• English
  • Login / Register

दिसंबर डिस्काउंट ऑफर: इस महीने फोर्ड की कार खरीदने पर मिलेगी 50,000 रुपये तक की छूट

संशोधित: दिसंबर 16, 2019 11:04 am | सोनू | फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

  • 200 Views
  • Write a कमेंट

अगर आप फोर्ड की नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। साल के आखिरी मौके पर कंपनी मौजूदा स्टॉक को निपटाने और बिक्री बढ़ाने के लिए अपनी चुनिंदा कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है, जिसके चलते आप फोर्ड कार पर 50,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखिए फोर्ड की किस कार पर कितनी छूट मिल रही हैः-

फ्रीस्टाइल 

फ्रीस्टाइल पर कंपनी 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। इसके अलावा इस कार पर आपको 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी इस कार पर आपको दो साल का फ्री सर्विस पैकेज भी मुहैया करा रही है। फाइनेंस पर कार लेने वालों के लिए कंपनी इस पर 20-20 ऑफर दे रही है, जिसमें आपको कार की 20 प्रतिशत राशि तुरंत देनी होगी और 20 प्रतिशत राशि चार साल बाद देगी होगी। बाकी राशि आप ईएमआई पर दे सकेंगे। 

एस्पायर

फोर्ड की इस सब-4 मीटर सेडान पर आपको 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके अलावा कंपनी एस्पायर सेडान पर दो साल का फ्री सर्विस पैकेज भी दे रही है। फाइनेंस पर कार लेने वालों के लिए इस गाड़ी पर भी फोर्ड का 20-20 ऑफर मिलेगा। 

यह भी पढ़ें : इस दिसंबर रेनो अपनी इन कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट

ईकोस्पोर्ट

ईकोस्पोर्ट पर कंपनी नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है। इस कार पर दो साल का फ्री सर्विस पैकेज दिया जा रहा है। फाइनेंस पर कार लेने पर आप फोर्ड की 20-20 स्कीम का फायदा ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें : इस दिसंबर खरीदें हुंडई की कार और कीजिए दो लाख रुपये तक की बचत

एंडेवर 2.2 एमटी

इस कार पर कंपनी 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दे रही है। हालांकि यह ऑफर एंडेवर के 2.2 लीटर मैनुअल वेरिएंट पर मान्य है।

यह भी पढ़ें : इस दिसंबर खरीदें मारुति की कार, चल रही है ऑफर्स की बहार

was this article helpful ?

फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on फोर्ड इकोस्पोर्ट 2015-2021

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience