• English
  • Login / Register

इस दिवाली इन 10 कारों पर आपको मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट,देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2021 02:37 pm । भानुहुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

यदि आप इस दिवाली एक नई कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये मौका आपके लिए सबसे शानदार साबित हो सकता है। इस महीने होंडा सिटी,हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और रेनो काइगर एवं ट्राइबर पर कंपनियां आकर्षक डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। इस फेस्टिवल सीजन पर कुछ पॉपुलर मॉडल्स पर कितना दिया जा रहा है डिस्काउंट ये आप जानेंगे आगे:

रेनो डस्टर

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

50,000

एक्सचेंज बोनस

50,000

लॉयल्टी बेनिफिट

1.1 लाख रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

30,000

स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट

10,000

कुल

2.4 लाख रुपये

  • इस एसयूवी कार पर कंपनी 50,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस दे रही है। 
  • रेनो के मौैजूदा कस्टमर्स को ही सबसे ज्यादा बचत का मौका दिया जाएगा जिन्हें लॉयल्टी डिस्काउंट के तौर पर 1.1 लाख रुपये बचाने का मौका मिलेगा। 
  • यदि आप 15 साल से ज्यादा पुरानी कार को एक्सचेंज कराते हैं तो आपको 10,000 रुपये स्क्रैप एक्सचेंज बेनिफिट के तौर पर मिलेंगे। हालांकि इस ऑफर के साथ आपको लॉयल्टी बेनिफिट नहीं दिया जाएगा। 
  • इस समय डस्टर की प्राइस 9.86 लाख रुपये से लेकर 14.25 लाख रुपये एक्सशोरूम,दिल्ली के बीच है। 

रेनो ट्राइबर 

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

15,000

एक्सचेंज बोनस

25,000

लॉयल्टी बेनिफिट

75,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000

स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट

10,000

कुल

1.25 लाख रुपये

  • ट्राइबर सब 4 मीटर 7 सीटर क्रॉसओवर पर कंपनी 1.25 लाख रुपये तक के डिस्काउंट दे रही है। 
  • इस कार पर 75000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है जिसका मतलब ये हुआ कि रेनो के मौजूदा कस्टमर्स को ज्यादा बचत का मौका दिया जा रहा है। 
  • रेनो अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर स्क्रैप एक्सचेंज बेनिफिट भी दे रही है। 
  • रेनो ट्राइबर की प्राइस 5.50 लाख रुपये से लेकर 7.95 लाख रुपये के बीच है। 

रेनो काइगर 

ऑफर्स

अमाउंट

लॉयल्टी बेनिफिट

95,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000

कुल

1.05 लाख रुपये

  • रेनो काइगर अपने सेगमेंट में काफी अफोर्डेबल कारों में से एक है। वहीं रेनो के मौजूदा कस्टमर्स यदि इस कार को खरीदते हैं तो उन्हें भारी बचत का मौका दिया जाएगा। 
  • काइगर पर 1.05 लाख रुपये का कुल डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसमें 95000 रुपये लॉयल्टी बोनस के तौर पर दिए जा रहे हैं। 
  • रेनो काइगर की मौजूदा प्राइस 5.64 लाख रुपये से लेकर 10.09 लाख रुपये के बीच है। 

रेनो क्विड

Renault Kwid Climber Long Term Review

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

10,000

एक्सचेंज बोनस

20,000

लॉयल्टी बेनिफिट

65,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000

स्क्रैपेज एक्सचेंज बेनिफिट

10,000

कुल

1.05 लाख रुपये

  • एंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में रेनो क्विड पर सबसे ज्यादा 1.05 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • उपर बताए गए सभी ऑफर इस कार के 1 लीटर इंजन वाले वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं। 
  • यदि आप इस कार का 800 सीसी वाला वेरिएंट चुनते है तो आपको 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ही दिया जाएगा। 
  • इसके कार के बेस मॉडल आरएक्सई 800 सीसी वेरिएंट पर लॉयल्टी बोनस के अलावा और कोई ऑफर नहीं दिया जा रहा है। 
  • रेनो क्विड हैचबैक की प्राइस 4.06 लाख रुपये से लेकर 5.59 लाख रुपये के बीच है। 

निसान किक्स

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

15,000

एक्सचेंज बोनस

70,000

ऑनलाइन बुकिंग बोनस

5,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

10,000

कुल

1 लाख रुपये

ये ऑफर किक्स के केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं। जिन कस्टमर्स को एक्सचेंज बोनस का लाभ मिलेगा वो इसपर ज्यादा बचत कर पाएंगे। 

1.5 लीटर इंजन वाले रेगुलर पेट्रोल वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है। 

