ऑटो एक्सपो 2020: टाटा के पवेलियन में नजर आएंगी ये चार नई कारें

संशोधित: जनवरी 10, 2020 03:26 pm | सोनू

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) को शुरू होने में कुछ ही शेष रहे हैं, ऐसे में सभी कार कंपनियां इसकी तैयारियों में जुट गई है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी इस एक्सपो में अपनी नई कारों और टेक्नोलॉजी से रूबरू कराने वाली है। यहां हम बात करेंगे टाटा मोटर्स की उन चार कारों के बारे में, जिन्हें इस ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। 

टाटा हैरियर 2020

ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा मोटर्स अपडेट हैरियर एसयूवी (Harrier SUV) को पेश करेगी। इस में कुछ नए फीचर जोड़े गए हैं, जिनमें पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बड़े 18 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर शामिल हैं। 2020 टाटा हैरियर (2020 Tata Harrier) में बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप तैयार किया हुआ अपडेट 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इंजन के साथ इसमें नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। इस कार का कंपेरिजन एमजी हेक्टर, किया सेल्टोस, जीप कंपास और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।

यह भी पढ़ें : टाटा हैरियर VS जीप कंपास : जानिए कौन है बेहतर?

Tata Buzzard (7-seat Harrier)

टाटा ग्रेविटास

यह रेगुलर हैरियर का 7-सीटर वर्जन है, जिसे टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) नाम दिया गया है। कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट जिनेवा मोटर शो 2019 में बजर्ड नाम से शोकेस किया था। इसका डिजाइन भी कॉन्सेप्ट कार जैसा ही है। इसमें अधिकांश फीचर टाटा हैरियर वाले दिए गए हैं, जिनमें 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर शामिल हैं। इसके अलावा इसमें कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए जाएंगे। 

Tata Buzzard: In Pics

टाटा ग्रेविटास में 2.0 लीटर बीएस6 डीजल इंजन मिलेगा, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। टाटा ग्रेविटास में कंपनी 2020 हैरियर की तरह पैनोरमिक सनरूफ, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, बड़े व्हील और ऑटोमैटिक गियरबॉकस जैसे फीचर भी दे सकती है। भारत में टाटा ग्रेविटास की प्राइस (Tata Gravitas Price) 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। 

यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले टाटा ग्रेविटास ऑटोमैटिक की तस्वीरें हुईं लीक

Tata H2X In Pics: Looks, Interior And Features

टाटा एच2एक्स प्री-प्रोडक्शन मॉडल

यह टाटा की नई माइक्रो एसयूवी है। इसका कॉन्सेप्ट कंपनी ने जिनेवा मोटर शो 2019 में दिखाया था। इसका प्री-प्रोडक्शन मॉडल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में इस नई कार को 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जाएगा। टाटा एच2एक्स (Tata H2X) में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। कंपनी इस कार को अल्फा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर बनाएगी। चर्चाएं हैं कि कुछ समय बाद इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया जाएगा। टाटा कारों की रेंज में इसे नेक्सन एसयूवी के नीचे पोजिशन किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें : टेस्टिंग के दौरान दिखी टाटा एच2एक्स, ऑटो एक्सपो 2020 में होगी शोकेस

Tata Altroz EV Showcased At Geneva Motor Show; India Launch In 2020

टाटा अल्ट्रोज ईवी प्रोडक्शन मॉडल

टाटा अल्ट्रोज ईवी (Tata Altroz EV) को जिनेवा मोटर शो 2019 में शोकेस किया गया था। कंपनी इसका प्रोडक्शन मॉडल ऑटो एक्सपो 2020 में पेश करेगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह काफी हद रेगुलर अल्ट्रोज जैसी होगी। भारत में रेगुलर अल्ट्रोज को 22 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अल्ट्रोज ईवी में कंपनी नेक्सन ईवी वाली बैटरी और मोटर देगी। नेक्सन ईवी की रेंज 300 किलोमीटर से ज्यादा है। इलेक्ट्रिक अल्ट्रोज को भारत में 2020 के आखिर तक या फिर 2021 की शुरूआत में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 15 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले जानिए टाटा अल्ट्रोज की प्राइस!

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience