Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 में 30 लाख रुपये के बजट में इन 7 कारों में एडीएएस फीचर हुआ शामिल, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: दिसंबर 27, 2023 11:24 am | सोनू
412 Views

इस लिस्ट की अधिकांश कारों में ये सेफ्टी फीचर केवल टॉप मॉडल में दिया गया है, जबकि होंडा सिटी इकलौती गाड़ी है जिसके करीब सभी वेरिएंट में यह फीचर मिलता है

भारत में अब लोग नई कार लेते वक्त सेफ्टी को अहमियत देने लगे हैं और यही वजह है कि कंपनियां भी अपनी गाड़ियों में एक से बढ़कर एक सेफ्टी फीचर शामिल करने लगी है। इन दिनों कारों में ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग अलर्ट के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) की मांग में तेजी आई है।

यहां हमनें भारत में 2023 में 30 लाख रुपये के बजट में एडीएएस फीचर के साथ लॉन्च हुई कारों की लिस्ट तैयार की है, जिस पर आप भी डालिए एक नजरः

एमजी हेक्टर/हेक्टर प्लस फेसलिफ्ट

  • 2023 की शुरुआत में एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस दोनों को नया अपडेट दिया गया। इस दौरान ना केवल इनके डिजाइन और कंफर्ट लेवल को सुधारा गया, बल्कि पैसेंजर सेफ्टी को बेहतर करने के लिए इनमें एडीएएस फीचर भी शामिल किया गया।

  • दोनों एसयूवी में एडीएएस फीचर केवल टॉप मॉडल सेव्वी प्रो में दिया गया है। एडीएएस के तहत इनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जाम असिस्ट, और ऑटोनॉस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) जैसे फंक्शन मिलते हैं।

होंडा सिटी फेसलिफ्ट

  • मार्च 2023 में अपडेट होंडा सिटी लॉन्च हुई और तब इसमें भी एडीएएस फीचर शामिल किया गया।

  • इस सेडान कार में ये एडवांस्ड सेफ्टी फीचर वी वेरिएंट से मिलता है।

  • एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस, लैन कीप असिस्ट, और लीड कार डिपार्चर अलर्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

नई हुंडई वरना

  • हुंडई वरना भारत में कंपनी की पॉपुलर सेडान है और इसे 2023 में नया जनरेशन अपडेट मिला था। नई वरना भारत में पहली हुंडई कार थी जिसमें एडीएएस फीचर दिया गया था।

  • हुंडई ने एडीएएस फीचर इसके केवल दो वेरिएंट्सः एसएक्स (ओ) सीवीटी और एसएक्स (ओ) टर्बो में दिया है।

  • एडीएएस के तहत इसमें फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई-बीम असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने खरीदी पहली इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी

होंडा एलिवेट

  • होंडा एलिवेट कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे नई कार है। इसमें कुछ सेगमेंट बेस्ट फीचर दिए गए हैं जिनमें एडीएएस भी शामिल है।

  • होंडा ने इस एसयूवी कार के टॉप मॉडल जेडएक्स में ये सेफ्टी फीचर दिया है।

  • एलिवेट में एडीएएस के तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट और फॉरवर्ड कोलिशन अवॉइडेंस जैसे फीचर मिलते हैं।

हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन लाइन

  • फेसलिफ्ट हुंडई वेन्यू और हुंडई वेन्यू एन लाइन को 2022 में लॉन्च किया गया था और 2023 में कंपनी ने इनमें केवल एडीएएस टेक्नोलॉजी शामिल की थी।

  • इन दोनों हुंडई कार के केवल एसएक्स (ओ) और एन8 वेरिएंट में एडीएएस फीचर दिया गया है।

  • एडीएएस टेक्नोलॉजी के तहत इनमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ड्राइवर अटेंटिवनेश अलर्ट, और लीड व्हीकल डिपार्चर वार्निंग जैसे फंक्शन मिलते हैं, लेकिन इनमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर का अभाव है।

किया सेल्टोस फेसलिफ्ट

  • फेसलिफ्ट किया सेल्टोस को भारत में 2023 के मध्य में लॉन्च किया गया था और इस बार इसमें एडीएएस फीचर भी शामिल किया गया।

  • सेल्टोस कार में आपको टॉप लाइन वेरिएंट्सः जीटीएक्स प्लस और एक्स-लाइन में एडीएएस फीचर मिलेगा।

  • इसमें 17 एडीएएस फीचर दिए गए हैं जिनमें फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग और अवॉइडेंस, ड्राइवर अटेंटिवनेश अलर्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और हाई बीम असिस्ट आदि शामिल है।

यह भी पढ़ें: 30 लाख रुपए तक के बजट वाली इन टॉप 10 कारों को इस साल मिला फेसलिफ्ट अपडेट, देखिए पूरी लिस्ट

टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट

  • अक्टूबर 2023 में टाटा हैरियर और टाटा सफारी को पहला बड़ा अपडेट मिला था। इन दोनों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में अपडेट किए गए और साथ ही कई नए फीचर भी शामिल हुए। हालांकि इनमें एडीएएस फीचर रेड डार्क एडिशन में पहले से दिया गया था, जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था।

  • इन दोनों एसयूवी में एडीएएस फीचर एडवेंचर प्लस ए वेरिएंट से मिलता है।

  • एडीएएस के तहत इनमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ट्रैफिक साइन रिकोग्निशन और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर मिलते हैं।

तो ये हैं भारत में 2023 में 30 लाख रुपये के बजट में एडीएएस फीचर के साथ लॉन्च होने वाली सभी कारें। आप इनमें से किसे लेना चाहेंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Share via

एमजी हेक्टर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

होंडा सिटी

4.3189 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई वरना

4.6540 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18.6 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई वेन्यू

4.4431 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

हुंडई वेन्यू एन लाइन

4.620 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल18 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा हैरियर

4.6245 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा सफारी

4.5181 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
डीजल14.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

एमजी हेक्टर प्लस

4.3149 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल12.34 किमी/लीटर
डीजल15.58 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया सेल्टोस

4.5421 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल17.7 किमी/लीटर
डीजल19.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

एमजी हेक्टर

4.4320 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल13.79 किमी/लीटर
डीजल13.79 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.10 - 19.52 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
Rs.17.49 - 22.24 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत