• English
    • Login / Register

    जीप रैंगलर विलीज ‘14 स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 73.16 लाख रुपये

    प्रकाशित: मई 05, 2025 02:39 pm । सोनू

    27 Views
    • Write a कमेंट

    स्पेशल एडिशन जीप रैंगलर ओरिजनल 1941 विलीज से इंस्पायर्ड है जिसमें कलर भी वही दिए गए हैं, लेकिन कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड किए गए हैं

    Jeep Wrangler Willys Edition

    • जीप रैंगलर विलीज ‘14 स्पेशल एडिशन रूबिकॉन वेरिएंट पर बेस्ड है।

    • स्पेशल एडिशन की कीमत रेगुलर मॉडल से 1.51 लाख रुपये ज्यादा है।

    • इसमें एक्सक्लूसिव ‘‘41 ग्रीन’’ पेंट और बोल्ड ‘‘1941’’ हूड स्टीकर दिए गए हैं।

    • फीचर अपडेट में पावर साइड स्टेप और फ्रंट व रियर डैश कैमरा शामिल है।

    • इसमें सनराइडर रूफटॉप और रूफ कैरियर के साथ लेडर जैसी ऑप्शनल एसेसरीज दी गई है जिनकी कीमत 4.56 लाख रुपये है।

    • इसकी केवल 30 यूनिट बेची जाएंगी।

    जीप ने रैंगलर एसयूवी कार का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसे जीप रैंगलर विलीज ‘41 नाम दिया गया है। इसकी कीमत 73.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह टॉप मॉडल रूबिकॉन पर बेस्ड है जो ओरिजनल 1941 विलीज जीप से इंस्पायर्ड है और इसमें कुछ कॉस्मेटिक व फीचर अपग्रेड किए गए हैं। अगर आप इस गाड़ी में दिलचस्पी रखते हैं तो हम आपको जल्दी से इसे बुक कराने की सलाह देते हैं, क्योंकि इसकी केवल 30 यूनिट बेची जाएंगी।

    जीप रैंगलर के नए स्पेशल एडिशन की कीमत रूबिकॉन से 1.51 लाख रुपये ज्यादा है। यहां देखिए इसकी प्राइस लिस्ट:

    वेरिएंट

    एक्स-शोरूम प्राइस

    जीप रैंगलर रूबिकॉन

    71.65 लाख रुपये

    जीप रैंगलर विलीज ‘14 स्पेशल एडिशन

    73.16 लाख रुपये

    कीमत में अंतर

    1.51 लाख रुपये

    इसमें क्या अपडेट हुए हैं?

    Jeep Wrangler Willys Edition

    जीप रैंगलर विलीज ‘41 स्पेशल एडिशन में गुड-लुकिंग “41 ग्रीन” पेंट दिया गया है जो खासकर इस एडिशन के लिए है। अगर आपको यह कलर पसंद नहीं है तो आपके लिए इसमें और भी कई कलर ऑप्शन रखे गए हैं। इसमें हूड पर बोल्ड “‘1941” स्टीकर भी दिया गया हैं जो यह दर्शाता है कि आप इस स्पेशल एडिशन रैंगलर कार को चला रहे हैं।

    इस ऊंची ऑफ रोडिंग कार में आराम से अंदर प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए पावर्ड साइड स्टेप भी दिए गए हैं। बेहतर सुरक्षा के लिए फ्रंट और रियर डैश कैमरा भी दिया गया है। इनके अलावा इसमें ऑल-वैदर फ्लोर मैट भी दिए गए हैं।

    Jeep Wrangler Willys Edition

    जीप विलीज ‘41 स्पेशल एडिशन के साथ ऑप्शनल एसेसरीज भी दी जा रही है जिनमें साइड लेडर के साथ एक रूफ केरियर और एक सनराइडर रूफटॉप शामिल है। लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह एसेसरीज काफी महंगी है और इसके लिए आपको 4.56 लाख रुपये देने होंगे।

    यह भी पढ़ें: फोक्सवैगन गोल्फ जीटीआई की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

    इनके अलावा जीप रैंगलर विलीज ‘41 स्पेशल एडिशन में अन्य सभी चीजें जीप रैंगलर रूबिकॉन वाली है, जिसका मतलब ये है कि यह ऑफ रोडिंग के दौरान उतनी ही सक्षम है। इसका डिजाइन काफी शानदार है जो पहली बार में सबसे ध्यान खींचता है। इसके केबिन में बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई महत्वपूर्ण फीचर दिए गए हैं। अगर आप रैंगलर में रुचि रखते हैं तो यहां देखिए इसका फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

    जीप रैंगलर: इंजन

    इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 270 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया हैं। रैंगलर में फुल 4-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल दिया गया है जो इसकी ऑफ रोड परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। इनके अलावा इसमें एक स्वे बार डिस्कनेक्ट फंक्शन भी दिया गया है, जो उबड़-खाबड़ रास्तों पर काफी काम का साबित होता है।

    जीप रैंगलर: कंपेरिजन

    Jeep Wrangler Willys Edition

    भारत में इस प्राइस रेंज में जीप रैंगलर के कंपेरिजन में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि इसे लैंड रोवर डिफेंडर और मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास से सस्ती कार के तौर पर चुना जा सकता है।

    यह भी देखें: जीप रैंगलर ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    जीप रैंगलर पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience