इस दिसंबर खरीदें महिन्द्रा की कार और कीजिए चार लाख रुपये तक की बचत
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2019 12:04 pm । सोनू । महिंद्रा अल्टुरस जी4
- 240 Views
- Write a कमेंट
साल 2019 को खत्म होने में अब कुछ ही दिन शेष रहे हैं, ऐसे में कई कंपनियां अपने मौजूदा स्टॉक को निपटाने के लिए कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। कुछ समय पहले मारुति, हुंडई, रेनो और फोर्ड ने ऑफर्स की जानकारी दी थी, अब महिन्द्रा भी अपनी कारों पर भारी छूट देने की बात कर रही है। यहां देखिए महिन्द्रा की किस पर कितनी छूट मिल रही है:-
मॉडल |
नकद डिस्काउंट |
एक्सचेंज बोनस |
कॉर्पोरेट ऑफर |
कुल लाभ |
35,315 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
4,500 रुपये तक |
54,815 रुपये तक |
|
मराजो |
1.39 लाख रुपये तक |
25,000 रुपये तक |
7,000 रुपये तक |
1.71 लाख रुपये तक |
64,802 रुपये तक |
40,000 रुपये तक |
9,000 रुपये तक |
1.13 लाख रुपये तक |
|
स्कॉर्पियो |
51,400 रुपये तक |
30,000 रुपये तक |
5,000 रुपये तक |
86,400 रुपये तक |
अल्टुरस जी4 |
2.9 लाख रुपये तक |
1 लाख रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
4 लाख रुपये तक |
बोलेरो पावर प्लस |
20,100 रुपये तक |
10,000 रुपये तक |
4,000 रुपये तक |
34,100 रुपये तक |
टीयूवी300 |
63,751 रुपये तक |
15,000 रुपये तक |
4,500 रुपये तक |
83,251 रुपये तक |
केयूवी100 एनएक्सटी |
38,645 रुपये तक |
28,750 रुपये तक |
4,000 रुपये तक |
71,395 रुपये तक |
यह भी पढें : टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 महिन्द्रा बोलेरो बीएस6
ऊपर बताए गए सारे ऑफर्स दिल्ली में दिए जा रहे हैं। दूसरे शहरों में ऑफर्स की राशि कम-ज्यादा हो सकती है। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके शहर में किस कार के किस वेरिएंट पर कितना फायदा मिल रहा है, तो आप अपने नजदीकी महिन्द्रा डीलरशिप से संपर्क कर इस बारे में ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : इस दिसंबर रेनो अपनी इन कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट
महिन्द्रा यह डिस्काउंट ऑफर अपनी सभी कारों पर दे रही है। सबसे ज्यादा फायदा अल्टुरस जी4 पर दिया जा रहा है। इस कार पर कंपनी 2.9 लाख रुपये की नकद छूट और एक लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी इस कार पर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी दे रही है।
यह भी पढ़ें : इस दिसंबर खरीदें हुंडई की कार और कीजिए दो लाख रुपये तक की बचत
डिस्काउंट के मामले में महिन्द्रा मराज़ो दूसरे नंबर पर है। इस पर कंपनी 1.39 लाख रुपये की नकद छूट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस दे रही है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह ऑफर 31 दिसंबर 2019 तक मान्य है।
यह भी पढ़ें :