• English
    • Login / Register

    जनवरी 2024 सब-4 मीटर एसयूवी सेल्स रिपोर्टः टाटा नेक्सन रही टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

    प्रकाशित: फरवरी 16, 2024 11:23 am । स्तुतिटाटा नेक्सन

    • 1K Views
    • Write a कमेंट

    Sub-4m SUV January 2024 sales

    सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की कारों के लिए 2024 की शुरुआत काफी अच्छी रही। पिछले महीने इस सेगमेंट की मासिक सेल्स में 40 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी 2024 के सेल्स चार्ट में टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा जैसी कारों का दबदबा अभी भी कायम है। पिछले महीने इस लिस्ट की कुल सात एसयूवी कारों में से चार ने 10,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार किया। पिछले महीने सबकॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में 60,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई।

    यहां देखिए जनवरी 2024 में सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट की किस कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़े:

    मॉडल

    जनवरी  2024

    दिसंबर  2023

    मासिक ग्रोथ 

    वर्तमान मार्केट शेयर (%)

    मार्केट शेयर (% पिछले साल)

    सालाना मार्केट शेयर (%)

    औसत सेल्स (6 महीने)

    टाटा नेक्सन 

    17182

    15284

    12.41

    26.73

    26.26

    0.47

    13802

    मारुति ब्रेजा 

    15303

    12844

    19.14

    23.8

    24.22

    -0.42

    14734

    हुंडई वेन्यू 

    11831

    10383

    13.94

    18.4

    18.11

    0.29

    11060

    किया सोनेट 

    11530

    10

    115200

    17.93

    15.62

    2.31

    4381

    महिंद्रा एक्सयूवी300

    4817

    3550

    35.69

    7.49

    9.09

    -1.6

    4596

    निसान मैग्नाइट 

    2863

    2150

    33.16

    4.45

    4.72

    -0.27

    2385

    रेनो काइगर 

    750

    865

    -13.29

    1.16

    1.94

    -0.78

    877

    कुल 

    64276

    45086

    42.56

    99.96

         

    Tata Nexon EV and Tata Nexon

    • टाटा नेक्सन एसयूवी 17,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ जनवरी 2024 के सेल्स चार्ट में टॉप पर रही। इस गाड़ी की मासिक सेल्स में 12.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि इसका सालाना मार्केट शेयर भी बढ़ गया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें टाटा नेक्सन ईवी के सेल्स आंकड़ें भी शामिल है।

    • मारुति ब्रेजा 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ पिछले महीने की दूसरी टॉप सेलिंग सब-4 मीटर एसयूवी कार रही। पिछले छह महीनों की औसत सेल्स के मुकाबले जनवरी 2024 में इसकी लगभग 500 यूनिट्स ज्यादा बिकी।

    Hyundai Venue N Line and Hyundai Venue

    • हुंडई वेन्यू की जनवरी में करीब 12,000 यूनिट्स बिकी। इस गाड़ी की मासिक सेल्स में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें हुंडई वेन्यू एन लाइन के सेल्स आंकड़ें भी शामिल हैं।

    • किया सोनेट इस लिस्ट की आखिरी सब-4 मीटर एसयूवी कार है जिसने 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक्री के आंकड़े को पार किया। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी की 11,500 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। इस एसयूवी कार का मार्केट शेयर 18 प्रतिशत के करीब रहा।

    • महिंद्रा एक्सयूवी300 एसयूवी पिछले महीने अपने छह महीने के औसत बिक्री के आंकड़ों को पार करने में सक्षम रही, जबकि इसके सालाना मार्केट शेयर में 1.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। महिंद्रा की इस एसयूवी कार का फेसलिफ्ट वर्जन भी जल्द उतारा जाने वाली है।

    • रेनो काइगर एसयूवी जनवरी महीने की सबसे कम बिकने वाली कार रही। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी की 1000 यूनिट्स भी नहीं बेच सकी। जबकि, निसान मैग्नाइट की जनवरी 2024 में करीब 3,000 यूनिट्स बिकी। इन दोनों कारों की बाजार में हिस्सेदारी 10 प्रतिशत से भी कम रही।

    यह भी देखेंः टाटा नेक्सन ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा नेक्सन पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience