हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी का प्रोडक्शन साउथ अफ्रिका में 15 सितंबर से होगा शुरू
प्रकाशित: जुलाई 30, 2021 08:11 pm । सोनू
- 4.4K Views
- Write a कमेंट
- हुंडई कैस्पर का प्रोडक्शन 15 सितंबर से साउथ अफ्रिका में शुरू होगा।
- भारत में इसे 2022 के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है।
- इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और एलईडी लाइटिंग जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
- इसमें निओस वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.2 लीटर डीजल और 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
हुंडई मोटर्स इन दिनों एक माइक्रो एसयूवी कार पर काम कर रही है जिसे कैस्पर नाम से उतारा जा सकता है। जानकारी मिली है कि कंपनी साउथ कोरिया में इसका प्रोडक्शन 15 सितंबर से शुरू करेगी। भारत में इसे 2022 में लॉन्च किया जा सकता है। यहां इसे सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू के नीचे पोजिशन किया जाएगा।
साउथ कोरिया में कैस्पर माइक्रो एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। टेस्टिंग मॉडल के अनुसार इसमें मारुति सुजुकी इग्निस की तरह क्रॉसओवर स्टाइल दी जाएगी। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल, सर्कुलर हेडलैंप्स, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और बॉडी क्लेडिंग दी जा सकती है।
हुंडई कैस्पर में ग्रैंड आई10 निओस और आई20 वाले फीचर्स का मिक्स कोम्बिनेशन देखने को मिल सकता है जिनमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, एलईडी लाइटिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रियर पार्किंग कैमरा आदि शामिल है।
हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी में ग्रैंड आई10 निओस वाले इंजन ऑप्शनः 1.2 लीटर पेट्रोल (83पीएस/114एनएम), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/172एनएम) और 1.2 लीटर डीजल (75पीएस/190एनएम) दिए जा सकते हैं। ग्रैंड आई10 निओस में सभी इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है, वहीं डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी रखी गई है।
हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी कार का कंपेरिजन मारुति सुजुकी इग्निस, टाटा एचबीएक्स और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी से होगा। इसकी प्राइस 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें : भारत में हुंडई की मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार 2024 तक हो सकती है लॉन्च