• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार की प्राइस में फिर हुआ इजाफा, 51,000 रुपये तक बढ़ी कीमत

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2022 07:04 pm । भानुमहिंद्रा थार

  • 1.8K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ रोडिंग एसयूवी थार की प्राइस में फिर इजाफा हो गया है। कंपनी ने इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स की कीमत बढ़ाई है। महिंद्रा थार की वेरिएंट अनुसार नई प्राइस लिस्ट इस प्रकार है:

पेट्रोल

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एएक्स (ओ) हार्ड टॉप

13.18 लाख रुपये

13.53 लाख रुपये

+ 35,000

एलएक्स हार्ड टॉप

13.79 लाख रुपये

14.22 लाख रुपये

+ 43,000

एलएक्स एटी कन्वर्टिबल

15.23 लाख रुपये

15.67 लाख रुपये

+ 44,000

एलएक्स एटी हार्ड टॉप

15.33 लाख रुपये

15.76 लाख रुपये

+ 43,000 रुपये

डीजल

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

एएक्स (ओ) कन्वर्टिबल

13.38 लाख रुपये

13.89 लाख रुपये

+ 51,000

एएक्स (ओ) हार्ड टॉप

13.49 लाख रुपये

13.93 लाख रुपये

+ 44,000

एलएक्स एमटी कन्वर्टिबल

14 लाख रुपये

14.49 लाख रुपये

49,000

एलएक्स एमटी हार्ड टॉप

14.10 लाख रुपये

14.58 लाख रुपये

+ 48,000

एलएक्स एटी कन्वर्टिबल

15.43 लाख रुपये

15.94 लाख रुपये

+ 51,000

एलएक्स एटी हार्ड टॉप

15.54 लाख रुपये

16.03 लाख रुपये

+ 49,000 रुपये

इस कार के एलएक्स ट्रिम की प्राइस में सबसे ज्यादा बदलाव हुआ है, जिसके बाद डीजल पावर्ड एएक्स (ऑप्शनल) कन्वर्टिबल वेरिएंट की कीमत सबसे ज्यादा बढ़ी है।

नई जनरेशन की महिन्द्रा थार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इस कार में नया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जिसके मैनुअल मॉडल का पावर आउटपुट 150 पीएस और 300 एनएम है। वहीं, इसका ऑटोमैटिक वर्जन 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 130 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शनल भी मिलता है। दोनों पावरट्रेन के साथ इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया गया है।

यह भी पढ़ें: इन टॉप 20 कार में मिलता है पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन, इनके माइलेज फिगर पर भी डालें एक नज़र

सीधे तौर पर थार का मुकाबला नई फोर्स गुरखा से है। प्राइसिंग के मोर्चे पर ये महिंद्रा एसयूवी स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, निसान किक्स और हुंडई क्रेटा को भी टक्कर देती है।

यह भी देखें: महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा थार

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience