हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी के इंटीरियर की दिखी झलक
प्रकाशित: जुलाई 20, 2021 06:41 pm । भानु
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
हुंडई की अपकमिंग माइक्रो एसयूवी कैस्पर के इंटीरियर की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। लीक हुई तस्वीरों में इसकी एक्सटीरियर स्टाइलिंग के साथ साथ इंटीरियर की भी झलक देखने को मिली है।
नई हुंडई कैस्पर के केबिन में ब्लैक इंसर्ट्स के साथ व्हाइट लैदर फिनिशिंग वाली सीटें दी गई है। इसके अलावा इसके फ्रंट केबिन में आर्मरेस्ट और कुछ छोटे मोटे स्टोरेज स्पेस भी नजर आए हैं। हालांकि इनके अलावा इसके इंटीरियर में दिए गए कुछ और फीचर्स नजर नहीं आए हैं।
इसके एक्स्टीरियर की लीक हुई तस्वीरों में 17 इंच के अलॉय व्हील, सी-पिलर माउंटेड डोर हैंडल, सर्कुलर हेडलैंप नजर आ रहे हैं साथ ही इसमें रेक्टेंगुलर फ्रंट ग्रिल,एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स,बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स भी दिए गए हैं। इसकी विंडोज़ भी छोटी नजर आ रही है इसक अलावा इसमें शार्प एजेस के साथ बॉक्सी डिजाइन भी नजर आ रहा है।
हुंडई कैस्पर माइक्रो एसयूवी में कंपनी काफी प्रीमियम फीचर्स दे सकती है जिनमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ऑटोमैटिक एसी, रियर पार्किंग कैमरा और एलईडी लाइटिंग शामिल हैं।
हुंडई एएक्स1 में कंपनी ग्रैंड आई10 निओस 1.2 लीटर पेट्रोल 83पीएस/114एनएम,1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल (100पीएस/172एनएम), और 1.2-लीटर डीजल (75पीएस/190एनएम) की चॉइस दे सकती है। इन इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा वहीं पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी जा सकती है।
हुंडई कैस्पर की प्राइस 6 लाख रुपये तक रखी जा सकती है जिसका मुकाबला मारुति सुजुकी इग्निस, टाटा एचबीएक्स और महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी जैसी कारों से होगा।