दिसंबर 2019 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने जीप कंपास पर मिल रही है दो लाख रुपये तक की छूट
प्रकाशित: दिसंबर 16, 2019 12:59 pm । स्तुति । जीप कंपास 2017-2021
- 240 Views
- Write a कमेंट
साल 2019 के आखिर में कई कंपनियां अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। अब जीप इंडिया भी इस लिस्ट में शामिल हो गई है। जीप अपने ग्राहकों के लिए ईयर एन्ड डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत कंपास एसयूवी पर 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। साथ ही कंपनी इस कार पर ग्राहकों को 56,000 रुपये की एसेसरीज भी मुफ्त में दे रही है। इस प्रकार ग्राहक कंपास एसयूवी पर दो लाख रुपये से ज्यादा की बचत कर सकते हैं।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपास एसयूवी के अलग-अलग वेरिएंट पर यह डिस्काउंट राशि अलग-अलग हो सकती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी जीप डीलरशिप से संपर्क करें।
वर्तमान में जीप कंपास बीएस4 नॉर्म्स वाले 1.4-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन में मिलती है। इस फोर व्हीलर गाड़ी का पेट्रोल इंजन 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जरनेट करता है। वहीं, डीजल इंजन 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है। कंपास के ट्रेलहॉक वेरिएंट में बीएस6 नॉर्म्स वाला डीजल इंजन दिया गया है। इसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 350 एनएम है। जीप ने कंपास के पेट्रोल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया है। हाल ही में कंपास बीएस6 पेट्रोल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। कंपनी का दावा है कि यह बीएस4 पेट्रोल इंजन के मुकाबले 7 पीएस की ज्यादा पावर देगा।
यह भी पढें : क्या अंतर है जीप कंपास और कंपास ट्रेलहॉक में, जानिए यहां
जीप कंपास की कीमत 15.6 लाख रुपये से 23.11 लाख रुपये के बीच है। वहीं, इसके ट्रेलहॉक मॉडल की प्राइस 26.8 लाख रुपए से 27.6 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है। इसका मुकाबला एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, हुंडई ट्यूसॉन, महिंद्रा एक्सयूवी500 और टाटा हेक्सा से है।
यह भी पढें :