हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी में दिया जा सकता है ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस वाला टर्बो पेट्रोल इंजन
हुंंडई की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी कार कैस्पर को लेकर एक डॉक्यूमेंट लीक हुआ है। इस डॉक्यूमेंट की मानें तो इस कार के साउथ कोरियन मॉडल में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
इस डॉक्यूमेंट के अनुसार कैस्पर में 76 पीएस की पावर वाले 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा। बता दें कि आई10 के इंटरनेशनल मॉडल में 1.0 लीटर एमपीआई इंजन दिया गया है जो 67 पीएस की पावर जनरेट करता है। ये वहीं इंजन हो सकता है जो ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जाएगा।
इसके अलावा इसमें 100 पीएस की पावर देने वाला 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। ये इंजन ग्रैंड आई10 निओस और ऑरो में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है।
यह भी पढ़ें:हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी का प्रोडक्शन साउथ अफ्रिका में 15 सितंबर से होगा शुरू
इस कार के इंडियन मॉडल में कंपनी ऑरा वाला 1.2 लीटर पेट्रोल 83 पीएस,1.2 लीटर डीजल 76 पीएस,और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल 100 पीएस के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। इन तीनों इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दे सकती है वहीं पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया जाएगा।
इससे पहले इस कार को कोरिया में 17 इंच के अलॉय व्हील, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, एक्सटेंसिव बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स जैसे एलिमेंट्स के साथ स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि इसके इंडियन मॉडल की स्टाइलिंग इसके कोरियन मॉडल से अलग होगी।
यह भी पढ़ें:हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी के इंटीरियर की दिखी झलक
नई हुंडई कैस्पर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद होंगे।
नई हुंडई कैस्पर की प्राइस 6 लाख रुपये से नीचे रखी जा सकती है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस,टाटा पंच और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से होगा। कैस्पर का प्रोडक्शन सितंबर से शुरू हो सकता है और इसके 2021 के आखिर तक कोरिया में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद 2022 की शुरूआत तक ये कार भारत में भी लॉन्च की जा सकती है।