मार्च 2023 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये टॉप 4 कारें, देखिए पूरी लिस्ट
मार्च में एक नई जनरेशन सेडान और इसके कंपेरिजन वाली कार का फेसलिफ्ट मॉडल और एक नई क्रॉसओवर एसयूवी लॉन्च होगी
भारत में मार्च 2023 में कई नई कारें लॉन्च होंगी। इनमें एक हुंडई की सेडान कार का नया जनरेशन मॉडल होगा और एक इसके कंपेरिजन वाली कार का फेसलिफ्ट मॉडल आएगा। होंडा भी अपनी कार को अपडेट देने जा रही है। वहीं मारुति भी एक नई क्रॉसओवर एसयूवी उतार सकती है और एक नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की भी अगले महीने एंट्री हो सकती है।
मार्च कौनसी कारें लॉन्च हो सकती हैं ये हम जानेंगे यहांः
नई हुंडई वरना
लॉन्च डेट: 21 मार्च
संभावित प्राइसः 10 लाख रुपये से शुरू
हुंडई ने कंफर्म किया है कि वह मार्च में नई वरना को लॉन्च करेगी। इस सेडान कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और हाल ही में जारी हुए स्केच से पता चला है कि ये पहले से ज्यादा स्पोर्टी होगी। नई वरना कार पहले से ज्यादा बड़ी और ज्यादा प्रीमियम होगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और एडीएएस फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें पहले वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा, जबकि डीजल इंजन को कंपनी बंद करेगी। नई वरना में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 160पीएस की पावर देगा।
फेसलिफ्ट होंडा सिटी
लॉन्च डेट: 2 मार्च
संभावित प्राइस: 11 लाख रुपये से शुरू
वरना के कंपेरिजन वाली होंडा सिटी को भी मार्च के शुरूआत मेें फेसलिफ्ट अपडेट मिलेगा। नई होंडा सिटी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में हल्के-फुल्के बदलाव किए जाएंगे और इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, और एडीएएस (हाइब्रिड वेरिएंट से) जैसे नए फीचर भी मिल सकते हैं। हाल ही में डीलरशिप से जुड़े सूत्रों से पता चला है कि कंपनी सिटी का नया अफोर्डेबल ‘एसवी’ वेरिएंट भी उतार सकती है। वहीं इसके हाइब्रिड वर्जन का नया एंट्री लेवल ‘वी’ वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है। इस सेडान कार में पहले की तरह 1.5-लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलना जारी रहेगा, लेकिन इस इंजन को बीएस6 फेज2 नॉर्म्स के अनुरुप अपडेट करके इसमें दिया जाएगा।
मारुति फ्रॉन्क्स
संभावित लॉन्च: मार्च के मध्य में
संभावित प्राइस: 8 लाख रुपये से शुरू
मारुति मार्च के मध्य में फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी को लॉन्च हो सकती है। फ्रॉन्क्स के डिजाइन में बलेनो और ग्रैंड विटारा दोनों का मिक्स स्टाइल देखने को मिलेगा। इसके केबिन का लुक बलेनो जैसा होगा और इसमें कुछ हाइलाइट्स मारुति की स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड एसयूवी वाले दिए जाएंगे। फ्रॉन्क्स कार में बलेनो वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इस कार के साथ अपने 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन फिर से कारों में देना शुरू करेगी, इस बार टर्बो इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा। फ्रॉन्क्स में 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा और छह एयरबैग जैसे फीचर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स प्राइस एनालिसिसः बलेनो से कितनी महंगी होगी ये कार, जानिए यहां
सिट्रोएन ईसी3
संभावित लॉन्च: मार्च की शुरुआत में
संभावित प्राइस: 11 लाख रुपये से शुरू
सिट्रोएन मार्च की शुरुआत में सी3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च कर सकती है। इसका डिजाइन काफी हद तक अपने पेट्रोल पावर्ड मॉडल जैसा ही होगा, हालांकि इसमें एग्जॉस्ट पाइप नहीं मिलेंगे। इसमें 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा जिसकी फुल चार्ज में एआरएआई रेंज 320 किलोमीटर तक बताई गई है। ईसी3 में लगी मोटर 57पीएस की पावर और 143एनएम का टॉर्क जनरेट करेगी। इसमें पेट्रोल पावर्ड सी3 कार वाले फीचर दिए जाएंगे जिनमें 10-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, की-लेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग शामिल होंगे।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
संभावित लॉन्च: मार्च के मध्य में
संभावित प्राइसः 20 लाख रुपये से शुरू
इनोवा क्रिस्टा को पहले फरवरी में लॉन्च करने की संभावना थी लेकिन अब अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसकी प्राइस का खुलासा मार्च में हो सकता है। नई जनरेशन की इनोवा कार ‘इनोवा हाईक्रॉस’ नाम से पहले से उपलब्ध है, वहीं क्रिस्टा को सिंगल डीजल-मैनुअल पावरट्रेन में पेश किया जाएगा। यह कई वेरिएंट में मिलेगी और इसमें ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, पावर्ड ड्राइवर सीट, टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल और 7 एयरबैग दिए जाएंगे।
इन सब के अलावा नई जनरेशन की लेक्सस आरएच और मारुति ब्रेजा सीएनजी को भी लॉन्च हो सकता है। इन कारों को पहले फरवरी में लॉन्च करने की संभावना थी लेकिन ये पिछले महीने लॉन्च नहीं हुई।