• English
  • Login / Register

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने खरीदी पहली इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट ईवी

प्रकाशित: दिसंबर 26, 2023 02:43 pm । स्तुतिएमजी कॉमेट ईवी

  • 466 Views
  • Write a कमेंट

Suniel Shetty with his MG Comet EV

इस फेस्टिव सीजन हमनें कई बॉलीवुड हस्तियों को नई कारें खरीदते देखा जिसमें कई ऐसे एक्टर शामिल रहे जिन्होंने इस साल इलेक्ट्रिक कारों को खरीदना पसंद किया है। 'हेरा फेरी' जैसी पॉपुलर फिल्म के लिए मशहूर बी-टाउन अभिनेता सुनील शेट्टी ने पहली इलेक्ट्रिक कार के रूप में एमजी कॉमेट ईवी खरीदी है।

कॉमेट ईवी से जुड़ी जानकारियां 

अनुमान है कि बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी द्वारा खरीदी गई एमजी कॉमेट ईवी कार का यह फुली लोडेड प्लश वेरिएंट हो सकता है जिसकी कीमत 9.98 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) है। उन्होंने इस गाड़ी का सिंपल मोनोटोन स्टेरी ब्लैक कलर शेड बिना कस्टमाइज़ेशन डेकल पैक्स के साथ चुना है। 

सुनील शेट्टी के गैरेज में यह कारें भी हैं मौजूद

Suniel Shetty with his Mercedes-Benz

मास-मार्केट कॉमेट ईवी के अलावा सुनील शेट्टी के कलेक्शन में लैंड रोवर डिफेंडर 110, मर्सिडीज़ बेंज जीएलएस 350, बीएमडब्ल्यू एक्स5 और हमर एच2 जैसी कारें भी शामिल हैं।  

एमजी कॉमेट ईवी इंजन ऑप्शंस 

MG Comet EV

एमजी कॉमेट ईवी कार में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका पावर आउटपुट 42 पीएस और 110 एनएम है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 230 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है। 3.3 केडब्ल्यू चार्जर के जरिए इस गाड़ी को चार्ज होने में सात घंटे का समय लगता है। 

फीचर्स 

MG Comet EV cabin

एमजी की इस इलेक्ट्रिक कार में दो 10.25-इंच डिस्प्ले (इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए एक-एक), कीलेस एंट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, फ्रंट पावर विंडो और 2-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

आप सुनील शेट्टी की इस नई इलेक्ट्रिक कार के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट सेक्शन में लिख कर बताएं। 

यह भी पढ़ें : 30 लाख रुपए तक के बजट वाली इन टॉप 10 कारों को इस साल मिला फेसलिफ्ट अपडेट, देखिए पूरी लिस्ट

 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी कॉमेट ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी कॉमेट ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience