टाटा टियागो और टिगॉर सीएनजी के वेरिएंट्स व कलर्स की जानकारी हुई लीक, 19 जनवरी को होगी लॉन्च
- टाटा टियागो में सीएनजी का ऑप्शन एक्सएम, एक्सटी और टॉप वेरिएंट एक्सज़ेड+ के साथ दिया जाएगा।
- टिगॉर में सीएनजी का ऑप्शन एक्सजेड और एक्सजेड+ वेरिएंट के साथ मिलेगा।
- टियागो सीएनजी के साथ नया मिडनाइट प्लम शेड भी दिया जाएगा।
- यह दोनों ही भारत की पहली कारें होंगी जिनके टॉप वेरिएंट के साथ सीएनजी का ऑप्शन मिलेगा।
- इसमें मौजूदा मॉडल वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा।
टाटा ने कन्फर्म किया है कि वह अपनी टियागो और टिगॉर का सीएनजी वर्जन 19 जनवरी को लॉन्च करेगी। इन दोनों ही कारों की बुकिंग फिलहाल जारी है और इनके सीएनजी मॉडल्स डीलरशिप्स पर पहुंचना भी शुरू हो गए हैं। अब टियागो और टिगॉर सीएनजी के वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस की जानकारी सामने आई है जो इस प्रकार है:-
वेरिएंट |
कलर |
टियागो एक्सएम सीएनजी |
पर्ल व्हाइट, डेटोना ग्रे |
टियागो एक्सटी सीएनजी |
एरिज़ोना ब्लू, फ्लेम रेड, पर्ल व्हाइट, डेटोना ग्रे |
टियागो एक्सज़ेड+ सीएनजी |
पर्ल व्हाइट, डेटोना ग्रे, मिडनाइट प्लम (नया) |
टिगॉर एक्सज़ेड सीएनजी |
पर्ल व्हाइट, डेटोना ग्रे, |
टिगॉर एक्सज़ेड+ सीएनजी |
पर्ल व्हाइट, रेड |
एक डीलरशिप द्वारा जारी हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार, टियागो में सीएनजी का ऑप्शन तीन वेरिएंट एक्सएम, एक्सटी और टॉप वेरिएंट एक्सजेड+ के साथ दिया जाएगा। इससे संकेत मिलते हैं कि इस हैचबैक का एक्सएम वेरिएंट दोबारा से लॉन्च किया जाएगा। वहीं, टिगॉर में सीएनजी का ऑप्शन दो वेरिएंट्स एक्सजेड और एक्सजेड+ के साथ मिलेगा।
टियागो के टॉप एक्सजेड+ सीएनजी वेरिएंट के साथ नया मिडनाइट प्लम कलर ऑप्शन मिलेगा। वहीं, बाकी शेड इसमें पेट्रोल मॉडल वाले ही दिए जाएंगे।
यदि टाटा अपने दोनों मॉडल्स के टॉप वेरिएंट के साथ सीएनजी का ऑप्शन देती है तो ऐसे में यह भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में सीएनजी ऑप्शन के साथ आने वाली पहली कार बन जाएंगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अधिकतर कार कंपनियां ऑप्शनल सीएनजी यूनिट बेस या मिड वेरिएंट के साथ ही देती हैं।
टियागो और टिगॉर के टॉप वेरिएंट में 15-इंच अलॉय व्हील्स, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (स्टैंडर्ड), ऑटोमेटिक एसी, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स (स्टैंडर्ड) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टियागो के एक्सएम और एक्सटी वेरिएंट की बात करें तो इनमें स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा ऊपर दिए गए कोई भी फीचर नहीं मिलते हैं। वहीं, टिगॉर के एक्सजेड वेरिएंट में फ्रंट फॉग लैंप्स, व्हील कवर, ओआरवीएम माउंटेड टर्न इंडिकेटर, ब्लूटूथ इनेबल्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम और पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप दिए गए हैं।
इस गाड़ी के इंजन की डिटेल्स फिलहाल सामने आनी बाकी है, लेकिन इसमें सीएनजी का ऑप्शन मौजूदा 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन (86 पीएस) के साथ दिया जाएगा। इस गाड़ी के पावर और टॉर्क फिगर सीएनजी पर चलने के कारण कम हो सकते हैं। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
भारत में टियागो और टिगोर के सीएनजी वेरिएंट की प्राइस पेट्रोल वेरिएंट्स से 80,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टाटा टियागो की प्राइस 5.72 लाख रुपए से 6.40 लाख रुपए के बीच है, जबकि टिगॉर की कीमत 7.68 लाख रुपए से शुरू होकर 7.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
टियागो के सीएनजी वेरिएंट का मुकाबला मारुति सेलेरियो, मारुति वैगन आर, हुंडई सैंट्रो और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के सीएनजी वेरिएंट से होगा। वहीं, टिगॉर सीएनजी का कम्पेरिज़न हुंडई ऑरा सीएनजी से होगा।
टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें
Can I fit CNG kit for my 3 months old Tiago XZ+ ?
- View 2 replies Hide replies
- जवाब
Some brands do not allow to add CNG kit to their cars. So, for confirmation, we would suggest you walk into the nearest authorized service centre as they would be able to assist you better.
Atul ji I am also eager to get CNG installed in my tiago xz+ but frankly no dealer can tell you exact situation right now. I think wait for another 10 days and get cng installed through dealer only.