• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन के मुकाबले महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मिलता है इन 7 फीचर्स का एडवांटेज

प्रकाशित: मई 16, 2024 12:24 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 632 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को हाल ही में एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया है। इसका डिजाइन काफी फ्रैश है और इसमें नए फीचर्स​ दिए गए हैं और ये पहले से ज्यादा सेफ भी हो चुकी है। एक्सयूवी 3एक्सओ का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन से है जो खुद भी एक फीचर लोडेड कार है। हालांकि नेक्सन के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ में कुछ फीचर्स का एडवांटेज मिलता है जिनके बारे में आप जानेंगे आगे:

पैनोरमिक सनरूफ

नेक्सन के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ में जो पहला फीचर एडवांटेज मिलता है वो है पैनोरमिक सनरूफ जो हाल ही के कुछ सालों में भारत में सबसे पॉपुलर फीचर के तौर पर उभरा है। एक्सयूवी 3एक्सओ भारत की पहली ऐसी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भी है जिसमें ये फीचर मौजूद है। दूसरी तरफ नेक्सन में सिंगल पेन सनरूफ ही दी गई है। 

ड्युअल जोन एसी

महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ में ड्युअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर भी दिया है जो कि अभी तक नेक्सन मेंं नहीं दिया गया है। एक्सयूवी 3एक्सओ का ड्युअल जोन एसी फ्रंट में बैठने वालों को अपने मुताबिक टेंपरेचर सेट करने की सहूलियत देता है। हालांकि दोनों मॉडल में रियर एसी वेंट दिया गया है। 

एडीएएस

नेक्सन के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के रूप में एक शानदार सेफ्टी फीचर का ​एडवांटेज मिलता है। एक्सयूवी 3एक्सओ सेगमेंट की पहली ऐसी एसयूवी भी है जिसमें लेवल 2 एडीएएस का फीचर दिया गया है जिसके तरह अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

एक्सयूवी 3एक्सओ में ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक का फीचर दिया गया है जबकि नेक्सन में मैकेनिकल पार्किंग ब्रेक लिवर दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के लिए आपको कोई ​शारीरिक मेहनत नहीं करनी पड़ती है और अप्लाय करने में आसान भी होता है। 

ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

बेहतर ब्रेकिंग और सेफ्टी के लिए महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स भी दिए गए हैं। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन में फ्रंट डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। 

17 इंच अलॉय व्हील्स

जहां एक्स्यूवी 3एक्सओ में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं तो वहीं टाटा नेक्सन में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। हालांकि दोनों कारों में 215 मिलीमीटर के टायर लगे हैं। 

ज्यादा पावरफुल इंजन ऑप्शंस

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में 2 तरह के टर्बो पेट्रोल और एक डीजल इंजन की चॉइस दी गई है जबकि नेक्सन में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

टाटा नेक्सन

इंजन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर (डायरेक्ट इंजेक्शन) टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

112 पीएस

130 पीएस

117 पीएस

120 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

230 एनएम

300 एनएम

170 एनएम

260 एनएम

ट्रांसमिशन

6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक

6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड ऑटोमैटिक

6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एएमटी

5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एएमटी, 6 स्पीड डीसीटी

6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड एएमटी

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में टर्बो पेट्रोल इंजन के दो वर्जन दिए गए हैं जिनमें से एक डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन  है जो नेक्सन के टर्बो पेट्रोल इंजन से ज्यादा पावरफुल है। नेक्सन के मुकाबले एक्सयूवी 3एक्सओ के पेट्रोल और डीजल इंजन काफी ज्यादा टॉर्क भी देते हैं। 

कीमत 

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

टाटा नेक्सन

7.49 लाख रुपये से लेकर  15.49 लाख रुपये

7.99 लाख रुपये से लेकर  15.80 लाख रुपये

नेक्सन की कीमत एक्सयूवी 3एक्सओ के मुकाबले ज्यादा है।  महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट से रहेगा। इसके अलावा यह अपकमिंग स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को भी टक्कर देगी।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
arun
May 16, 2024, 10:12:38 PM

Motivated by patriotism wrapped in quality, I heartily buy Mahindra 3xo.

और देखें...
जवाब
Write a Reply
2
P
pgthomas
May 19, 2024, 12:37:41 PM

Prize cheking

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    2
    P
    pgthomas
    May 19, 2024, 12:37:42 PM

    Prize cheking

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      explore similar कारें

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience