों पर कोई सॉफ्ट-टच मटीरियल नहीं मिलता है।

Mahindra Thar Roxx MX3 front seats

इसमें पीछे वाली सीट पर कपहोल्डर्स के साथ सेंटर आर्मरेस्ट और आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट दी गई है। रियर पैसेंजर के लिए इसमें एसी वेंट्स और 15 वॉट टाइप सी यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा भी दी गई है।

Mahindra Thar Roxx MX3 gets an analogue instrument cluster with MID
Mahindra Thar Roxx MX3 gets an auto-dimming IRVM

डैशबोर्ड पर इसमें वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिस पर मल्टी-इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) मिलती है। इसके अलावा इसमें 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम), स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और मैनुअल एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। मगर, इसमें सनरूफ और वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक (केवल पेट्रोल वेरिएंट के साथ), हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन ऑप्शन

Mahindra Thar Roxx MX3 gets a push-button start/stop feature

थार रॉक्स कार के एमएक्स3 वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं, जिसके साथ रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) सेटअप मिलता है। यहां देखें इसके इंजन स्पेसिफिकेशन:

इंजन 

2-लीटर टर्बो पेट्रोल 

2.2-लीटर डीजल 

पावर 

177 पीएस 

152 पीएस 

टॉर्क 

380 एनएम 

330 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड ऑटोमेटिक 

6-स्पीड मैनुअल / 6-स्पीड ऑटोमेटिक 

ड्राइवट्रेन 

आरडब्ल्यूडी

आरडब्ल्यूडी 

थार रॉक्स के दूसरे वेरिएंट्स में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इस गाड़ी के टॉप वेरिएंट्स में डीजल इंजन को ट्यून करके पेश किया गया है, जिसके चलते यह 175 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क देता है। टॉप वेरिएंट्स में डीजल-ऑटोमेटिक ऑप्शन के साथ फोर-व्हील (4डब्ल्यूडी) सेटअप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स डीजल एटी vs महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डीजल एटी: परफॉर्मेंस कंपेरिजन

प्राइस व कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स एमएक्स3 वेरिएंट की कीमत 14.99 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके दूसरे वेरिएंट्स की प्राइस 12.99 लाख रुपये से शुरू होकर 22.49 लाख रुपये तक जाती है। सेगमेंट में 5-डोर थार का मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर और मारुति जिम्नी से है।

सभी कीमतें इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience