दिसंबर 2019 डिस्काउंट ऑफर्स : इस महीने टाटा हैरियर औ र हेक्सा पर पाएं 2.25 लाख रुपए तक की छूट
प्रकाशित: दिसंबर 17, 2019 07:05 pm । स्तुति । टाटा हैक्सा 2016-2020
- 474 Views
- Write a कमेंट
टाटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों के लिए दिसंबर डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है, जिसके चलते ग्राहक टाटा कार की खरीददारी पर 2.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। टाटा की किस कार पर कितनी छूट मिल रही है, ये जानेंगे यहां:-
टाटा हेक्सा
हेक्सा पर कंपनी इस महीने सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। 'ईयर एन्ड' ऑफर के तहत इसे खरीदने पर ग्राहक कुल 2.25 लाख रुपए तक की बचत कर सकते हैं। इस कार पर कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस जैसे ऑफर्स दे रही है।
यह भी पढे़ं : दिसंबर 2019 डिस्काउंट ऑफर : इस महीने स्कोडा की इन कारों पर पाएं भारी छूट
टाटा हैरियर
टाटा की मिड-साइज़ एसयूवी हैरियर पर कुल 1.15 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर की राशि शामिल है।
यह भी पढे़ं : इस महीने जीप कंपास पर मिल रही है दो लाख रुपये तक की छूट
टाटा टिगॉर
दिसंबर में टिगॉर सेडान पर भी कंपनी नकद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बोनस और एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स दे रही है। इस कार पर ग्राहक 97,500 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
यह भी पढे़ं : इस दिसंबर खरीदें महिन्द्रा की कार और कीजिए चार लाख रुपये तक की बचत
टाटा नेक्सन
दिसंबर डिस्काउंट ऑफर के तहत नेक्सन एसयूवी पर ग्राहक 90,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
यह भी पढे़ं : इस महीने फोर्ड की कार खरीदने पर मिलेगी 50,000 रुपये तक की छूट
टाटा टियागो
टियागो पर आप नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में कुल 85,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके चुनिंदा शहर और कार के वेरिएंट के हिसाब से यह डिस्काउंट राशि कम-ज्यादा हो सकती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी ऑथोराइज्ड डीलरशिप पर संपर्क करें।
यह भी पढे़ं : इस दिसंबर खरीदें मारुति की कार, चल रही है ऑफर्स की बहार