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की प्राइस 9.49 लाख रुपये से लेकर 14.64 लाख रुपये के बीच है। यदि आपको किक्स का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट ही चाहिए जिसमें प्रीमियम फीचर्स ना हो तो आप रेनो डस्टर चुन सकते हैं जिसपर डबल डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

महिंद्रा अल्टुरस

ऑफर्स

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

--

एक्सचेंज बोनस

50,000 रुपये तक

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

11,500 रुपये तक

अतिरिक्त डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

कुल डिस्काउंट

81,500 रुपये तक

  • महिंद्रा की इस सबसे बड़ी एसयूवी पर इस महीने काफी भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। 
  • अल्टुरस पर कंपनी वैसे तो कोई कैश​ डिस्काउंट नहीं दे रही है मगर इसपर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है और इस कार पर आप पूरे 81,500 रुपये की बचत कर सकते हैं। 
  • महिंद्रा अल्टुरस जी4 की कीमत 28.77 लाख से 31.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • महिंद्रा इस कार पर 2021 के आखिर या 2022 तक और भी ज्यादा डिस्काउंट दे सकती है। ऐसे में ज्यादा अच्छी डील पाने के लिए आप इस फुल साइज एसयूवी का अगर थोड़ा और इंतजार करें तो आपके लिए ये और भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है। 

होंडा सिटी

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज

21,505 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

8,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

53,505 रुपये तक

  • पांचवी जनरेशन सिटी पर नकद डिस्काउंट और फ्री एसेसरीज में से एक ऑफर लिया जा सकता है।
  • नई जनरेशन की सिटी पर पहली बार 50,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • आमतौर पर कंपनी इसके चौथे जनरेशन मॉडल पर ही डिस्काउंट की पेशकश करती है। 
  • इस सेडान की प्राइस 11.16 लाख रुपये से लेकर 15.11 लाख रुपये के बीच है। 

हुंडई आई10 निओस/ऑरा

 

ऑफर्स

अमाउंट

कैश डिस्काउंट

35,000

एक्सचेंज ऑफर

10,000

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000

कुल

50,000

  •  उपर बताए गए सभी ऑफर्स आई10 हैचबैक और ऑरा सब कॉम्पैक्ट सेडान के टर्बो वेरिएंट्स पर ही दिए जा रहे हैं। 
  • इनके हर वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा इनके सभी वेरिएंट्स पर 5000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। 
  • बता दें कि हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.28 लाख रुपये से लेकर 8.50 लाख रुपये के बीच है जबकि ऑरा सेडान की प्राइस 5.99 लाख रुपये से लेकर 8.36 लाख रुपये के बीच है। दोनों कारों में एक जैसे फीचर्स और पावरट्रेन दिए गए हैं। 

मारुति एस प्रेसो

ऑफर

अमाउंट

कंज्यूमर ऑफर

30,000 रुपये

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

3,000 रुपये

कुल फायदे

48,000 रुपये

  • उपर बताए गए सभी ऑफर्स एस प्रेसो के पेट्रोल वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं। 

  •  जो कस्टमर्स एस प्रेसो सीएनजी लेना चाहते हैं उन्हें उपर बताए गए एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जाएंगे मगर कोई कंज्यूमर ऑफर नहीं दिया जाएगा। 

  • एस प्रेसो की प्राइस 3.78 लाख रुपये से लेकर 5.43 लाख रुपये के बीच है। 

होंडा जैज

 

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

15,000 रुपये तक

फ्री एसेसरीज

17,996 रुपये तक

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये तक

लॉयल्टी बोनस

5,000 रुपये

होंडा कार एक्सचेंज बोनस

9,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

4,000 रुपये

कुल डिस्काउंट

45,996 रुपये तक

  •  अपने सेगमेंट में जैज सबसे ज्यादा 46000 रुपये तक के ऑफर्स के साथ उपलब्ध कार है। हालांकि कंपनी इसपर कोई प्राइस डिस्काउंट तो नहीं दे रही है मगर इसपर 18000 रुपये की फ्री एसेसरीज की पेशकश कर रही है। 
  •  कस्टमर्स को इस कार पर या तो कैश डिस्काउंट या फिर फ्री एसेसरीज में से किसी को चुनने का मौका दिया जाएगा। 
  •  इस प्रीमियम हैचबैक की प्राइस 7.65 लाख रुपये से लेकर 9.89 लाख रुपये के बीच है। 

 यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और चुने हुए वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि अलग हो सकती हो सकती है। कुछ कपंनियां कॉर्पोरेट कर्मचारियों को एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी दे रही है। ऐसे में हम आपको ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप्स पर विजिट करने की सलाह देते हैं।

 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience