Login or Register for best CarDekho experience
Login

नई सुजुकी स्विफ्ट मौजूदा मॉडल से होगी ज्यादा लंबी, 2024 में हो सकती है लॉन्च

प्रकाशित: नवंबर 15, 2023 05:11 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

चौथी जनरेशन सुजुकी स्विफ्ट को हाल ही में जापान में शोकेस किया गया था और इस दौरान कंपनी ने इसके इंजन, ड्राइवट्रेन व फीचर की जानकारियां साझा की थी। अब सुजुकी ने नई स्विफ्ट के साइज का भी खुलासा कर दिया है। भारत में उपलब्ध मौजूदा स्विफ्ट से कितना अलग है नई स्विफ्ट का साइज, जानेंगे यहांः

साइज

2024 सुजुकी स्विफ्ट

भारत में उपलब्ध मारुति स्विफ्ट

अंतर

लंबाई

3860 मिलीमीटर

3845 मिलीमीटर

+ 15 मिलीमीटर

चौड़ाई

1695 मिलीमीटर

1735 मिलीमीटर

- 40 मिलीमीटर

ऊंचाई

1500 मिलीमीटर

1530 मिलीमीटर

- 30 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

-

भारतीय मॉडल से कंपेरिजन करें तो 2024 सुजुकी स्विफ्ट थोड़ी ज्यादा लंबी है, लेकिन इनका व्हीलबेस एक बराबर है। हालांकि नई स्विफ्ट की चौड़ाई और ऊंचाई भारतीय वर्जन से कम है, जिसका मतलब ये हुआ कि इसके केबिन में कम स्पेस मिलेगा। कहा जा रहा है कि भारत में 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट के सस्पेंशन को अपडेट करके पेश किया जा सकता है।

इंजन

मारुति भारत आने वाली नई स्विफ्ट में नया 3-सिलेंडर 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है, जिसे कंपनी ने जापान मोबिलिटी शो में शोकेस किया था। यह इंजन मौजूदा स्विफ्ट गाड़ी के 4-सिलेंडर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90पीएस/113एनएम) से ज्यादा टॉर्क जनरेट कर सकता है।

यह भी पढ़ें: 2024 सुजुकी स्विफ्ट के कलर ऑप्शंस की जानकारी आई सामने, भारत में आप इस हैचबैक कार को किस शेड में देखना करेंगे पसंद?

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में नई स्विफ्ट में सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा, जबकि भारतीय वर्जन में पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलना जारी रह सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी दिया गया है, जबकि भारत में ये केवल फ्रंट-व्हील-ड्राइव में मिलेगी।

फीचर और सेफ्टी

नई स्विफ्ट कार के डिजाइन और पावरट्रेन ही नहीं बल्कि फीचर लिस्ट को भी अपडेट किया गया है। इसमें नया केबिन लेआउट, बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कई एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडीएएस फीचर भी दिए गए हैं, जिसके तहत ब्लाइंड स्पोट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।

लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन

नई मारुति स्विफ्ट को भारत में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से होगा। इसी प्राइस रेंज में आप रेनो ट्राइबर, मारुति वैगनआर और मारुति इग्निस जैसे ऑप्शन भी चुन सकते हैं।

यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

J
jitendra jain
Apr 24, 2024, 11:07:34 AM

Adad , veltilated seat and atutomtic parking hai india mai lounch ho rahi hai

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत