20 लाख रुपये के बजट में चाहिए एडीएएस फीचर वाली एसयूवी कार तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन
संशोधित: अक्टूबर 30, 2024 05:56 pm | स्तुति | महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 2.8K Views
- Write a कमेंट
इस लिस्ट में 13 मॉडल्स शामिल हैं, एडीएएस टेक्नोलॉजी ज्यादातर कारों के टॉप मॉडल के साथ दी जा रही है
इन दिनों ग्राहक कार खरीदते वक्त सेफ्टी को सबसे ज्यादा अहमियत दे रहे हैं और यही वजह है कि कंपनियों ने भी अपनी गाड़ी में एक से बढ़कर एक बेहतर सेफ्टी फीचर देने शुरू कर दिए हैं। आज ज्यादातर कारों के सभी वेरिएंट में अच्छे-खासे सेफ्टी फीचर मिल रहे हैं। एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) उनमें से एक ऐसा सेफ्टी फीचर है जो पहले केवल लग्जरी कार में मिलता था और अब इसे मास मार्केट कारों में भी दिया जाने लगा है।
एडीएएस फीचर क्या है और कैसा काम करता है?
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत कई सारे फीचर्स मिलते हैं जो व्हीकल को अच्छी सेफ्टी प्रदान करते हैं। आजकल कंपनियां अपनी कारों में लेवल 1 एडीएएस और लेवल 2 एडीएएस फीचर देने लगी हैं। यह लेवल कारों की ऑटोनॉमस क्षमताओं के बारे में बताते हैं, लेवल जितना ज्यादा होगा, कार उतनी ही ज्यादा सुरक्षित होगी।
एडीएएस फीचर में कैमरा और सेंसर का इस्तेमाल किया जाता है जो व्हीकल के आसपास के एरिया को स्कैन करता है और फिर ऑनबोर्ड कंप्यूटर तक जानकारी को पहुंचाता है। इसके बाद कार के आसपास के एरिया का डिजिटल मैप तैयार किया जाता है और फिर यह दूसरे कंप्यूटर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश देता है।
यहां हमनें 20 लाख रुपये से कम बजट वाली उन एसयूवी कार की लिस्ट तैयार की है जिनमें एडीएएस सेफ्टी फीचर मिलता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में आगे:
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
-
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ इस लिस्ट की सबसे सस्ती एसयूवी कार है जिसमें एडीएएस फीचर दिया गया है।
-
एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट और ऑटो-इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) जैसे फीचर्स शामिल हैं।
-
एक्सयूवी 3एक्सओ में यह एडीएएस फीचर्स एएक्स5 लग्ज़री वेरिएंट से मिलने शुरू होते हैं जिसकी शुरूआती कीमत 12.24 लाख रुपये है।
हुंडई वेन्यू
-
हुंडई वेन्यू भारत की पहली सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसमें एडीएएस फीचर 2023 में शामिल किया गया था।
-
इस गाड़ी में एडीएएस के तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और एईबी जैसे फीचर्स का अभाव है।
-
वेन्यू में यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में मिलते हैं जिसकी कीमत 12.44 लाख रुपये है।
हुंडई वेन्यू एन लाइन
-
वेन्यू एसयूवी के स्पोर्टी वर्जन वेन्यू एन लाइन में भी एडीएएस फीचर दिया गया है।
-
वेन्यू रेगुलर मॉडल की तरह ही इसमें भी अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और एईबी जैसे फीचर्स की कमी रखी गई है।
-
एडीएएस फीचर इसमें टॉप वेरिएंट एन8 के साथ दिया गया है जिसकी कीमत 12.96 लाख रुपये है।
किआ सोनेट
-
किआ सोनेट कार में बेसिक एडीएएस फीचर मिड-लाइफ अपडेट के दौरान 2024 में शामिल किए गए हैं।
-
एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग और हाई बीम असिस्ट शामिल हैं।
-
एडीएएस टेक्नोलॉजी इसमें केवल टॉप वेरिएंट जीटीएक्स+ के साथ मिलती है।
-
सोनेट जीटीएक्स+ वेरिएंट की कीमत 14.82 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: 15 लाख रुपये के बजट में चाहिए वेंटिलेटेड सीट फीचर वाली कार तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन
होंडा एलिवेट
-
होंडा एलिवेट एडीएएस फीचर के साथ आने वाली कुछ कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक है।
-
एलिवेट एसयूवी में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटो हाई बीम जैसे एडीएएस फीचर दिए गए हैं।
-
एडीएएस टेक्नोलॉजी इसमें केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्स के साथ मिलती है।
-
होंडा एलिवेट जेडएक्स वेरिएंट की कीमत 15.21 लाख रुपये है।
हुंडई क्रेटा
-
हुंडई क्रेटा दूसरी कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जिसमें यह सेफ्टी फीचर दिया गया है।
-
क्रेटा में एडीएएस फीचर एसएक्स टेक वेरिएंट से मिलना शुरू होता है।
-
एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, सेफ एग्ज़िट वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-
क्रेटा एसएक्स टेक वेरिएंट की कीमत 15.98 लाख रुपये है।
महिंद्रा थार रॉक्स
-
5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स इस लिस्ट की इकलौती ऑफ-रोडर कार है जिसमें एडीएएस फीचर दिया गया है।
-
इस गाड़ी में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और लेन कीप असिस्ट जैसे एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं।
-
यह फीचर इसमें केवल मिड व टॉप वेरिएंट एएक्स3एल, एएक्स5एल, एएक्स7एल के साथ दिए गए हैं। इनकी कीमत 16.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
एमजी एस्टर
-
एमजी एस्टर 2021 में सेगमेंट की पहली एसयूवी कार थी जिसमें एडीएएस शामिल किया गया था।
-
एडीएएस के तहत इसमें लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।
-
एस्टर कार में एडीएएस फीचर केवल फुल लोडेड सैव्वी प्रो वेरिएंट के साथ दिया गया है जिसकी कीमत 17.22 लाख रुपये है।
टाटा कर्व
-
टाटा कर्व इकलौती एसयूवी-कूपे कार है और इस लिस्ट में टाटा की पहली कार है।
-
एडीएएस के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल है।
-
यह प्रीमियम सेफ्टी फीचर इसमें केवल टॉप वेरिएंट अकम्पलिश्ड+ ए वेरिएंट के साथ मिलता है जिसकी कीमत 17.50 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ें: फेस्टिव सीजन पर इन हैचबैक कार के स्पेशल एडिशन हुए लॉन्च, देखिए पूरी लिस्ट
किआ सेल्टोस
-
किआ सेल्टोस एसयूवी में एडीएएस के तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
-
इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार में एडीएएस फीचर्स टॉप वेरिएंट जीटीएक्स से मिलना शुरू होते हैं। सेल्टोस जीटीएक्स की कीमत 19.08 लाख रुपये है।
हुंडई क्रेटा एन लाइन
-
हुंडई क्रेटा के स्पोर्टी वर्जन क्रेटा एन लाइन में भी एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है।
-
क्रेटा एन लाइन में रेगुलर क्रेटा वाली एडीएएस टेक्नोलॉजी दी गई है जिसके तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, सेफ एग्ज़िट वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है।
-
इस गाड़ी में एडीएएस फीचर केवल टॉप वेरिएंट एन10 के साथ दिया गया है जिसकी कीमत 19.34 लाख रुपये है।
हुंडई अल्कज़ार
-
नया मिडलाइफ अपडेट के बाद अब हुंडई अल्कज़ार में भी एडीएएस फीचर्स शामिल हो गए हैं।
-
इस गाड़ी में यह प्रीमियम सेफ्टी फीचर टॉप वेरिएंट प्लेटिनम और सिग्नेचर के साथ मिलता है।
-
एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन फॉलोइंग असिस्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
-
अल्कज़ार प्लेटिनम वेरिएंट की कीमत 19.46 लाख रुपये है।
महिंद्रा एक्सयूवी700
-
महिंद्रा की फ्लैगशिप एसयूवी कार एक्सयूवी700 में एडीएएस टेक्नोलॉजी केवल टॉप वेरिएंट एएक्स7 के साथ दी गई है।
-
एडीएएस के तहत इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
-
महिंद्रा एक्सयूवी700 एएक्स7 की कीमत 19.49 लाख रुपये है।
आप इनमें से कौनसी एसयूवी कार चुनना पसंद करेंगे? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस