• English
  • Login / Register

भारत की टॉप-5 फीचर लोडेड सीएनजी कारों पर डालिए एक नजर

प्रकाशित: नवंबर 06, 2022 05:39 pm । भानुहुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

  • 652 Views
  • Write a कमेंट

Top 5 Feature Loaded CNG Cars In India

इन दिनों सीएनजी कारों की काफी ज्यादा डिमांड बढ़ने लगी है ऐसे में कई कार मैन्युफैक्चरर अपने पोर्टफोलियो में नए सीएनजी मॉडल्स को शामिल कर रहे है। कुछ सालों पहले तक तो सीएनजी कारें केवल बेस या मिड वेरिएंट में ही उपलब्ध रहती थी जिनमें बेसिक फीचर्स दिए जाते थे। अब फीचर लोडेड सीएनजी कारें चाहने वालों को मैन्युफैक्चरर्स काफी चॉइस दे रहे हैं। ऐसे में फीचर्स से बिना समझौता करे आप अच्छा माइलेज देने वाली सीएनजी कारें ले सकते हैं जिनमें से बेस्ट 5 मॉडल्स की हमनें यहां एक लिस्ट तैयार की है। 

मारुति एक्सएल6

 Maruti XL6 CNGकीमत (एक्स-शोरूम) -  12.24 लाख रुपये

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

सेफ्टी

  • एलईडी हेडलैंप

  • एलईडी फॉग लैंप

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

-

  • ऑटो एसी

  • इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन

  • क्रूज कंट्रोल

  • टिल्ट एंड टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • चार एयरबैग

  • ईएसपी हिल होल्ड के साथ

  • रियर पार्किंग कैमरा

इस लिस्ट में एकमात्र एमपीवी एक्सएल6 है। ये सबसे महंगी सीएनजी कार भी है जो केवल सिंगल जेटा वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 12.24 लाख रुपये एक्सशोरूम है। इसमें 88 पीएस की पावर देने वाला 1.5 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है और ये 26.32 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके हाइलाइटेड फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैं:

मारुति बलेनो सीएनजी

Maruti Baleno

कीमत (एक्स-शोरूम) -  8.28 लाख रुपये से लेकर  9.21 लाख रुपये

मारुति ने हाल ही में बलेनो सीएनजी को लॉन्च किया है जो प्रीमियम हैचबैक सेगमेेंट में सीएनजी के ऑप्शन के साथ आने वाली एकमात्र कार है। इसमें स्विफ्ट और डिजायर वाला 78 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है। बलेनो सीएनजी का माइलेज 30.61 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। इसके फीचर हाइलाइट्स इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

सेफ्टी

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स

  • ऑटो हेडलैम्प्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील्स

  • फ्रंट सेंटर स्लाइडिंग आर्मरेस्ट

  • 60:40 रियर स्प्लिट सीट्स

  • रियर फास्ट चार्जिंग (ए और सी-टाइप दोनों)

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • ऑटो एसी

  • टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील

  • 7 -इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट

  • रिमोट कार फंक्शन

  • छह एयरबैग

  • रियर पार्किंग कैमरा

मारुति डिजायर/स्विफ्ट सीएनजी

Maruti Swift

डिजायर कीमत (एक्स-शोरूम) -  8.23 लाख रुपये से लेकर  8.91 लाख रुपये

स्विफ्ट कीमत (एक्स-शोरूम) -  7.77 लाख रुपये से लेकर  8.45 लाख रुपये

मारुति डिजायर और स्विफ्ट में दो सीएनजी वेरिएंट्स: वीएक्सआई और जेडएक्सआई के ऑप्शंस दिए गए हैं। जेडएक्सआई वेरिएंट सेकंड टॉप वेरिएंट है। आपको इनमें टॉप वेरिएंट वाले फीचर्स तो नहीं मिलेंगे मगर इनमें टचस्क्रीन सिस्टम,पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। दोनों कारों में 78 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। डिजायर सीएनजी का माइलेज 31.12 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। वहीं स्विफ्ट सीएनजी का माइलेज 30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

सेफ्टी

  • अलॉय व्हील

-

  • 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन

  • ऑटो एसी

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • फॉग लैंप्स

हुंडई ऑरा/ग्रैंड आई10 निओस सीएनजी

hyundai grand i10 nios cng

ऑरा कीमत (एक्स-शोरूम) -  7.88 लाख रुपये से लेकर  8.57 लाख रुपये

ग्रैंड आई10 निओस कीमत (एक्स-शोरूम) -  7.16 लाख रुपये से लेकर  8.45 लाख रुपये

मारुति की हैचबैक सीएनजी कारों के मुकाबले हुंडई ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस ज्यादा फीचर लोडेड कारें है। ऑरा में आपको एस और एसएक्स सीएनजी वेरिएंट्स के ऑप्शंस मिल जाएंगे जबकि निओस में तीन वेरिएंट्स: मैग्ना,स्पोर्ट्ज और एस्टा की चॉइस दी गई है। दोनों कारों में 69 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। हुंडई की इन दोनों सीएनजी कारों का माइलेज रिटर्न 28.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स फीचर्स

सेफ्टी

  • प्रोजेक्टर हैलोजन हैडलैंप्स (आई10 निओस)

  • एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स

  • रियर विंग स्पॉइलर (ऑरा)

  • 15-इंच के अलॉय व्हील 

-

  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जर

  • ऑटो एसी (आई10 निओस)

  • कूल्ड ग्लोव बॉक्स (आई10 निओस)

  • प्रोजेक्टर फॉग लैंप

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

टाटा टियागो/टिगॉर सीएनजी

Tata Tiago CNG

टियागो कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) - 6.30 लाख रुपये से लेकर 7.82 लाख रुपये

टिगॉर कीमत (एक्स-शोरूम दिल्ली) -7.40 लाख रुपये से लेकर 8.84 लाख रुपये

अमेज को छोड़कर बाकी सभी सेडान कारों में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। टिगॉर के सभी चारों वेरिएंट्स में सीएनजी का ऑप्शन दिया गया है। इनमें 73 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर पेट्रोल सीएनजी की चॉइस दी गई है। टाटा ने इन दोनों कारों का माइलेज रिटर्न 26.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम बताया है। 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

सेफ्टी

  • 14 इंच के हाइपरस्टाइल व्हील

  • प्रोजेक्टर हैलोजन हेडलैंप

  • एलईडी डीआरएल

  • फॉग लैंप

  • ऑटोमैटिक हेडलैंप (टिगोर)

  • डिजिटाइज्ड ड्राइवर डिस्प्ले

  • 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • ऑटो एसी

  • ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • कूल्ड ग्लव बॉक्स

  • पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप

  • पंचर रिपेयर किट

  • डुअल फ्रंट एयरबैग्स

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रेन सेंसिंग वाइपर्स (टिगोर)

(सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली)

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience