• English
  • Login / Register

हैरियर की फर्स्ट एनिवर्सरी के मौके पर टाटा अपने ग्राहकों के लिए लाई स्पेशल ऑफर्स

संशोधित: जनवरी 07, 2020 12:10 pm | सोनू | टाटा हैरियर 2019-2023

  • 667 Views
  • Write a कमेंट

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की फ्लैगशिप एसयूवी हैरियर (Harrier) भारत में एक साल पूरे करने जा रही है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए कंपनी एक कैंपेन लेकर आई है, जिसके तहत ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर्स व लाभ दिए जाएंगे। इस कैंपेन की शुरुआत 9 जनवरी से होगी। 

  • टाटा मोटर्स ने इस कैंपेन को #1WithMyHarrier नाम दिया है। भारत में इस कार को जनवरी 2019 में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में इस एसयूवी के 15,000 ग्राहक हैं। 
  • कंपनी इस सेलिब्रेटरी कैंपेन के तहत कई स्पेशल ऑफर्स व लाभ दे रही है। इसमें हैरियर के ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड बैजिंग का लाभ भी दिया जा रहा है।
  • हैरियर के एक वर्ष पूरे होने का जश्न मानाने के लिए कंपनी हैरियर के ओनर्स को फ्री कॉम्प्लिमेंट्री वॉश व वैक्यूम क्लीन और 40-पॉइंट तक कार चेकअप की सुविधा दे रही है। साथ ही नए डिज़ाइन की स्कफ प्लेट्स से कार को सजाने का भी ग्राहकों को मौका दिया जा रहा है।
  • कंपनी की ओर से ग्राहकों को हैरियर सर्विस गोल्ड क्लब की मेंबरशिप भी दी जा रही है। इसके तहत हैरियर के ओनर्स किसी भी सर्विस का लाभ उठाने के लिए 8,400 रुपए तक की बचत 2 साल के लिए कर सकेंगे। 
  • एसयूवी को खरीदने के लिए रेफरेंस देने वाले हैरियर ओनर्स को 5,000 रुपए का अमेज़न गिफ्ट कार्ड भी दिया जा रहा है।  
  • इस कैंपेन के तहत कंपनी ने हैरियर के ग्राहकों के लिए वर्कशॉप में जाने के लिए मुफ्त पिकअप व ड्रॉप सुविधा भी रखी है। यह लाभ वर्कशॉप में डायरेक्ट आने वाले हैरियर के ओनर्स को भी मिल सकेगा। 
  • हैरियर की फर्स्ट एनिवर्सरी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला सेलिब्रेटरी कैंपेन 9 जनवरी से 19 जनवरी तक जारी रहेगा।

यह भी पढे़ं : कुछ ऐसी होगी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट, जानिए पहले से कितनी बदली ये कार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

टाटा हैरियर 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience