फोक्सवैगन पोलो को बंद करने से पहले कंपनी लाएगी इसका एक स्पेशल एडिशन
प्रकाशित: मार्च 09, 2022 06:31 pm । सोनू । फॉक्सवेगन पोलो
- 2.5K Views
- Write a कमेंट
पोलो स्पेशल एडिशन को अगले महीने उतारा जाएगा।
- स्पेशल एडिशन में नए अलॉय व्हील, नए कलर ऑप्शन और कुछ बॉडी ग्राफिक्स व डेकल दिए जा सकते हैं।
- इसके इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड दिए जा सकते हैं।
- इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं।
- वर्तमान में इसकी प्राइस 6.45 लाख से 10.25 लाख रुपये के बीच है।
फोक्सवैगन के ब्रांड डायरेक्टर आशीष गुप्ता ने हमारे पार्टनर पावरड्रिफ्ट को जानकारी दी है कि कंपनी अप्रैल में पोलो का एक स्पेशल एडिशन उतारेगी। इसके बाद कंपनी इस हैचबैक कार को भारत में बंद करेगी।
फोक्सवैगन पोलो के इस स्पेशल एडिशन की अन्य कोई भी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन हमारा मानना है कि इसमें कुछ विजुअल डिफरेंस देखने को मिल सकते हैं। इसमें नए बॉडी ग्राफिक्स, नए अलॉय व्हील और नए कलर ऑप्शन शामिल किए जा सकते हैं। इसके केबिन में नई अपहोल्स्ट्री के साथ कुछ मामूली अपडेट दिए जा सकते हैं।
स्पेशल एडिशन पोलो के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं। वर्तमान में पोलो कार में 76पीएस 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 110पीएस 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है। नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जबकि टर्बो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। स्पेशल एडिशन में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
फोक्सवैगन भारत में अपनी बेस्ट सेलिंग कार की लोकप्रियता को भुनाने के लिए इसका स्पेशल एडिशन लाएगी। भारत में पोलो को 2010 में लॉन्च किया गया था और इन 12 साल के सफर में इसे कई अपडेट मिल चुके हैं। वर्तमान में पोलो की कीमत 6.45 लाख से 10.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इस प्रीमियम हैचबैक कार का कंपेरिजन हुंडई आई20, होंडा जैज, टाटा अल्ट्रोज, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन वर्टस से उठा पर्दा, जल्द वेंटो से होगी रिप्लेस
फोक्सवैगन ने संकेत दिए हैं कि भविश्य में पोलो को फिर से उतारा जा सकता है। हमारा मानना है कि फोक्सवैगन भारत में अगले साल छठवीं जनरेशन की पोलो को उतार सकती है।
यह भी देों: फोक्सवैगन पोलो ऑन रोड प्राइस