मारुति फ्रॉन्क्स प्राइस एनालिसिसः बलेनो से कितनी महंगी होगी ये कार, जानिए यहां
प्रकाशित: फरवरी 24, 2023 06:03 pm । सोनू । मारुति फ्रॉन्क्स
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
मारुति फ्रॉन्क्स से जुड़ी करीब-करीब सभी जानकारियां सामने आ चुकी है जिनमें इसके वेरिएंट और टेक्निकल स्पेसिफिकेशन शामिल है
मारुति की बलेनो बेस्ड क्रॉसओवर एसयूवी ‘फ्रॉन्क्स’ जल्द भारत के कार बाजार में एंट्री करने जा रही है। इस कार के साथ मारुति अपने टर्बो पेट्रोल इंजन की फिर से वापसी कर रही है। फ्रॉन्क्स कार के वेरिएंट, टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और फीचर समेत करीब-करीब सभी जानकारियों का खुलासा हो चुका है। अब बस इसकी कीमत से पर्दा उठना बाकी रह गया है। हमने सामने आई जानकारियों के हिसाब से इसकी कीमत का एक अनुमान लगाया है।
इसकी संभावित वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट के बारे जानने से पहले नजर डालते हैं इसके पावरट्रेन परः
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर पेट्रोल इंजन |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन |
पावर |
90पीएस |
100पीएस |
टॉर्क |
113एनएम |
148एनएम |
गियरबॉक्स |
5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी |
5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
मारुति ने इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जिससे पता चला है कि कंपनी फ्रॉन्क्स के सीएनजी वर्जन पर भी काम कर रही है।
इसमें बलेनो कार वाले ही फीचर दिए गए हैं जिनमें हेड्स-टप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, 9-इंच टचस्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा शामिल है। फ्रॉन्क्स में अतिरिक्त फीचर के तौर पर वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स का इलेक्ट्रिक वर्जन भी होगा लॉन्च, टाटा नेक्सन ईवी से हो सकता है मुकाबला
यहां देखिए इसकी संभावित वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः
वेरिएंट |
1.2-लीटर पेट्रोल एमटी |
1.2-लीटर पेट्रोल एएमटी |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल एमटी |
1-लीटर टर्बो पेट्रोल एटी |
सिग्मा |
8 लाख रुपये |
– |
– |
– |
डेल्टा |
8.85 लाख रुपये |
9.40 लाख रुपये |
– |
– |
डेल्टा+ |
9.30 लाख रुपये |
9.75 लाख रुपये |
10.30 लाख रुपये |
– |
जेटा |
– |
– |
11 लाख रुपये |
12.50 लाख रुपये |
अल्फा |
– |
– |
11.85 लाख रुपये |
13.35 लाख रुपये |
इसके केवल नए डेल्टा प्लस वेरिएंट में दोनों इंजन और तीनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। टर्बो-पेट्रोल एमटी वेरिएंट्स की कीमत 1.2-लीटर इंजन वाले वेरिएंट से 1.1 लाख रुपये ज्यादा होगी, जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत मैनुअल वेरिएंट से 1.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।
यह भी पढ़ें: क्या टर्बो पेट्रोल इंजन से मारुति की कारों में आएगी नई जान?
संभावित प्राइस के मोर्चे पर यह मुकाबले में मौजूद कारों को कहां तक टक्कर देगी, ये हम जानेंगे यहांः
मारुति फ्रॉन्क्स |
मारुति ब्रेजा |
किया सोनेट |
हुंडई वेन्यू |
टाटा नेक्सन |
हुंडई आई20 |
मारुति बलेनो |
8 लाख रुपये से 13.35 लाख रुपये (संभावित) |
8.19 लाख रुपये से 14.04 लाख रुपये |
7.69 लाख रुपये से 14.39 लाख रुपये |
7.68 लाख रुपये से 13.11 लाख रुपये |
7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये |
7.19 लाख रुपये से 11.83 लाख रुपये |
6.56 लाख रुपये से 9.83 लाख रुपये |
फ्रॉन्क्स के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि कीमत के मोर्चे पर यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और प्रीमियम हैचबैक कारों को टक्कर देगी। मारुति की इस क्रॉसओवर एसयूवी की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। भारत में इसे मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।
0 out ऑफ 0 found this helpful