मारुति फ्रॉन्क्स का इलेक्ट्रिक वर्जन भी होगा लॉन्च, टाटा नेक्सन ईवी से हो सकता है मुकाबला
प्रकाशित: जनवरी 29, 2023 02:49 pm । स्तुति । मारुति fronx
- 1329 व्यूज़
- Write a कमेंट
-
मारुति के ईवी मॉडल्स को लेकर जारी किए गए 2030 प्लान में फ्रॉन्क्स इलेक्ट्रिक की सिल्हाउट इमेज भी देखने को मिली थी।
-
इस गाड़ी में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शंस मिल सकते हैं।
-
इसकी सर्टिफाइड रेंज 350 किलोमीटर हो सकती है।
-
फ्रॉन्क्स इलेक्ट्रिक में ईवी-स्पेसिफिक कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं।
-
इसमें फ्रॉन्क्स रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स दिए जा सकते हैं।
-
भारत में इसकी प्राइस 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
मारुति ने अपनी लेटेस्ट क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स से ऑटो एक्सपो 2023 में पर्दा उठाया था। बलेनो हैचबैक पर बेस्ड इस कार के साथ दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस मिलेंगे। अब खबर सामने आई है कि कंपनी फ्रॉन्क्स एसयूवी के ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है। कंपनी की योजना 2030 तक भारत में छह नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की है जिसमें फ्रॉन्क्स ईवी भी शामिल होगी।
फ्रॉन्क्स इलेक्ट्रिक की डिज़ाइनिंग में कई ईवी-स्पेसिफिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। फ्रंट ग्रिल पर इसमें क्रोम स्ट्रिप की जगह डीआरएल स्ट्रिप दी जा सकती है। इसमें क्लोज़्ड-ऑफ ग्रिल देखने को मिल सकती है, साथ ही इसमें दूसरे आईसीई मॉडल्स के इलेक्ट्रिक वर्जन की तरह ही एक्सटीरियर पर ब्लू इंसर्ट भी दिए जा सकते हैं।
इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। नेक्सन ईवी की तरह ही फ्रॉन्क्स ईवी की रेंज 350 किलोमीटर से 400 किलोमीटर के बीच हो सकती है।
मारुति की इस कार में पेट्रोल पावर्ड फ्रॉन्क्स वाले ही सभी फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेडअप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और 360-डिग्री कैमरा शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक फ्रॉन्क्स में मल्टी-मोड रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और लेदरेट अपहोल्स्ट्री भी मिल सकती है। इसमें ईवी-स्पेसिफिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ जैसे कई एडिशनल फीचर्स भी दिए जा सकते हैं।
कंपनी ने इस गाड़ी की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। अनुमान है कि इसकी प्राइस 12 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में फ्रॉन्क्स इलेक्ट्रिक का मुकाबला सिट्रोएन ईसी3, टाटा नेक्सन ईवी प्राइम और महिंद्रा एक्सयूवी400 से होगा।
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful