लॉन्च से पहले टाटा ग्रेविटास ऑटोमैटिक की तस्वीरें हुईं लीक
प्रकाशित: जनवरी 07, 2020 01:11 pm । भानु
- Write a कमेंट
- टाटा ग्रेविटास (Tata Gravitas) में मिल सकता है हैरियर से ज्यादा पावरफुल इंजन
- ग्रेविटास और हैरियर के लिए टाटा मोटर्स तैयार कर रही है पेट्रोल इंजन
- पेट्रोल इंजन के साथ टाटा दे सकती है ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन का विकल्प
- टाटा ग्रेविटास में मिलेगा बड़ा सनरूफ
- 13 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक हो सकती है टाटा ग्रेविटास की प्राइस
टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर के 7-सीटर वर्जन ग्रेविटास को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ग्रेविटास की काफी तस्वीरें सामने आ चुकी है, मगर लॉन्च से ठीक पहले इस एसयूवी का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट भी कैमरे में कैद हुआ है।
माना जा रहा है कि यह 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स होगा जो कि हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) से लिया गया है। हैरियर की तरह ही ग्रेविटास में भी फिएट वाला 2.0-लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन दिया जाएगा। हालांकि ग्रेविटास में यह इंजन अलग पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। ग्रेविटास में इस इंजन की पावर 170 पीएस और टॉर्क 350 एनएम होगा।
यह भी पढ़ें:क्या खूबियां समाई होंगी टाटा ग्रेविटास में, जानिए यहां
टाटा मोटर्स फिलहाल कम क्षमता वाले 1.6-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन पेट्रोल इंजन पर भी काम कर रही है। यह इंजन हैरियर और ग्रेविटास में कुछ समय बाद शामिल किया जा सकता है। लॉन्चिंग के वक्त टाटा ग्रेविटास में यह इंजन नहीं मिलेगा। इसके अलावा टाटा मोटर्स हैरियर और ग्रेविटास के लिए ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन पेश करने की भी तैयारी कर रही है। कंपनी इस गियरबॉक्स को पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है।
यह भी पढ़ें: टाटा ग्रेविटास की थर्ड रो में क्या होगा खास, जानेंगे यहां
टाटा मोटर्स अपनी इस अपकमिंग कार ग्रेविटास की प्राइस (Tata Gravitas Price) 13 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय कर सकती है। बाज़ार में आने के बाद इस 7-सीटर कार का मुकाबला 7-सीटर एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी500 से होगा।
यह भी पढ़ें: हैरियर की फर्स्ट एनिवर्सरी के मौके पर टाटा अपने ग्राहकों के लिए लाई स्पेशल ऑफर्स