कम बजट में क्रूज कंट्रोल वाली कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन
पिछले कुछ सालों में हमनें क्रूज कंट्रोल फीचर को मारुति स्विफ्ट और नई हुंडई एक्सटर समेत कई बजट-फ्रेंडली कारों में शामिल होते देखा है
क्रूज कंट्रोल कारों में दिया जाने वाला एक पॉपुलर फीचर है। यह फीचर पहले केवल लग्जरी कारों में ही दिया जाता था, लेकिन अब यह मास-मार्केट कारों में भी मिलने लगा है। यहां हमनें भारत की 10 अफोर्डेबल कारों का जिक्र किया है जिसमें क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है, तो चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे:
क्या है क्रूज कंट्रोल फीचर?
यह कारों में मिलने वाला एक ऐसा फीचर है जो ड्राइवर को एसेलेरेटर पेडल लगातार दबाए बिना एक स्थिर स्पीड सेट करने में मदद करता है। जब तक ड्राइवर कार में ब्रेक नहीं लगा देते हैं, कार सेट की हुई स्पीड पर ही चलती रहती है।
एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के साथ आने वाली ज्यादातर कारों में अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है जो कि स्टैंडर्ड क्रूज कंट्रोल फीचर का ज्यादा स्मार्ट वर्जन है। यह कैमरे, रडार और सेंसर का उपयोग करके आगे वाली गाड़ी से निरंतर दूरी बनाए रखने के लिए आपकी कार की स्पीड को कम या ज्यादा करता रहता है।
नोट: इस लिस्ट की किसी भी कार में एडीएएस फीचर नहीं दिया गया है, ऐसे में इनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर भी नहीं मिलता है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
कीमत : 7.28 लाख रुपये
-
हुंडई की यह एंट्री-लेवल हैचबैक भारत की सबसे सस्ती कार भी है जिसमें क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है।
-
ग्रैंड आई10 निओस में क्रूज कंट्रोल फीचर मिड-वेरिएंट स्पोर्टज एग्जीक्यूटिव से मिलना शुरू होता है।
-
इस प्राइस पर यह फीचर इस गाड़ी में केवल पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ मिलता है, इसे सीएनजी वेरिएंट के साथ नहीं दिया गया है। क्रूज कंट्रोल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (एएमटी) का ऑप्शन मिलने वाली यह सबसे सस्ती कार भी है।
टाटा अल्ट्रोज
कीमत : 7.60 लाख रुपये
-
टाटा अल्ट्रोज में क्रूज कंट्रोल फीचर मिड-वेरिएंट एक्सएम प्लस में मिलता है, जिसके साथ पेट्रोल-मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
-
ज्यादा प्राइस पर क्रूज कंट्रोल फीचर इस गाड़ी में पेट्रोल-ऑटोमेटिक और डीजल वेरिएंट के साथ भी मिलता है, लेकिन इसे इसमें सीएनजी वेरिएंट के साथ नहीं दिया गया है।
टाटा पंच
कीमत : 7.85 लाख रुपये
-
टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में क्रूज कंट्रोल फीचर टॉप वेरिएंट अकंप्लिश्ड में दिया गया है।
-
इस वेरिएंट के साथ एएमटी की चॉइस भी मिलती है, लेकिन पंच अकंप्लिश्ड सीएनजी वेरिएंट के साथ क्रूज कंट्रोल फीचर नहीं दिया गया है।
हुंडई ऑरा
कीमत : 8.09 लाख रुपये
-
हुंडई की इस सब-4 मीटर सेडान कार में क्रूज कंट्रोल फीचर टॉप वेरिएंट एसएक्स से मिलता है।
-
हुंडई ऑरा के केवल एसएक्स पेट्रोल वेरिएंट में ही क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है।
हुंडई एक्सटर
कीमत : 8.23 लाख रुपये
-
हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी में भी क्रूज कंट्रोल फीचर ज्यादा अफोर्डेबल प्राइस पर दिया गया है।
-
यह फीचर इस गाड़ी में मिड-वेरिएंट एसएक्स से मिलना शुरू होता है, लेकिन इसे एसएक्स सीएनजी वेरिएंट में नहीं दिया गया है।
हुंडई आई20
कीमत : 8.38 लाख रुपये
-
हुंडई आई20 में क्रूज कंट्रोल फीचर मिड-वेरिएंट स्पोर्टज से मिलना शुरू होता है।
-
आई20 स्पोर्टज में क्रूज कंट्रोल फीचर मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट के साथ दिया गया है।
मारुति स्विफ्ट
कीमत : 8.39 लाख रुपये
-
मारुति स्विफ्ट इस लिस्ट की दूसरी मिड-साइज हैचबैक कार है जिसमें क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है।
-
इस हैचबैक कार में यह फीचर केवल फुली लोडेड जेडएक्सआई प्लस वेरिएंट में ही दिया गया है।
निसान मैग्नाइट
कीमत : 8.60 लाख रुपये
-
निसान मैग्नाइट सबसे सस्ती सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसमें क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है।
-
निसान की इस एसयूवी कार में यह फीचर केवल टॉप वेरिएंट एक्सवी प्रीमियम में दिया गया है।
-
इस प्राइस पर मैग्नाइट कार में 1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है, लेकिन यह फीचर इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही दिया गया है।
रेनो काइगर
कीमत : 8.80 लाख रुपये
-
निसान मैग्नाइट की तरह ही रेनो काइगर एसयूवी में भी क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है। हालांकि, यह फीचर इसमें केवल टॉप वेरिएंट आरएक्सजेड के साथ ही मिलता है।
-
रेनो काइगर में क्रूज कंट्रोल फीचर आरएक्सजेड मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वेरिएंट (1-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन) के साथ दिया गया है।
मारुति डिजायर
कीमत : 8.89 लाख रुपये
-
मारुति डिजायर इस लिस्ट की दूसरी सब-4 मीटर सेडान कार है जिसमें क्रूज कंट्रोल अफोर्डेबल प्राइस पर मिलता है।
-
स्विफ्ट हैचबैक की तरह ही डिजायर कार के केवल टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई प्लस के साथ यह फीचर दिया गया है।
-
अगर 9 लाख रुपये से कम कीमत वाली आपकी अगली कार में क्रूज कंट्रोल एक जरूरी फीचर होता, तो आप इनमें से किसे चुनते? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन इंडिया के अनुसार है।