टाटा नेक्सन में दिया जा सकता है पैनोरमिक सनरूफ का फीचर
प्रकाशित: मई 16, 2024 05:27 pm । भानु । टाटा नेक्सन
- 694 Views
- Write a कमेंट
हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में काफी सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जिसके बाद इसके मुकाबले में मौजूद कारों में भी ये फीचर देने के बारे में दूसरे ब्रांड्स विचार कर सकते हैं। इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा नेक्सन में जल्द ही पैनोरमिक सनरूफ का फीचर नजर आ सकता है। हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जहां नेक्सन टाटा की फैक्ट्री पर इस फीचर्स के साथ नजर आई है।
क्या एक्सयूवी 3एक्सओ का प्रभाव कहा जा सकता है इसे?
एक्सयूवी300 के रिप्लेसमेंट में उसके फेसलिफ्ट मॉडल के रूप में लॉन्च हुई एक्सयूवी 3एक्सओ को 29 अप्रैल 2024 के दिन लॉन्च किया गया था। वहीं टाटा ने भी नेक्सन की कीमत को कम करने के लिए नए पेट्रोल और डीजल इंजन वाले बेस मॉडल उतारने का ऐलान कर दिया है ताकि इसकी कीमत एक्सयूवी 3एक्सो के बेस वेरिएंट की कीमत के आसपास रखी जा सके। टाटा का नेक्सन में पैनोरमिक सनरूफ पेश करने का प्लान पहले से ही हो मगर कॉम्पिटशन को देखते हुए कंपनी जल्द ही इसमें ये फीचर दे सकती है।
इसके अलावा टाटा नेक्सन में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम भी दिया जा सकता है जो कि एक्सयूवी 3एक्सओ के साथ साथ किआ सोनेट और हुंडई वेन्यू में दिया जा रहा है।
अभी नेक्सन में दिए जा रहे हैं ये फीचर्स
टाटा नेक्सन के मौजूदा मॉडल में वेलकम/गुडबाय फ़ंक्शन के साथ सीक्वेंशियल एलईडी डीआरएल, एक 360-डिग्री व्यू कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्योरिफायर, वायरलेस चार्जर और एक जेबीएल-पावर्ड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नेक्सन के मौजूदा मॉडल में सिंगल पेन वॉइस इनेब्ल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर दिया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें:स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2025 की शुरुआत में होगी लॉन्च
संभावित लॉन्च
पैनोरमिक सनरूफ के साथ टाटा नेक्सन का ये वीडियो प्रोडक्शन लाइन से लीक हुआ जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसका अपडेटेड मॉडल जल्द ही लॉन्च होगा। इसका एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से है।
यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मिलता है इन 7 फीचर्स का एडवांटेज
इसके अलावा भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 के दौरान टाटा नेक्सन सीएनजी मॉडल का भी टीजर जारी किया गया था। टाटा नेक्सन सीएनजी को इस साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है जिसका मुकाबला मारुति ब्रेजा के सीएनजी वेरिएंट्स से रहेगा।