Login or Register for best CarDekho experience
Login

10 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं डीजल कार तो ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

संशोधित: जून 05, 2023 04:06 pm | स्तुति | टाटा नेक्सन 2023-2023

बीएस6 और बीएस6 फेज़ 2 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के चलते कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों में डीजल इंजन का ऑप्शन देना बंद कर दिया है। मारुति, रेनो, फोक्सवैगन और होंडा जैसी कंपनियों के लाइनअप में अब केवल पेट्रोल कारें मौजूद हैं। 2020 तक ग्राहकों को 10 लाख रुपये से कम बजट में करीब 10 डीजल कारों की चॉइस मिलती थी, लेकिन अब इस बजट में ऑप्शंस सीमित हो गए हैं। यहां हमनें 10 लाख रुपये से कम प्राइस में आने वाली टॉप 5 डीजल कारों की लिस्ट तैयार की है जिसके बारे में आप जानेंगे आगे:

टाटा अल्ट्रोज

  • कीमत - 8.15 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)
  • इंजन - 1.5-लीटर डीजल
  • पावर/टॉर्क - 90 पीएस/200 एनएम

टाटा अल्ट्रोज़ भारत की सबसे सस्ती डीजल कार है जिसकी कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होती है। यह इकलौती हैचबैक कार है जो डीजल इंजन के साथ आती है। 10 लाख रुपये से कम बजट वाली इस प्रीमियम हैचबैक कार में डीजल इंजन का ऑप्शन एक्सई, एक्सएम प्लस, एक्सटी और एक्सज़ेड वेरिएंट के साथ मिलता है। इसके डीजल वेरिएंट्स के साथ 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, रियर पार्किंग कैमरा और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

महिंद्रा बोलेरो नियो

  • कीमत - 9.63 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)
  • इंजन - 1.5-लीटर डीजल
  • पावर/टॉर्क - 100 पीएस/260 एनएम

महिंद्रा बोलेरो नियो 10 लाख रुपये से कम बजट में आने वाली दूसरी कार है। इसमें डीजल इंजन का ऑप्शन बेस वेरिएंट एन4 के साथ मिलता है. जिसमें फैब्रिक सीटें, ट्विन-पॉड एनालॉग क्लस्टर, स्टीयरिंग के लिए टिल्ट एडजस्टमेंट और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

15,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करके आपको इसका एन8 वेरिएंट मिल सकता है जो ब्लूटूथ बेस्ड ऑडियो सिस्टम, रिमोट की एंट्री और रियर वाइपर जैसे फीचर्स के साथ आता है। महिंद्रा अपनी बोलेरो नियो एसयूवी पर डिस्काउंट ऑफर्स भी देती रहती है, ऐसे में आपको अपने बजट में एक अच्छा फीचर लोडेड वेरिएंट मिल सकता है। बोलेरो नियो में 1.5-लीटर 3-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

महिंद्रा बोलेरो

  • कीमत - 9.78 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)
  • इंजन - 1.5-लीटर डीजल
  • पावर/टॉर्क - 75 पीएस / 210 एनएम

महिंद्रा बोलेरो एसयूवी बोलेरो नियो का ज्यादा दमदार वर्जन है। यह गाड़ी भी 10 लाख रुपये से कम प्राइस (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। यह एसयूवी कार शहरी लोगों या फिर युवाओं को इतनी ज्यादा आकर्षित नहीं करती है, लेकिन यह फिर भी एक अच्छी डीजल कार साबित होती है। इसके बेस वेरिएंट बी4 की कीमत 10 लाख रुपये से कम है, जबकि इसके मिड-वेरिएंट की प्राइस 10 लाख रुपये है। 80,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करके आपको इसका टॉप वेरिएंट मिल सकता है। महिंद्रा अपनी बोलेरो एसयूवी पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स देती रहती है, ऐसे में आपको कम ऑन-रोड प्राइस पर इसका ज्यादा दमदार वेरिएंट मिल सकता है। इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी300

  • कीमत - 9.90 लाख रुपये से शुरू (एक-शोरूम)
  • इंजन - 1.5-लीटर डीजल
  • पावर/टॉर्क - 117 पीएस/300 एनएम

यह सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट की सबसे सस्ती डीजल कार है। महिंद्रा एक्सयूवी300 के बेस वेरिएंट डब्ल्यू4 की प्राइस 10 लाख रुपये से कम है, जबकि इसके डब्ल्यू6 वेरिएंट की कीमत लगभग 11 लाख रुपये है। महिंद्रा इस कार पर रेगुलर डिस्काउंट ऑफर्स देती रहती है, ऐसे में ज्यादा आकर्षक कीमतों पर आप इसका डब्ल्यू4 और डब्ल्यू6 वेरिएंट खरीद सकते हैं। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसके डीजल-एएमटी ऑप्शन की कीमत काफी ज्यादा है।

किया सोनेट

  • कीमत - 9.95 लाख रुपये से शुरू (एक्स-शोरूम)
  • इंजन - 1.5-लीटर डीजल
  • पावर/टॉर्क - 115 पीएस/250 एनएम

किया सोनेट इस लिस्ट की आखिरी कार है जिसके बेस वेरिएंट एचटीई की कीमत 10 लाख रुपये से कम है। यह एंट्री-लेवल ऑप्शन है, लेकिन इसमें चार एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 15-इंच स्टील व्हील्स, रियर एसी वेंट्स और फ्रंट व रियर यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स जरूर मिलते हैं।

70,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करके आप इसका एचटीके वेरिएंट चुन सकते हैं जो कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। कंपनी सोनेट कार पर बहुत कम ही ऑफर्स देती है, ऐसे में आपको इसके टॉप वेरिएंट्स को खरीदने के लिए ज्यादा पैसों का भुगतान करना होगा। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ 6-स्पीड आईएमटी (मैनुअल ट्रांसमिशन क्लच पैडल के बिना) का ऑप्शन मिलता है। किया सोनेट कार में डीजल इंजन के साथ ज्यादा रिफाइंड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है, लेकिन यह ऑप्शन 10 लाख रुपये बजट के बाहर जाता है।

कारें जिन्हें हमनें इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है

हमनें इस लिस्ट में उन मॉडल्स को ही शामिल किया है जो 10 लाख रुपये से कम बजट (एक्स-शोरूम प्राइस) में आते हैं। डीजल इंजन के साथ आने वाली और भी कई पॉपुलर कारें हैं, लेकिन इनकी कीमतें 10 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा है।

  1. टाटा नेक्सन - 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली कार है।
  2. वेन्यू के बेस डीजल वेरिएंट ई की कीमत 10.46 लाख रुपये है।
  3. थार के बेस रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट एएक्स (ओ) की प्राइस 10.54 लाख रुपये है।

इस बजट में आप कौनसी डीजल कार को चुनना चाहेंगे? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं।

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 486 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टाटा नेक्सन 2023-2023 पर अपना कमेंट लिखें

N
niks
Jun 5, 2023, 1:21:58 PM

Thar or Nexon

Read Full News

explore similar कारें

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
डीजल23.23 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर
View April ऑफर

महिंद्रा थार

पेट्रोल15.2 किमी/लीटर
डीजल15.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View April ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत