• English
  • Login / Register

फोक्सवैगन वर्टस से उठा पर्दा, जल्द वेंटो से होगी रिप्लेस

प्रकाशित: मार्च 08, 2022 01:52 pm । सोनूफॉक्सवेगन वर्टस

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

फोक्सवैगन वर्टस को स्कोडा स्लाविया वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है।

  • यह छह कलर ऑप्शनः रेड, ग्रे, सिल्वर, व्हाइट, ब्लू और येलो में मिलेगी।
  • इसे डायनामिक और परफॉर्मेंस वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
  • इसमें एलइडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, एलईडी टेललाइटें और बंपर पर क्रोम बार दी गई है।
  • इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच टचस्क्रीन और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसकी प्राइस 10 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।

फोक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार वर्टस से पर्दा उठा दिया है। इसे वेंटो कार से रिप्लेस किया जाएगा। इसकी बिक्री मई में शुरू हो सकती है। कंपनी ने इसका प्रोडक्शन चाकण प्लांट में पहले ही शुरू कर दिया है और इसे 25 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट किया जाएगा।

यह सेडान कार टाइगन की तरह दो वेरिएंट डायनामिक और परफॉर्मेंस लाइन में मिलेगी। फोक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी ए0 इन प्लेटफार्म पर तैयार होने वाली यह कंपनी की दूसरी कार होगी। वर्टस कार की लंबाई 4561 मिलीमीटर, चौड़ाई 1752 मिलीमीटर, ऊंचाई 1507 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2651 मिलीमीटर है। इसका बूट स्पेस 521 लीटर है।

फोक्सवैगन वर्टस और इसी प्लेटफार्म पर बनी स्कोडा स्लाविया में कई चीजें कॉमन हैं, हालांकि इनका लुक एक-दूसरे से काफी अलग है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ ड्यूल-बेरल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइटें, एलईडी टेललाइटें और 16 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस सेडान कार में फ्रंट और रियर बंपर पर चंकी क्रोम बार और ग्रिल पर क्रोम स्ट्रिप दी गई है। फोक्सवैगन इस गाड़ी में छह एक्सटीरियर कलर शेडः केंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे, कुरकमा येलो, रिफ्लेक्स सिल्वर, राइजिंग ब्लू मैटेलिक और वाइल्ड चेरी रेड का ऑप्शन देगी।

वर्टस जीटी में ग्रिल, फ्रंट फेंडर और बूटलिड पर जीटी बैजिंग दी गई है। इसमें रूफ और ओआरवीएम पर ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में ब्लैक अलॉय व्हील के साथ रेड ब्रेक क्लिपस भी दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें बूट पर वर्टस और जीटी बैजिंग के साथ ग्लोस ब्लैक बूट लिप स्पॉइलर दिया गया है।

इसके इंटीरियर को स्पोर्टी टच देने की कोशिश की गई है। इसमें टाइगन की तरह ड्यूल-टोन डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है। जीटी वर्जन में सीटों पर कॉन्ट्रास्ट रेड स्टिचिंग, एल्यूमिनियम पेडल और डैशबोर्ड पर रेड इनसर्ट दिए गए हैं। इसमें टाइगन वाला स्टीयरिंग व्हील, गियर लेअर, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1 इंच टचस्क्रीन सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह सेडान कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शनः 1.0 लीटर टर्बो (115पीएस/178एनएम) और 1.5 लीटर टर्बो (150पीएस/250एनएम) में मिलेगी। 1.5 लीटर इंजन के साथ इसमें सिलेंडर डिएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी जाएगी जाएगी जो जरूरत ना होने पर चार में से दो सिलेंडर बंद कर देगी। इससे कार का माइलेज बढ़ जाएगा। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा, वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड एटी और 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स की चॉइस भी मिलेेगी।

भारत में फोक्सवैगन वर्टस की प्राइस 10 लाख से 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस सेडान कार का कंपेरिजन होंडा सिटी, स्कोडा स्लाविया, मारुति सुजुकी सियाज और हुंडई वरना से होगा।

यह भी पढ़ें : भारत में फोक्सवैगन पोलो का प्रोडक्शन जल्द होगा बंद

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on फॉक्सवेगन वर्टस

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience